Find the Best नाश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपापियों के नाश को, नाशाय meaning in hindi, साम्राज्यवाद का नाश हो, नाश्ते के आइटम, दुशमनों का नाश कैसे करे,
बेजुबान शायर shivkumar
White बुराई दूर करने को यहाँ भगवान आते हैं । अधर्मी राक्षसों का नाश कर पृथ्वी बचाते हैं ।l पुराणों में कहा जाता धरा पर पाप बढ़ जाता l कभी श्री कृष्ण या श्री राम बन लीला रचाते हैं ।l धरा पावन बनाने को प्रभू सुत रूप में आए । लता- पत्ता सभी झूमें तथा नर- नार मुस्काए ।l घड़ी थी चैत्र की नवरात्रि नवमी मात कौशिल्या l अयोध्या राम की नगरी पिता अवधेश कहलाए ।l ll आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ll ©Shivkumar #ramnavmi #ramnavmispecial #ramnavmi2024 #ramnavmi2025 #Nojoto #बुराई दूर करने को यहाँ #भगवान आते हैं । अधर्मी राक्षसों का #नाश कर पृथ्वी बचाते हैं ।l पुराणों में कहा जाता धरा पर #पाप बढ़ जाता l
#ramnavmi #ramnavmispecial #ramnavmi2024 #ramnavmi2025 #बुराई दूर करने को यहाँ #भगवान आते हैं । अधर्मी राक्षसों का #नाश कर पृथ्वी बचाते हैं ।l पुराणों में कहा जाता धरा पर #पाप बढ़ जाता l
read moreबेजुबान शायर shivkumar
मां का सप्तम रूप है मां कालरात्रि का, क्षण में करती नाश दुष्ट,दैत्य, दानव का। स्मरणमात्र से भाग जाते भूत, प्रेत, निशाचर, उज्जैन से दूर हो जाते हैं पल में ग्रह-बाधा हर। उपवासकों को नहीं भय अग्नि, जल, जंतु का, नहीं होता है भय कभी भी रात्रि या शत्रु का। नाम की तरह रुप भी है अंधकार-सा काला, त्रिनेत्रधारी है माताजी सवारी है गर्दभ का। दाहिना हाथ ऊपर उठा रहता है वरमुद्रा में, बाया हाथ नीचे की ओर है अभय मुद्रा में। तीसरे हाथ में मां के है खड्ग, चौथे में लौहशस्त्र, विशेष पूजा रात्रि में मां की करते हैं तंत्र साधक। शुभकारी है दूसरा नाम मां कालरात्रि का, शुभ करने वाली है मां, है सबकी मान्यता। गुड़हल का पुष्प है प्रिय, गुड़ का भोग लगाते हैं, कपूर या दीपक जलाकर मां की आरती करते हैं। ©Shivkumar #navratri #navaratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #navaratri #नवरात्रि मां का सप्तम रूप है मां #कालरात्रि का, क्षण में करती #नाश दुष्ट,दैत्य, दानव का। स्मरणमात्र से भाग जाते भूत, प्रेत, निशाचर,
#navratri #navaratri2024 #navratri2025 #navratri2026 #navaratri #नवरात्रि मां का सप्तम रूप है मां #कालरात्रि का, क्षण में करती #नाश दुष्ट,दैत्य, दानव का। स्मरणमात्र से भाग जाते भूत, प्रेत, निशाचर,
read morePradyumn awsthi
"Intoxication is the cause of destruction" "नशा, नाश का कारण है।" ©"pradyuman awasthi" #नाश का कारण
#नाश का कारण
read moreDeath_Lover
यहाँ आख़िर कितनों का साथ है, न कहीं नज़र आते अपने साए हैं मौत क्या बुलाएगी हमें "जाने जाना" हम ख़ुद मौत के पास चल कर आए हैं॥ "जाना" सुना होगा हम नशे में भी जिए, क्या कभी सोचा भी तुमने कि हम आख़िर क्या पिए माफ़ करना वक़्त ही कहाँ है तुमपर हमको लेकर सोचने का, आख़िर तुम भी इसी समाज के गंदे नशे में ही हरदम जो हो जिए॥ अब बताओ "जाना" कौन किस नशे में कैसा है?? ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #हिमांश #शायरी #नाश #समाज_की_हकीकत #Death_Lover #Painless
पूर्वार्थ
अब तो मेरी रूह में, नशा है भर चुका ऐसा याद आते ही तेरी शक्ल, भूलता खुद को तेरी चरणों की धूलि से सजा माथा मेरा नशे में झुमता रहता हूँ, मै मगन अब तो हो के मदमस्त रात दिन, कहीं भी रहता हूँ प्यार हर हाल नशे हाल, बना फिरता हूँ तेरे हाथों से खिला, जो मिला है प्यार तेरा प्यार की छाँव में आशा लगाए रहता हूँ तू न है आज अगर, प्यार सच में देने को तेरा एहसास, तसल्ली है मुझे जीने को भूँख भी प्यास भी, मुझको न सताती है कभी बस तेरी याद में, मैं यूँ ही जिए जाता हूँ तेरी उंगली का सहारा, कभी मिला था जो उसी आशीष से, हर मंजिलें मैं पाता हूँ तेरे आशीष के बल पे, है बल मेरा मैय्या क्यूँकि रग रग में, तेरा रक्त बहा पाता हूँ मेरी ख्वाहिश कभी पूरी हो चाहे ना मैय्या तेरी यादों के नशे में मैं खुद को पाता हूँ, मेरी माँ आज भी जिंदा है मेरे रग-रग में सोते जगते हुए हर पल ये गुनगुनाता हूँ ©purvarth #नाश यादों का
#नाश यादों का
read moreDeath_Lover
"हिमांश" उन्हें नज़रो-नज़रो में इश्क़ क्या हुआ, साहिब तो महफ़िल को जगाना ही भूल गए॥ (नाश-ए-इश्क़) ©Himanshu Tomar #महफ़िल #नाश #इश्क़ #नज़रों
ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
हिंदी के काव्यिक मंचो से कवि गायब हो गये है,,केवल नफरत फैलाने वाले ,शैतानो की भाषा बोलने वाले जोकर रुपी कवियो ने मानवता का नाश कर दिया है,,,,आये दिन नफरत रुपी कविताओ का यशोगान कर "आंतरिक आंतकवाद को पनपा रहे है तथा बाह़्य आंतकवाद को बढावा दे रहे है,,,,,,कहाँ गई वो कवि काली दास सी लेखनी,कहाँ गई को महर्षि "वाल्मीकी " सी परम्परा,जो सच कहने का साहस कर,सबको सच सम्मान देती,,,,,,,,,, आज कलयुग के कवि केवल जोकर बन कर रह गये या नफरत की मशाल,,,, कवि किसी राष्ट्र , राज्य विशेष के लिये नही होता वह तो सम्पुर
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited