Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best टुकड़ों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best टुकड़ों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutख्वाजा के टुकड़ों में पलता है,

  • 27 Followers
  • 143 Stories

Shruti Rathi

Sneha Agarwal 'Geet'

#स्नेहा_अग्रवाल #मैं अनबूझ पहेली

read more
दुःखी न हो कोई जग में,न हो दर्द से आँखें लाल कोई,
यह तो किताबी बातें आँसू पोछने देता न रुमाल कोई।
 
चहुँ ओर फैला जंगलराज, सहमा हुआ हर भारतवासी,
गर जीना है तो मूक बनकर रहो पूछो न सवाल कोई।

नन्ही कलियां मसल दी जाती है खिलने से पहले,
हर मोड़ पर बैठा दरिंदा बिछाकर नया जाल कोई।

छोड़ बुढ़ापे में यूँ अकेला बेटा चला गया परदेश,
न पूछो उस माँ का दर्द जिसका पूछे न हाल कोई।

लुट रही बीच चौराहे पर बहन,बेटी की इज्जत आज,
मूकदर्शक बने सभी न किसी के दिल में मलाल कोई।

राजनेता भी  बीके टुकड़ों में धर्म के गलियारे पे आज,
क्यों आज के युवाओं के खूँ में चंद्रशेखर सा उबाल कोई।

बिक रहा "स्नेहा" का वतन चंद कागज़ के टुकड़ों में,
कर रहा है वतनपरस्ती बनकर  यहाँ दलाल कोई । #स्नेहा_अग्रवाल
#मैं अनबूझ पहेली

Bobby(Broken heart)

कांच के टुकड़े....💔💔💔💔bobby_sadeyes nojoto #Shayari #merayalfaz #nojotowriters #merayalfaz

read more
कांच के टुकड़ों सी तेरी यादें
 मेरे दिल में कई जख्म बनाएं

 याद जब तेरी आए 
मेरा जीना मुहाल हो जाए 

सोचता हूं तोबा कर लूं इस आशिकी से
 चल इस पर अमल करते करते 

एक बार फिर अपना दिल 
कांच के टुकड़ों की तरह तुड़वाया जाए कांच के टुकड़े....💔💔💔💔#bobby_sadeyes #nojoto #shayari #merayalfaz #nojotowriters #merayalfaz

सुरेश सारस्वत

#तन्हा ख्याल

read more
जब कोई पुकारने लगे
खुद को ही अकेले तन्हाई में
जब कोई नकारने लगे
खुद से ही अकेले तन्हाई में
जान लो बिखरने है लगा
वजूद टुकड़ों टुकड़ों में
ये लम्हा खुद को हराने का है
ये दौर खुद से जीतने का है #तन्हा ख्याल

Bobby(Broken heart)

दिल के टुकड़े....#b_bobby #bobby_sadeyes

read more
तूने तोड़ा दिल देख 
कितने टुकड़ों में बदल गया 

एक दिल से तुझे बेइंतहा मोहब्बत की थी 
सोच पगली 

वह कितनी खुश किस्मत होगी जिसको चाहूंगा
 मैं अब दिल के इतने सारे टुकड़ों के साथ दिल के टुकड़े....#b_bobby #bobby_sadeyes

Neha gupta

read more
टुकडा टुकडा ख्वाब बुन लेती हूँ 
तुम कुछ ना कहो फिर भी सब सुन लेती हूँ
 फुरसत के पलो में खुद को कुछ यू संवारती हूँ 
पन्ने दर पन्ने कुछ बाते बस यू ही लिख जाती हूँ 
कुछ बाते समझ आती हैं तो कुछ बस बेसमझी रह जाती हैं 
टुकड़ों टुकड़ों में सब बाते लिख जाती हूँ 
तुम सुनो ना सुनो बस सब कह आती हूँ 
टुकडा टुकडा ख्वाब बुन लेती हूँ
तुम कुछ ना कहो फिर भी सब सुन लेती हूँ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile