Find the Best निराली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Vivek
एक निराली सुबह हर रोज़ मेरी चौखट पर चुपचाप जिस तहज़ीब से लिख जाती हो तुम उन सुर्ख लबों की शोखी से ही तो दिन भर सूरज चमकता है...!!! ©Vivek #निराली सुबह
#निराली सुबह
read moreShubham Bhardwaj
कितनी सुंदर यह रात निराली, लाई खुशियाँ प्यारी प्यारी। हर मुख पर आभा की लाली,इन खुशियों की महिमा न्यारी।। लड्डू पेड़े और इमरती, सब बच्चों के मन को भाते। गरिमा, महिमा और शुभम्, आओ खेलें पापा के संग।। आज खुशी का मौसम आया, संग में खुशियाँ प्यारी लाया। अब हम सब अच्छे बनकर, कभी करेंगे न कोई हुड़दंग।। ©Shubham Bhardwaj #nightsky #कितनी #सुंदर #यह #रात #निराली #खुशियों #प्यार
Drg
ऐ ज़िंदगी, तू बड़ी निराली है, जब हारने लगती हूँ तुझसे, तू दोबारा हाथ थाम लेती है .. ज़िंदगी तू बड़ी निराली है .. #ज़िंदगी #निराली #yqdidi #yqbaba
Naveen kumar
दुनिया से #निराली है “#Ashiq” अपनी कहानी #अँगारों से बच निकला हूँ फूलों से #जला हूँ ©Naveen kumar #Trees
Sinodh Kumar Yadav
#OpenPoetry मुस्कान तेरी मीठी मधु सामान सावन के मौसम जैसा सुहानी तेरी यह मुस्कान मेरा मन को भर देती हैं हरियाली तू सावन के निराली तू सावन के निराली happy sawan
Abhit khudarvi
बचपन और नए कपड़े छोटी है वो घर मे सबसे सबकी वो प्यारी है मेरी प्यारी बहना की आभा गज़ब निराली है पापा के आने पे वो करती जब किलकारी है भूल सारे थकान पापा उसको खिलाने लगते है तब जा के माँ से वो ऑफिस के किस्से कहते है नए कपड़े और चॉकलेट से खूब उसकी यारी है बचपन के ये हसीन बातें बड़े होने पे भी जारी है दो बहनो का प्यार मेरे पे सब खुशियो पे भारी है खुशियो का सौगात है घर मे किस्से बहुत सारी है मेरे घर के ठीक सामने एक आम की फुलवारी है। बचपन ओर कपड़े की कहानी बड़ी निराली है। #बचपन की किस्से बहुत है
#बचपन की किस्से बहुत है
read moreBhawana Pandey
खुश हूँ क्यूंकि, खुशनुमा हैं ये समा निराला हैं ये समा निराली है जिन्दगी जिन्दगी का रुख बदल रहा हैं कुछ आभास- सा हो रहा हैं कदमो की आहट थम - सी गई हैं जिन्दगी कुछ रंग दिख-ला जा अब आजा ऐ -समा रंगीन बना जा ये समा चुपके से कुछ खुशियाँ चुराकर निराली बना जा ये जिन्दगी खुशनुमा है ये समा #khushi
saumya
लगती दिल की सच्ची हो पर दिल से अभी बच्ची हो।। तुम्हारी हर बात निराली है उसमे छुपी एक कहानी है।। तुम्हारी सूरत भी इतनी प्यारी है लगती परियों की रानी है जब करती तुम सिंगार हो तब चांद भी देखकर शर्माता है खुद को बादलों में छुपाता है जब तुम यूं ही मुस्कुराती हो पलके अपना झुकाती हो लगती शरमो हया की परी हो देखकर कोई भी दीवाना हो जाए। आंखों में डेर सारे सपने है उनको पूरा करने के गजब के हौसले है।। दिल में अरमान सजाती हो उन्हें पूरा करने को घर से इतनी दूर पढ़ने जाती हो ।। मेरी दोस्त तुम सबसे निराली हो दिल से भी बहुत प्यारी हो।। #dost, #nojoto_hindi
Ram N Mandal
वो शाम भी कितनी निराली थी, हम ने भी बांहों में बांहे डाली थी, समुंद्र भी हिचकोले लगा रही थी, पत्तें भी हवाँ के साथ सरसरा रही थी, चाँद भी देख आहे भर रही थी, वो शाम भी कितनी निराली थी, - Ram N Mandal Vo sham bhi kitani nirali thi, Ham ne bhi banhon me banhe dali thi, Samundar bhi hichakole laga rhi thi, Patte bhi havan ke sath sarsara rhi thi, Chand bhi dekh aahe bhar rhi thi, Vo sham bhi kitani nirali thi, #sham
Vo sham bhi kitani nirali thi, Ham ne bhi banhon me banhe dali thi, Samundar bhi hichakole laga rhi thi, Patte bhi havan ke sath sarsara rhi thi, Chand bhi dekh aahe bhar rhi thi, Vo sham bhi kitani nirali thi, #sham
read moreANIL KUMAR
----------स्वपसंद----- माँ की दुवाएं जहाँ सारा कहता है माँ जिसे, वो कितनी निराली है। ममता का समंदर बसा आँचल में, सीने से लगा,हर चीज पाली है। जहां सारा....................
----------स्वपसंद----- माँ की दुवाएं जहाँ सारा कहता है माँ जिसे, वो कितनी निराली है। ममता का समंदर बसा आँचल में, सीने से लगा,हर चीज पाली है। जहां सारा....................
read more