Find the Best जता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइसमें तेरा जता,
R...anu
मजबूरी का #एहसास दिला कर #बिछड़_जाओगे, अभी #जता रहे हो #जितनी_वफ़ा,उतना_बेवफ़ा हो जाओगे #r...anu
शायर शादाब कमाल
दुनिया के हादसों से तूने मुझे बचा के, बे मौत मार डाला एहसान जता जता के!! Surbhi Rajput (PRINCESS lappi) Nehu❤ Ankita Maurya deba shah
Surbhi Rajput (PRINCESS lappi) Nehu❤ Ankita Maurya deba shah
read moreChandrika Lodhi
हाँ जरूरी है जिंदगी में हकीकत को स्वीकार करना लेकिन कभी कभी तो मन की सुन लिया करो जब गुजरू मैं अनजाने रास्ता पर तुम राहगीर बनकर ही साथ दिया करो थका देने वाली जिंदगी में कभी तो सुकू से रहा करो मुझे होती है फिक्र तुम्हारी सब ठीक है इसारे से ही जता दिया करो नही आता लिखना तुमको पता है मुझे पर यूँ ही आँख बंद कर कलम दिल से कुछ उकेरा करो मैं गलतियों को दोहराती रहूंगी जिंदगी भर अजनबी बनने की तुम कुछ भी करके अपनापन जता दिया करो कमी नही है तुमको भी प्यार की कभी कभार दिखा दिया करो #NojotoQuote
Shiva Mishra
एक बार तू मेरे पास आ तो सही प्यार झूठा ही सही जता तो सही । बस एक बार नजरें मिला तो सही । तू मेरी है बस ये यकीन दिला तो सही । चुरा लू हर एक गम डाल तू तेरी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां। बस एक बार सच्चा प्यार जता तो सही । अरे मेरी जिंदगी में आ तो सही। @@##शिवा मिश्रा प्यार की कहानी ।
प्यार की कहानी ।
read moreShatakshi Mishra
मुझे अपने ख्वाबों में पनाह तो दो गर साथ हो मेरे , तो ज़रा जता तो दो ♥️ #जता तो दो♥️
#जता तो दो♥️
read moreGirish Saxena
एक समय था वो थी में था..ओर चाँद भी था.. हाथो में चाय और ऊपर खुला आसमान भी था.. उसके दिल मे प्यार था आँखो से जता रही थी.. घड़ी रुखसत होने की थी भरी आँखो से.. मुझे देखकर मुस्कुरा रही थी.. उसको भी मेरी तरह एहसास था अब ना जल्दी बात होगी ना मुलाकात होगी इसलिए ज्यादा वक़्त साथ बिता रही थी.. कैसे जियूँगा में उसके बगैर ये सोचकर घबरा रही थी..खुद बहुत मजबूत है ऐसा जता रही थी..पर उसकी आंखें मुझे सब बता रही थी #nojoto #nojotohindi #nojotolove #nojotodiary #nojotolove #nojotodiary
nojoto #nojotohindi #nojotoLove #nojotoDiary #nojotoLove #nojotoDiary
read moreDeepak Kaushik
क्यों स्वांग रचते हो प्रेम का.. जानती हूँ,पहचानती हूँ... जो है तुम्हें मोह शरीर का.... यहाँ से मुझे नोंच कर जाना... घर जाकर फिर प्रेम जताना..बदले में फिर भूख मिटाना... हे पुरुष ! खुद को बंधित मत मानना, किसी को समर्पित मत मानना.. तू मनचाही करने का अधिकारी है.. तू बता प्रेम की सब किश्ते,, शोर मचाकर कर दे बयां... वाहवाही लूट...जो शरीर भोगता रोज नया... या फिर तू साध ले चुप्पी ,चुपके से कोई चाल चला.... सब छुपा....कुछ न बता... जाल बिछा, किसी और को प्रेम जता हे पुरुष पुरुष होने का सुख तो पा ! तू पाक रहेगा, साफ रहेगा मत घबरा, बस परंपरा निभा... अधिकार जता.... मुझको मेरी सीमाएँ बता... सवालों पर पाबन्दी लगा.... जोर से चिल्ला, मेरी सिसकियों का शोर दबा... हे पुरुष ! अपना अधिकार जता, अपना अधिकार जता.... #NojotoQuote मर्दानगी का अधिकार
मर्दानगी का अधिकार
read moreswati soni
Hindi shayari quotes (अनकही बातें ) खामोश से कुछ ठहरे हुए अल्फाज , चंद पलों ने ही जता दिये न जाने कैसे जज्बात , दिखावे की दुनियाँ मॆं कितने चेहरे छिपे हैं , कुछ सच्चे होकर भी आसानी से , क्यों नहीँ सामने आकर दिखे हैं , अच्छाईयों को एक ही पल मॆं कुचले हुए , एक बुरे साये जैसे जता जाते हैं , लोग यहाँ अपनेपन की चादर ओढ़े बैगानापन दर्शा जाते हैं , आपाधापी की दुनियाँ मॆं सभी का जुनून है , जो जितना समझे गहराई को ,उसे भी कहाँ मिलता सुकून है , शांत रहो मौन धरो ज़रा , क्यों बनते हो महान , हर वक्त सूकर्मों के बाद भी तो ,छला और सताया जा रहा है कलयुग मॆं इंसान । @स्वातिकीकलमसे #अनकहीबातें# #स्वातिकीकलमसे 😊 Satyaprem Internet Jockey Dr Ashish_Vats Aditi Joshi
#अनकहीबातें# #स्वातिकीकलमसे 😊 Satyaprem Internet Jockey Dr Ashish_Vats Aditi Joshi
read moreRajesh Raana
गम को जाने कौन मेरे घर का पता देता है , अहसान करता है मुझपे वो पर जता देता है। राणा © #गम को जाने कौन मेरे #घर का #पता देता है , #अहसान करता है मुझपे वो पर #जता देता है। #राणा © #Nojoto #Hindi #Hindinojoto #Nojotohindi
#गम को जाने कौन मेरे #घर का #पता देता है , #अहसान करता है मुझपे वो पर #जता देता है। #राणा © #Hindi #hindinojoto #nojotohindi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited