Find the Best द्वेष Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutद्वेष meaning in hindi, स्री जाति से द्वेष, द्वेष का हिंदी अर्थ, द्वेष शब्द का अर्थ, द्वेष का विलोम शब्द,
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/DDrojHkqhWV/?igsh=MWpjNmxhYWc5bHhnYQ== #हिंदी #स्वतंत्रता #व्यथा #सांसद #श्रीमनोजझाजी #गांधीजी #द्वेष #Instagram #Facebook #अदनासा शुभ विचार आज का विचार सुप्रभात नये अच्छे विचार बेस्ट सुविचार शुभ विचार
read moreअदनासा-
अपने विचारों को घृणा एवं द्वेष से, कदापि प्रदूषित ना होने दें, यह मानवता एवं समाज दोनों को, पूर्णतया विकलांग बना देती है, अपितु स्वयं के पतन का पथ प्रशस्त कर, केवल सर्वनाश ही करती है। Never Let Your Thoughts, Get Polluted With Hatred And Malice, It Completely Cripples Both Humanity And Society, But Only Leads To Destruction, By Paving The Path Of One's Own Downfall. ©अदनासा- #हिंदी #घृणा #द्वेष #Hatred #Malice #मानवता #समाज #Humanity #Society #अदनासा
अदनासा-
घटनाएं अनहोनी अब और घटेगी चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आयेगा अचानक महंगाई थोड़ी सी घटेगी कुछ अनाज राशन पर भी बंटेगा नाराज़ घर की बिजली चमकेगी दिन-रात सड़क पर डीजे बजेगा नये मंदिर निर्माण पर चर्चा चलेगी घरौंदों पर बुल्डोजर और चलेगा प्रजा बेचारी विष का पान करेगी जनसेवक का मुख विष उगलेगा रोज़ी रोटी की बातें फ़िर रोएगी धर्म की लड़ाई आर-पार रहेगी कुछ भारत नाम से बाँछे खिलेगी कुछ इंडिया पर भी अड़ा रहेगा चुनावी ऋतु आती-जाती रहेगी सही वोट सही नेता चुनना होगा जागो भारत आंखें कब खुलेगी द्वेष के दैत्य का वध करना होगा ©अदनासा- #हिंदी #वोट #जनसेवक #द्वेष #जनता #लोकतंत्र #election #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
जीवन नाम केवल काम का है विश्राम का नहीं जिसने भी किया विश्राम वह किसी काम का नही जो प्रेम को द्वेष से दुषित करें वह श्री राधेश्याम का नही वह जन जो मर्यादा लांघे वह प्रभु श्री राम का नही ©अदनासा- #हिंदी #मर्यादा #प्रेम #द्वेष #guru #Pinterest #Instagram #Facebook #रामऔरश्याम #अदनासा
गुस्ताख़शब्द
ओढ़ चादर बादल की, ये अपने दाग़ छुपा तो लूं। पर जो दूं आलोक नहीं, फिर आत्म शील भुला न दूं। मैं अपना अंश रहा बांटता, फिर तम में एकाकी क्यूं? हाँ श्वेत वस्त्र हैं पहन लिए, पर राह सूफ़ी कैसे मैं बनूं? ©गुस्ताख़शब्द #Moon #गुस्ताख़शब्द #चांद #soulful #प्रेम #द्वेष #एकाकी #कहानी
Ramji Pathak
#Joker समाज ने मुझे नकारा मैंने खुद का समाज बना लिया ~Ramji Pathak #joker #समाज#द्वेष #nojtohindi #nojoto
#Joker #समाज#द्वेष #nojtohindi nojoto
read moreCHANDRASEN KORI
मै रावण ही अच्छा हूँ... नीचे पूरी कवीता लिखी हुई है एक बार जरूर पढ़ें... 👇👇👇 मैं रावण ही अच्छा हूँ.... गर तुम राम बनकर सीता का ना सम्मान करो तब मैं रावन ही अच्छा हूँ.. तुम मार्यादा का ढोंग ओढ़कर महिला पर अत्याचार करो... तब मैं रावण ही अच्छा हूँ.. भेदभाव की भावना में तुम श्री राम का नाम भजो,
मैं रावण ही अच्छा हूँ.... गर तुम राम बनकर सीता का ना सम्मान करो तब मैं रावन ही अच्छा हूँ.. तुम मार्यादा का ढोंग ओढ़कर महिला पर अत्याचार करो... तब मैं रावण ही अच्छा हूँ.. भेदभाव की भावना में तुम श्री राम का नाम भजो,
read moreKusum Sharma
जब गले मिलो देह का भान न रहे जब प्रेम करो वासना छू न पाये जब कण कण घट घट में परमात्मा है तो ये सब कहने वाले किसी से नफरत कैसे कर सकते हैं 🤔 जब सारी सृष्टि का रचयिता वही है और सबके अंदर वही बैठा है ..तो किसी से भी नफरत करने का मतलब आप परमात्मा से द्वेष कर रहे हो क्या कभी सोचा है और "जैसी मति वैसी गति"
जब कण कण घट घट में परमात्मा है तो ये सब कहने वाले किसी से नफरत कैसे कर सकते हैं 🤔 जब सारी सृष्टि का रचयिता वही है और सबके अंदर वही बैठा है ..तो किसी से भी नफरत करने का मतलब आप परमात्मा से द्वेष कर रहे हो क्या कभी सोचा है और "जैसी मति वैसी गति"
read moreRamji Pathak
"सबका अच्छा चाहा इसीलिए आज सबके लिए बुरा हूँ" #सबकासाथ#बुरा#कपट#द्वेष#quotes#poems#nojoto#nojotohindi
Ramji Pathak
लोग भी कितने नादान हैं, जलाने को मुझे करते खुद का नुकसान हैं। वो करते हैं जतन मुझे नीचे गिराने को करते हैं प्रयास मुझे आजमाने को उन्हें कोई बता दो इतना आसान नही है मुझे गिराना,मत करो ये सब पड़ेगा पछताना। लाख ठोकरें खा कर आगे बढ़ा हूँ इतना आसान नही है मुझे हराना। #ईर्ष्या#द्वेष#जलन#nojoto#nojotohindi
#ईर्ष्या#द्वेष#जलनnojoto#nojotohindi
read more