Find the Best टुकड़ों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutख्वाजा के टुकड़ों में पलता है,
Shruti Rathi
Sneha Agarwal 'Geet'
दुःखी न हो कोई जग में,न हो दर्द से आँखें लाल कोई, यह तो किताबी बातें आँसू पोछने देता न रुमाल कोई। चहुँ ओर फैला जंगलराज, सहमा हुआ हर भारतवासी, गर जीना है तो मूक बनकर रहो पूछो न सवाल कोई। नन्ही कलियां मसल दी जाती है खिलने से पहले, हर मोड़ पर बैठा दरिंदा बिछाकर नया जाल कोई। छोड़ बुढ़ापे में यूँ अकेला बेटा चला गया परदेश, न पूछो उस माँ का दर्द जिसका पूछे न हाल कोई। लुट रही बीच चौराहे पर बहन,बेटी की इज्जत आज, मूकदर्शक बने सभी न किसी के दिल में मलाल कोई। राजनेता भी बीके टुकड़ों में धर्म के गलियारे पे आज, क्यों आज के युवाओं के खूँ में चंद्रशेखर सा उबाल कोई। बिक रहा "स्नेहा" का वतन चंद कागज़ के टुकड़ों में, कर रहा है वतनपरस्ती बनकर यहाँ दलाल कोई । #स्नेहा_अग्रवाल #मैं अनबूझ पहेली
#स्नेहा_अग्रवाल #मैं अनबूझ पहेली
read moreBobby(Broken heart)
कांच के टुकड़ों सी तेरी यादें मेरे दिल में कई जख्म बनाएं याद जब तेरी आए मेरा जीना मुहाल हो जाए सोचता हूं तोबा कर लूं इस आशिकी से चल इस पर अमल करते करते एक बार फिर अपना दिल कांच के टुकड़ों की तरह तुड़वाया जाए कांच के टुकड़े....💔💔💔💔#bobby_sadeyes #nojoto #shayari #merayalfaz #nojotowriters #merayalfaz
कांच के टुकड़े....💔💔💔💔bobby_sadeyes nojoto #Shayari #merayalfaz #nojotowriters #merayalfaz
read moreसुरेश सारस्वत
जब कोई पुकारने लगे खुद को ही अकेले तन्हाई में जब कोई नकारने लगे खुद से ही अकेले तन्हाई में जान लो बिखरने है लगा वजूद टुकड़ों टुकड़ों में ये लम्हा खुद को हराने का है ये दौर खुद से जीतने का है #तन्हा ख्याल
#तन्हा ख्याल
read moreBobby(Broken heart)
तूने तोड़ा दिल देख कितने टुकड़ों में बदल गया एक दिल से तुझे बेइंतहा मोहब्बत की थी सोच पगली वह कितनी खुश किस्मत होगी जिसको चाहूंगा मैं अब दिल के इतने सारे टुकड़ों के साथ दिल के टुकड़े....#b_bobby #bobby_sadeyes
दिल के टुकड़े....#b_bobby #bobby_sadeyes
read moreNeha gupta
टुकडा टुकडा ख्वाब बुन लेती हूँ तुम कुछ ना कहो फिर भी सब सुन लेती हूँ फुरसत के पलो में खुद को कुछ यू संवारती हूँ पन्ने दर पन्ने कुछ बाते बस यू ही लिख जाती हूँ कुछ बाते समझ आती हैं तो कुछ बस बेसमझी रह जाती हैं टुकड़ों टुकड़ों में सब बाते लिख जाती हूँ तुम सुनो ना सुनो बस सब कह आती हूँ टुकडा टुकडा ख्वाब बुन लेती हूँ तुम कुछ ना कहो फिर भी सब सुन लेती हूँ
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited