Find the Best बढ़ते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबढ़ते प्रदूषण की समस्या, बढ़ते कदम पर शायरी, बढ़ते अपराध पर शायरी, बढ़ते क्रम का चिन्ह, बढ़ते meaning in english,
Swarn Deep Bogal
Deepali Rawat
इक नेक किरदार हो तुम दमदार हो तुम हिम्मत ना हरना एक चमकता 🌟 सितारा हो तुम, 🚶♀️🚶♀️🚶♀️🚶♀️🚶♀️ जो रोकते है आज तुम्हारी इन राहों को... कल वही देंगे रास्ता तुम्हें आगे तक जाने का.. 🚶♀️🚶♀️🚶♀️🚶♀️ अब चलते चलो तुम बस बढ़ते चलो तुम देखो अपनी मंजिलों को जो तुम्हारे करीब है ... 🚶♀️🚶♀️🚶♀️ वीर हो तुम धीर हो तुम आज के शूरवीर हो तुम .. 🚶♀️🚶♀️ ©Deepali Rawat ##बढ़ते चलो तुम#
##बढ़ते चलो तुम#
read more~anshul
बढ़ते ही जा रहें हैं दिनोंदिन भाव तुम्हारे, लड़की न हुई पेट्रोल डीजल का दाम हो गई हो जैसे.! @nshul #बढ़ते ही जा रहें हैं दिनोंदिन भाव तुम्हारे, लड़की न हुई पेट्रोल डीजल का दाम हो गई हो जैसे.! Kaju Gautam Shipra Verma saheli Ishita Singh....... Anjana Ratna ( kavya Obray) Deeksha verma indu mehra ~Bhawna gupta😚❤ भोले बाबा Pawan Rajput @123
#बढ़ते ही जा रहें हैं दिनोंदिन भाव तुम्हारे, लड़की न हुई पेट्रोल डीजल का दाम हो गई हो जैसे.! Kaju Gautam Shipra Verma saheli Ishita Singh....... Anjana Ratna ( kavya Obray) Deeksha verma indu mehra ~Bhawna gupta😚❤ भोले बाबा Pawan Rajput @123
read moreAvnish Singh
क्या कहेंगे लोग, रुक सा जाते हैं चलते चलते थम सा जाते है यूं कदम बढ़ते बढ़ते। पता नहीं क्यूं , क्या कहेंगे लोग ये सोच कर इंसान अपना हौसला थाम सा लेता है अपने ज़िन्दगी में आगे बढ़ते बढ़ते। सच है ये इंसान की नियति कभी अपनों से तो कभी गैरों के डर से मुकाम पाते पाते रह जाते हैं लोग ये सोच कर की क्या कहगें लोग क्या कहेंगे लोग। क्या कहेंगे लोग
क्या कहेंगे लोग
read morekajal gurbani
आज नरेंद्र मोदी जी से सबक सिखाने को मिला ना जाने कितने विपक्षी आऐंगे तुम्हारे कदम रोकने, पर फिर भी तुम निंरतर आगे बढ़ते जाना..... कई ऐसे राहुल गांधी जेसे तुम्हारे रास्ते में कांटों की बौछार करेंगे, पर तुम उन कांटों के फूल बनाना..... और तुम्हें अपशब्द बोलेंगे... पर फिर भी तुम निंरतर आगे बढ़ते जाना..... तुम एक दिन सफलता हासिल कर जाओगे, और ऐसे लोग बोलते ही रह जाएंगें....।। by miss kajal
by miss kajal
read moresc_ki_sines
कुछ सपने बड़े अधूरे से जो कभी हुए ना पूरे थे ।दिल कहता साथ चले जाओ उन सपनों के संग उड़ जाऊं। वह सपने भी कोई सपने हैं जिनमें उम्मीद का जाम नहीं ।वह सपने भी कोई सपने हैं जिनमें कोशिश का नाम नहीं ।हर राह चुनी अनजाने से उन सपनों पर बढ़ चलने को ,ना जाने अब उन राहों पर क्या-क्या था अब होने वाला। उम्मीद ले उस जीवन से काटो पर मुझको चलना है। वह रात बड़ी अंधियारी सी उस रात से एक सौगात मिली।मुझको ना तो अब डरना है आगे ही बढ़ते रहना है ।मंजिल कितनी भी दूर रह ख्वाबों को नहीं बिखरना है ।डट कर लड़ते ही रहना है मुझको बस बढ़ते रहना है ।बस कोशिश अभी जारी थी वह सुबह बड़ी प्यारी सी थी ।अब जाग उठे सब सपने थे सौगात बड़ी सुहानी सी थी ।अब जीत लिया इस जीवन को जो अनसुलझी कहानी थी। कुछ सपने बड़े अधूरे से कुछ सपने बड़े अधूरे से । poetry (sapne)
poetry (sapne)
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited