Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कपट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कपट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछल कपट meaning in hindi, कपट का पर्यायवाची शब्द, कपट का अर्थ, कपट का डिजाइन, छल कपट का पर्यायवाची,

  • 22 Followers
  • 45 Stories

Sunil Kumar Maurya Bekhud

#कपट

read more
कपट

जिसके मन में घर कर जाए
जिससे जाए लिपट
गला घोंट दे नैतिकता की
कहती दुनिया कपट

सच्चाई का जानी दुश्मन
खुराफत का दोस्त है
हत्यारा विश्वास का है यह
खाता उसका गोस्त है

स्वार्थ यार उसका बचपन का
और प्रेमिका है इर्ष्या
आँखों में नफरत रहती है
होठों पर बातें मिथ्या

फैल रहा सम्राज्य जगत में
कोई रोक न पाता है
बेखुद छेद करे थाली में
जिस थाली में खाता है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #कपट

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://youtube.com/shorts/aPngnjbrhks?si=xrxAvfjl1dmv8CJl #हिंदी #ग्रंथ #महाभारत #श्लोक #गायक #महेंद्रकपूरजी #मार्गदर्शन #Youtube #कपट #अदनासा प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कविता इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

read more

बेजुबान शायर shivkumar

#love_shayari #loveshayari #shayri #dilkibaatshayri143 #दिलकीबातशायरी143 #प्रेम का प्रारंभ आकर्षण हो सकता है पर #आकर्षण को प्रेम मान लेना, मनुष्य को #छल #कपट और स्वार्थ का शिकार बना देता है...!! Disha Sethi Ji poonam atrey NAZAR Anshu writer Bhanu Priya Anupriya अर्श Åãfrēēñ suwarta ARTI DEVI(Modern Mira Bai) Ritu Tyagi कथायति M@nsi Bisht Anjali Sharma Pyar Karoge sudha kori Lucky Boy Soni s... mithilani.@ kajal___ Aashi__ Harshada Patil Miss Payal दास्तान ए मोहब्बत

read more

Ghumnam Gautam

Shashi Bhushan Mishra

#कपट त्याग हिय द्वार न खोला#

read more
प्यार के धन से धनी बनूँ पर कपट त्याग हिय द्वार न खोला,
तुम   तो   सदा   पास  थे  मेरे  मैं  ही  बस्ती  बस्ती   डोला,  

सच  है  हम  हैं यहाँ मुसाफिर ये जग चार दिनों का मेला,
तुम हो रखवाले इस जग के फिर क्यों सोचूँ मैं हूँ अकेला,  

ह्रदय न भरे प्रेम से जब तक सब कुछ खाली सा लगता है,
प्रेम  वृष्टि  से  खिले  सृष्टि  का कमल, गुलाब,चमेली,बेला,  

पल दो पल ये दौलत सोहरत खाली हाथ करे सब रुख़सत,
लालच, लोभ, स्वार्थ  में  पड़कर  करते  हैं सबलोग झमेला, 

भूख, प्यास, नींद  की  तुष्टि  कल्पित  कथा  नहीं  कर पाती,
ख़्वाब तिमिर है किन्तु हकीक़त अरुणोदय की स्वर्णिम बेला,                   

अन्तर्मन  से  नमन करूँ तुमको अर्पित चंचल मन मेरा,
शरणागत घट छलके अमृत ज्योतिर्मय उर प्रेम खटोला,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #कपट त्याग हिय द्वार न खोला#

@Cardiac Vikram

#Dil #छल #कपट #💔दर्द #Walk

read more
सुंदरता जब आपको आकर्षित कर रही होती है व्यक्तित्व तब तक दिल पर कब्ज़ा कर चुका होता है।


सुंदरता सिर्फ नजरो को आकर्षित करती हैं
पर व्यक्तित्व दिल को छू लेता है।

©@Cardiac Vikram #Dil
#छल 
#कपट 
#💔दर्द 

#Walk

Dr Manju Juneja

In logo ne chal kapat ke alawa kiya kya hai? सौरभ शुक्ला ,परीक्षित साहनी से कहते हुए, बात करते हुए कह रहा था मेरे परिवार वालो ने मुझे हमेशा धोखा दिया है। सौरभ शुक्ला आँख नम करते हुए ,देखो तो आज मेरा जन्मदिन है अभी तक किसी ने मुझे मुबारकवाद भी नही दी मेरी सारी जयदाद भी अपने नाम कर ली।इन लोगो ने छल कपट के अलावा और किया ही क्या है

©Dr Manju Juneja #जन्मदिन #छल#कपट #धोखा #परिवार #जयदाद #NojotoMeme #nojotohindi 

#SaurabhShuklaBirthday

Dr Manju Juneja

आपको लिखते लिखते जब बार बार बीच मे से उठना पड़ता है तो जो आपके अंदर धारा का प्रवाह बह रहा होता है वो थम जाता है ।फिर आप जो लिखना चाहते हैं वो लिख नही पाते । #कुदरत #खूबसूरत #तोहफ़ा #व्यक्ति #अहम#छल#कपट #दया #प्रेम #समर्पण

