Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ख़ैर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ख़ैर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशब्बा ख़ैर, ख़ैर मंगदा,

  • 25 Followers
  • 63 Stories

पूर्वार्थ

#intezaar

read more
दुनियां जीतने की क्षमता रखने वाले लड़के हारते हैं, अपनो के व्यवहार से , जब जरूरत पर उन्हें नहीं मिलता अपनों का साथ..
कभी - कभी हार का कारण अपनों की बेरुखी होती है ...
सुनो , हो सके तो तुम बनना किसी के जीत का कारण....!
#ख़ैर

©पूर्वार्थ #intezaar

पूर्वार्थ

#intezaar

read more
अकेले होना कई हद तक अच्छा या सही होता है ऐसा 
मैं हमेशा से कहता हुआ आया हूँ 

पर सच मानो तो महसूस होता है कभी कभी कि कोई तो साथ होना 
चाहिए कोई तो पास होना चाहिए जो आपको कह सके परेशान
 ना हो सब सही हो जाएगा 
कोई तो हो जो आपके अकेलेपन से जब आप थक चुके हो तो 
आपके सिर को अपने गोद में रख कर आपके बालों को सहला सके 
जब आप तकलीफ़ और बीमारियो से जूझ रहे हो आप कुछ खा तक 
नहीं पा रहे हो और आप में उठने तक की ताक़त ना हो तब कोई आप को 
कम से कम इक ग्लास पानी का तो दे सके जिससे आप दवा खा सको 
परेशानियों में तकलीफ़ों में आप को कुछ ज़्यादा ही अकेलापन लगता है
 तब आपको कोई अपना मान सके आपका कोई अपना हो जो आकों 
थोड़ी देर के लिए सम्भाल सके वरना तो शिव की कृपा से सब बढ़िया ही है 
जो कोई हाल पूछे तो जवाब 
बस सब बढ़िया 
ही है 
ज़िंदगी में आप सब कमा लो और जब कोई अपना ना कमा
 सको तो वो सारी कमाई धन दौलत सब बेकार लगती है
#ख़ैर
#सब बढ़िया है आप बताओ

©पूर्वार्थ #intezaar

पूर्वार्थ

रिश्तों में प्राथमिकता

यू तो ज़िंदगी में बहुत से रिश्ते है कहने को दोस्त है जानने वाले है
 फ़ोन में हज़ार में contact नंबर है office है employees है घर है 
परिवार है सब है इक रिश्तों की लंबी line है ये भी कहना ग़लत
 नहीं होगा और हा सुनो तुम भी हो 
पर इन सब के बाद भी इतने रिश्तों के बाद भी मैंने कभी जीवन में 
ऐसा महसूस नहीं किया की किसी भी रिश्ते की पहली प्राथमिकता 
मैं हूँ समाज से परे बंधनों से मुक्त ग़लतिया अच्छाईया सब से किनारे 
उस रिश्तों में मैं सर्वोपरि हूँ ….
जब मैं तकलीफ़ में रहु या मन कही उदास सा हो तो ये जानने वाला
 महसूस करने वाला कोई तो हो जो समझ सके बिना किसी अपनी
 मजबूरियों को गिनाये बिना किसी अपने काम की मजबूरियों का हवाला
 दिये बिना किसी द्वन्द के बिना किसी अठहास के इक मौन के
 साथ मुझे समझे सुने और हाथ में हाथ लेकर विश्वास दिलाये की
सुनो तुम मेरे लिये सर्वोपरि हो 
महसूस किया है मैंने कुछ ख़ास दिनो में कुछ ज़रूरत के पलों
 में ख़ुद को अकेला सबसे अकेला इक तरफ़ 
दूसरी तरफ़ लोगो के तंज़ लोगो की बुरा साबित करने की कोशिश 
उनके ख़ुद के काम उनका परिवार उनकी सारी चीज़े और अंत
 में तुम मुझे समझ नहीं सकते ये कह कर हाथ छुड़ाना
सुनो जब जब लगा की तुम्हें मेरा हाथ थामना चाहिए तुमने तब
 तब हाथ छुड़ाने की कोसिस की वजह कुछ भी रही हो वजह मेरी तकलीफ़ नहीं भरती 
ये जानते हुए की मैं दर्द में तुम्हारी तरफ़ से उसको बेक़द्र कर
 देना उस दर्द को कई हज़ार गुना बढ़ा देता है 
की सुनो जाने से पहले कभी मिलना अपनी मजबूरियों को
 किनारे कर मेरी ग़लतियों को किसी पेटी में भर कर जहाँ
 सिर्फ़ मैं तुम और वो विश्वास हो की मैं 
*इस रिश्ते की प्रथम प्राथमिकता हूँ मैं इस रिश्ते में सर्व सर्वोपरि हूँ*
तब तक के लिये 
#ख़ैर

©पूर्वार्थ #रिश्ते

पूर्वार्थ

#dilkibaat

read more
मुझे याद रहता है हर वो शब्द
जो मैंने कभी तुम्हारें लिए रचा,
मुझे याद रहती है हर वो बात
जो कभी तुमने मेरे लिए कहीं,
फिर क्यों भूल जाता हूँ मैं ....
तुम्हारी बेरुखी, तुम्हारी उपेक्षाएं
तुम्हारा बदल जाना समय के साथ,
मुझे तुम याद रहते हो 
तुम्हारे लहजें याद रहते है
फिर !  तुम कब कैसे भूल जातें हो
मैं कौन हूँ ... ?
 बस ! अब तक मैं इतना ही तो
नही समझ पाया हूँ,
तुम्हारें चहेरे की आकृति और
लफ़्जों का वो अप्रकट भाव 
जो मुझे दिखाई देने लगता है ....
 वो कानों से सुने गए तुम्हारे 
हरशब्द को झुठला देता है, 
मैंने खुद से ये अब मान लिया है की 
तुम जो कह गए हो ...
वो कहने के लिए विवश हो,
याद रहता है मुझे,
तुम कुछ और कहने वाले थे
तुम कुछ और कह रहे थे ।।
#ख़ैर

©पूर्वार्थ #dilkibaat

Rabindra Kumar Ram

" कुछ ख्याल आया तो तुझे उस अंदाज़ से लिखगे ,
ख़ैर अब बात करु तो तेरी कौन सी बात करु ,
मेरे लहजे में तेरा कुछ अंदाज़ छुपाये बैठे हैं ,
फिलहाल करें तो तेरी कौन सी बात करें . " 

                                  --- रबिन्द्र राम #ख्याल #ख़ैर #लहजे #अंदाज़ #छुपाये #फिलहाल #बात

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile