Find the Best बहने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबहने meaning in english, माताएं बहने,
Shubham Bhardwaj
White आँखों के आँसुओं को,कतरा कतरा बहने दो। घाव जिगर के कुछ कम नही हैं, कुछ तो कहने दो।। ©Shubham Bhardwaj #Free #आँखों #के #आँसुओं #को #कुछ #कहने #दो #कतरा #बहने
TAHIR CHAUHAN
वक्त के साथ ऐसे, बहने लगा हूं मैं। घर छोड़ कर किसी के दिल में। रहने लगा हूं मैं। कुछ दिन पहले तक जो सिर्फ एक लड़की थी मेरे लिए। आज कल उस को खुदा । कहने लगा हूं मैं। ©TAHIR CHAUHAN #वक्त#के#साथ#बहने#लगा#हूं#मै
Tarun Vij भारतीय
राखी पर कलाई भी पूरी भर जाती है मेरी। कोई एक दो नहीं, पूरी ग्यारह बहने है मेरी।। कभी छिपाता हूं, कभी कहने से कतराता हूं। मैं सबसे छोटा हूं, इसलिए बात नहीं करपाता हूं।। ऐसा नहीं है कि हर बात दब जाती है मेरी। कोई एक दो नहीं पूरी ग्यारह बहने है मेरी।। सबसे बड़ी है एक बहन जिसे ज्यादा जानता नहीं। पर ऐसा भी नहीं के उसे बहन मैं मानता नहीं।। कुछ हम उम्र भी है पर फिर भी मुझसे बड़ी है। नोंक-झोंक जिनसे अक्सर होती रहती है मेरी।। कोई एक दो नहीं पूरी ग्यारह बहने है मेरी।। कुछ की बिदाई बचपन में ही हो गई थी मेरे। कुछ हुई बिदा जवानी में मेरी। अपने अपने घर में सभी व्यस्त रहती है। आती नहीं है बहने पर राखी जरूर भेजती है।। आखिर रक्षाबंधन पर कैसे रह जाए कलाई सूनी मेरी। कोई एक दो नहीं पूरी ग्यारह बहने है मेरी।। #sisterslove #बहने #रक्षाबंधन #राखी #राखीकात्योहार #yqdidi को भी रक्षाबंधन मुबारक। #hindiwriters #tarunvijभारतीय
#sisterslove #बहने #रक्षाबंधन #राखी #राखीकात्योहार #yqdidi को भी रक्षाबंधन मुबारक। #hindiwriters #tarunvijभारतीय
read morehumsafarwriter01
#बहने नहीं देता देता अपने आंसू अपनी "औलाद" के सामने, पानी का सबसे मजबूत बांध "बाप" होता है...!!☺️❤️✍️ #🙏Father shahab🙏 ©humsafarwriter01 fathersab
fathersab
read moreR.m.@singh
मेरा #वतन 🇮🇳के लिए #मिटने 😉का वो #जुनून💪🏽 ही कुछ☝🏽 और है, #तिरंगे🇮🇳 में #लिपट👨🏼✈ जाने का वो☝#सुकून 😴ही कुछ और 😎है , यूं 🙁तो #बहता🗡 रहता है #खून #मोहब्बत 😍के #नाम☝🏽 पर , पर 😉मेरे 🙏वतन🇮🇳 के लिए #बहने ⚔वाला वो खून❤ ही कुछ☝🏽 और है | #Jai_Hind Mera bhart mahan
Mera bhart mahan
read moreMeena
समुद्र कमजोर है किनारे बातों से ही छलक जाते मिलकर भी खारे कुछ खोकर भी खारे यह है आंखों की कहानी समुद्र की तरह बहने वाली सपनों के नाम पर चलने वाली बहने का बहाना ढूंढती रहती समुद्र की तरह गोते यह खाती सुख दुख में बहती रहती आस बुझे ना प्यास नींद हो कर इसके पास दो नदियों का यह सागर किनारों से टकराकर है बहता जितनी प्यारी उतनी गहरी कोई समझ नहीं पाया इसमें कितने हैं मोती बूंद बूंद से भर जाती समुद्र की तरह बहती रहती
Kavi VijAy KatiyA
तेरे इश्क मे हाल क्या मेरा है हर वक्त ख्लाल बस तेरा है तू शाम है ,मेरी तुझसे ही सबेरा है दिल ए जान सब तेरा है फिर हम पर ही क्योॽ तेरी नफरत का बसेरा है , मेरे इश्क कि तो मंजिल हो तुम , बिना तेरे कही नजर न है हम आंखो से तो अश्क भी बहने लगे बहते अश्क तेरे दीदार की कहने लगे हम तेरे इश्क मे इस कदर रहने लगे, दीवाना सब कहने लगे अजीब मेरे इश्क की दास्ताँ है कि अब दुश्मन भी दुआये देने लगे, तेरे इश्क मे हम जब से बहने लगे, सारे गमो को मुस्कुरा कर सहने लगे तेरे इश्क मे,
तेरे इश्क मे,
read moreगौरव गोरखपुरी
मन की खिड़की खोल ख्वाहिशों की हवा बहने दे आंखो को जुबां बना ओंठो को चुप रहने दे करीब आ थोड़ा और दूरियों की दीवाल ढहने दे मेरे कुछ ख्वाब ले कर मुझे अपने कुछ सपने दे मन की खिड़की खोल ख्वाहिशों की हवा बहने दे...। hawa
hawa
read moreRajesh Raana
खौफ़ की दास्ताँ हम न कहे , खौफ़ दुश्मन के चेहरे से जाहिर हो । काट दे और खूं भी न बहने दे , देश का सैनिक इतना माहिर हो। हर हर महादेव । ✍ राणा ★© #खौफ़ की #दास्ताँ हम न कहे , #खौफ़ #दुश्मन के #चेहरे से #जाहिर हो । #काट दे और #खूं भी न #बहने दे , #देश का #सैनिक इतना #माहिर हो। हर हर महादेव ।