read more
kindness means दयालुता 
कुदरत ने बहुत खूबसूरत तोहफ़ा बक्शा हमे अपने अंदर की खूबसूरती को बरक़रार रखना चाहिए। जीवो के प्रति दया भाव  समर्पण प्रेम इंसान को ऊंचा उठाता है।जैसे वृक्ष अपनी छाया सभी को देता है उस पर लदे फल सभी खाते हैं । दयालु व्यक्ति वही होता है जिसके अंदर कोई अहम नही होता  ,छल कपट नही होता वो इनसे कोसो दूर होता है ।ह्रदय में शुद्धता और सच्चाई दयालुता दर्शाता है ।जो दूसरों में बुराई नही देखता कमी नही देखता उनके अंदर की खूबी को देखता है  दयालु इंसान ही ज्ञानी कहलाता है ।दयालु वयक्ति के साथ चाहे कोई बुरा भी कर ले लेकिन फिर भी वो अपनी दयालुता नही त्यागता है ।जहा दया भाव होता है वह लोभ क्रोध अहंकार सब नष्ट हो जाते हैं ।इंसानियत भी दयालुता को दर्शाती है ।प्रेम बांटना प्रेम देना यही तो जीवन है ।  दूसरों के दुःख में दुःखी होना ,जरूरतमंद  लोगों की मदद करना  उनकी सहायता करना ,धर्म के प्रति सजग रहना । दयालु इंसान कभी भी किसी को दुखी नही देख सकता वो दुसरो की मदद के लिए हमेशा ततपर रहता है

©Dr Manju Juneja आपको लिखते लिखते जब बार बार बीच मे से उठना पड़ता है तो जो आपके अंदर धारा का प्रवाह बह रहा होता है वो थम जाता है ।फिर आप जो लिखना चाहते हैं वो लिख नही पाते ।

#कुदरत #खूबसूरत #तोहफ़ा #व्यक्ति #अहम#छल#कपट #दया #प्रेम #समर्पण

Priya Gour

#शुभनवरात्रि #मां #वरदान संपूर्ण Nojoto परिवार को मेरी तरफ से नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां दुर्गा आपके सारे सपने पूरे करें आप पर सदैव अपने आशीर्वाद का हाथ बनाए रखें 🙏 नवरात्रि के शुभ अवसर पर तुझसे क्या मांगू मैं वरदान मां, सिंह वाहन तेरा है माँ! धर्म,मानवता की रक्षा ख़ातिर लेती है तू अवतार माँ, कितनी भोली कितनी निर्मल कितनी ममतामई है तू हांँ, फिर भी संसार के छल कपट को पल भर में समझ जाती है तू माँ, दो मुझको भी कुछ ऐसा वरदान माँ जब भी तेरा नाम लूं चारो ओर हो बस सुखों का वास माँ, छल कपटी ह

read more
नवरात्रि के शुभ अवसर पर तुझसे क्या मांगू मैं वरदान मां,
सिंह वाहन तेरा है माँ! धर्म,मानवता की रक्षा ख़ातिर लेती है तू अवतार माँ,
कितनी भोली कितनी निर्मल कितनी ममतामई है तू हांँ,
फिर भी संसार के छल कपट को पल भर में समझ जाती है तू माँ,
दो मुझको भी कुछ ऐसा वरदान माँ जब भी तेरा नाम लूं चारो ओर हो बस सुखों का वास माँ,
छल कपटी है बड़ा समाज इस छल कपट को समझने के लिए मुझे तुम करो तैयार माँ,
हर मुश्किल से निकल पाऊ और अपने अपनों की भी रक्षा कर जाऊं ऐसा मुझको दो तुम वरदान माँ,
दीन दुखियों और मानवता की सेवा को ही अपना परम धर्म मानू ऐसा मुझको दो वरदान मांँ,
बढ़ रहे हैं समाज में पाप और अत्याचार तू ही है इस भक्त की आखिरी आस,
हर मुश्किल से सबको निकाल माँ कर तू सब का बेड़ा पार माँ,
सुख,शांति,विद्या, धन, बुद्धि,प्रेम मानवता का तुम देना वरदान माँ,
दुख, तकलीफों,अवगुणों और हर बुराई से हम सबको तुम दूर करो मांँ,
अधूरे सपने हो सबके पूरे मांँ!
विकसित हो भारत और सब जगह हो इसका नाम बस इतना ही मांगती हूं वरदान मां। #शुभनवरात्रि #मां #वरदान
संपूर्ण Nojoto परिवार को मेरी तरफ से नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां दुर्गा आपके सारे सपने पूरे करें आप पर सदैव अपने आशीर्वाद का हाथ बनाए रखें 🙏 
नवरात्रि के शुभ अवसर पर तुझसे क्या मांगू मैं वरदान मां,
सिंह वाहन तेरा है माँ! धर्म,मानवता की रक्षा ख़ातिर लेती है तू अवतार माँ,
कितनी भोली कितनी निर्मल कितनी ममतामई है तू हांँ,
फिर भी संसार के छल कपट को पल भर में समझ जाती है तू माँ,
दो मुझको भी कुछ ऐसा वरदान माँ जब भी तेरा नाम लूं चारो ओर हो बस सुखों का वास माँ,
छल कपटी ह

Keshav Suryavanshi

read more
2 Years of Nojoto मेरा दिल-- मेरा दिमाख                                                           दोस्तो,छल और कपट करनेवाला दुसरोकी जिंदगी बर्बाद करता है, बादमे खुदही बर्बाद होता है. लेकीन छल और कपट अमर रहता है. जैसे पत्थर फेकके मारनेसे दुसरेको ईजा होती है,वहाॅ पत्थर नही- फेकनेवाला दोषी है.वैसेही छल और कपट बुरा नही, करनेवाला बुरा होता है.वास्तवमे जो सच है सदैव अमर रहता है और जो मिथ्य/ आभास है वो मर्त्य है. अॅड.के.एम.सूर्यवंशी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile