Find the Best मेले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले कविता, मस्तानों के मेले में कव्वाली, सेनानियों के मेले लगे हैं, मेले में अकेला शायरी, होगी ना मेले में होगी,
Vickram
खुद ही उलझाकर खुद को दर्द देते हैं हम तो इस मेले को सिर्फ देखने निकले थे खर्च कर दिया सब कुछ खरीदारी करके हमने सोचने और देखने में खूद को खो दिया खरीदारी भी खूब हुई पर बिना मतलब की यहां क्या आए साथ लाया सामान ही खो गया ना जाने में ही था जो ठगा गया था यहां या हर कोई किसी और हिसाब से लूटा गया था ©Vickram ये कैसा मेला था जिंदगी का,, #मुश्किल #उलझनें_जिंदगी_की #मेले #अजीब सी दुनिया #क्या खो दिया #समझना #जीने की कोशिश #ख्वाहिश #क्या हासिल कर लिया #भटकावा
Sunil Kumar Sharma
दिल खुश हो जाता है। सभी चीजो खरीदना चाहता है। ©Sunil Kumar Sharma #NojotoHindistory #मेले...........
Hindistory #मेले...........
read moreSuditi Jha
सवाल खुद के थे जवाब खुद के थे मेले में अकेला वो इंसान हूँ मैं।।। #qsstichonpic2049 #yqdidi #yourquotebaba #कोराकाग़ज़ #अकेलाआदमी #सवाल #जवाब #मेले
Sunil Kumar Sharma
खाली जेब की याद आ जाती है। माँ कहती है एक रूपये में अठन्नी बचाई जाती है। ©Sunil Kumar Sharma #mela #NojotoHindistory #मेले
Radheshyam
हमें बीता हुआ पल याद आता हैं, हां हमें,, अपना बीता हुआ कल याद आता हैं। जब हम भी मेले जाया करते थे और बच्चों सा अपना मन बहलाया करते थे,,। ©Radhika #NojotoHindi #मेले को देखकर
Hindi #मेले को देखकर
read moreRohit Tejaswi
चहरे पर मुस्कान आ गई। खाया पिया,खेला कुदा कुछ नहीं। बस कोई ऐसी मिली जिसके लिए लगता है जान जा रहीं। खुब ढुढा हमने उसे लेकिन पता चला वो पिछे रस्ते से गांव जा रही। मन तो बड़ा परेशान हुआ, सबके रहते सुन सान हुआ। ये कैसा इम्तहान हुआ। मेला तो हुआ नहीं मगर अनजाने मे प्यार हुआ। (आज की हकीकत) ©Rohit Tejaswi #मेले की तरफ़ देखते ही #romantic story
Manak desai
मेला ...... देखो मेले नखराली नार चलीं, उसे पिया दरश की आश जगी, देखो मेले नखराली नार चलीं, पैरों में पायल हाथों में कंगन, माथे पे बिंदिया सजी, देखो मेले नखराली नार चलीं, खन-खन खन-खन कंगन बाजे, छन-छन करती पाजेब बजी, हिरणी जैसी चाल चली, देखो मेले नखराली नार चलीं, लाल रंग की ओढ ओढ़नी, आधे मुख घुंघट ढकी, अधरो पे उसके मुस्कान सजी, वो पिया मिलन की आश जगी, देखो मेले नखराली नार चलीं , चली रे चली देखो, पिया की प्रियतमा चलीं, नैनो को उनके प्यास लगी, घड़ी पलक हुआ ना मिलन, चुप-चुप के बस निहार रही, वो नजरों की प्यास बुझा रही, देखो मेले नखराली नार चलीं, सखी सहेलियां गीत है गाती, वो गीतों में पिया को बुला रही, देखो मेले नखराली नार चलीं, उस मेले पिया मिलन आश जगी..! ©Manak desai खम्मा घणी सा ❣️🤗🙏 राम राम सा ❣️🤗🙏☕☕☕☕ आपका माणक पुनः उपस्थित हैं , और चाय भी लाया हूँ पीनी ही पड़ेगी क्योंकि ये तो हम मारवाड़ीयो के घर आएं मेहमानों को करने वाली मिठी मनुहार है ❣️🤭🤭☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕ आज कुछ और लेकर आया हूँ तो देखिए पढ़िए और बताइए क्या ये सही लिखा है,😊❣️ आज जो लिख रहा हूँ ये मैं एक मेले के बारे में लिख रहा हूँ जहां बहुत लोग एकत्रित होते हैं और वहां एक दूसरे से मिलते हैं ❣️🤗🙏 तस्वीर ली है गुगल से, पर जो चाहिए थी वो नहीं मिली 😐😐😐😐 पर जो २० वर्ष पूर्व मेले होते थे वे अभी नहीं रहें
खम्मा घणी सा ❣️🤗🙏 राम राम सा ❣️🤗🙏☕☕☕☕ आपका माणक पुनः उपस्थित हैं , और चाय भी लाया हूँ पीनी ही पड़ेगी क्योंकि ये तो हम मारवाड़ीयो के घर आएं मेहमानों को करने वाली मिठी मनुहार है ❣️🤭🤭☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕ आज कुछ और लेकर आया हूँ तो देखिए पढ़िए और बताइए क्या ये सही लिखा है,😊❣️ आज जो लिख रहा हूँ ये मैं एक मेले के बारे में लिख रहा हूँ जहां बहुत लोग एकत्रित होते हैं और वहां एक दूसरे से मिलते हैं ❣️🤗🙏 तस्वीर ली है गुगल से, पर जो चाहिए थी वो नहीं मिली 😐😐😐😐 पर जो २० वर्ष पूर्व मेले होते थे वे अभी नहीं रहें
read moreypsindia
*#मेले बाबू ने थाना थाया⁉️* की अपार सफलता🤣के बाद🙈 *मेले बाबू ने वैक्सीन💉 लगवाया⁉️* 🤣😉😛😜h ©yps9897499918 #WallPot
Dr Manju Juneja
जिंदगी के सब झमेले है जब तक जीते है तब तक मेले है #jindgi #sab #झमेले #तबतक #मेले #life #nojotohindi #nojotoshayri #lafaz #सच्चीबात
#jindgi #Sab #झमेले #तबतक #मेले #Life #nojotohindi #nojotoshayri #lafaz #सच्चीबात
read moreNirankar Trivedi
जिंदगी समझ आ जाये तो अकेले में मेला | और न समझ आये तो मेले में अकेला | #मेले मे अकेला
#मेले मे अकेला
read more