Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सोया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सोया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसोया बड़ी की सब्जी, सोया पनीर के नुकसान, सोया मिल्क के नुकसान, रामगंज मंडी सोयाबीन का भाव, गुलामों का सोया मुकद्दर जगाने,

  • 75 Followers
  • 446 Stories

Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]

"अधूरे अल्फाज"
  कमबख्त इस दिल को आख़िर हुआ है क्या? 
 जब से तुझे देखा है सुकून से सोया भी नहीं।

©Md Alfaz #Rishta #सुकून#से #सोया भी #नहीं ..

Alok Vishwakarma "आर्ष"

जिस्मों के बाज़ार में, बोली इश्क़ की
लगाने आए थे
बेहोश पड़े लोगों को, सोया जान कर
जगाने आए थे #जिस्म #इश्क #बेहोश #सोया #selfmotivation #lifelessons #alokstates #2liners

Abundance

#Luminance

read more
#सोया हुआ और मरा इंसान बराबर होता है.....
ऐसा लोग कहते है....
कल नींद आ रही थी, मैने बोल दिया मरने जा रही हु,
माँ पास में ही थी, कहती है क्या😡 बोली 
मैने तकिया लिया सोने लगी
माँ ने रजाई डाल दिया, कहा सो जाओ
मैने बोला पूरा बंदोबश्त 😊
वो जोर जोर से हॅसने लगी, ये कहते हुए समझदारी कब आएगी 😡😡🥺🥺 तुममें
पहले line का प्रैक्टिकल पूरा कर रही थी, वो
तो थ्योरेटिकल बात थी ना......
#मजाक लगा क्या 🥺

©Mallika #Luminance

MINTU KUMAR

#सोया नहीं करते थे nojoto #mintu_kumar ऊषा माथुर Eisha Mahimastan अधूरी बातें Sumit Kumar Singh Dhananjay Kumar

read more
हँसकर जो गले मिला करते थे,
हमेशा साथ रहने के वादे किया करते थे।।
बिन बोले ही आगे से निकल जाया करते हैं,
जो हर दिन बातें किए बगैर सोया नहीं करते थे।।
-Mintu kumar #सोया नहीं करते थे #nojoto #mintu_kumar  ऊषा माथुर Eisha Mahimastan  अधूरी बातें  Sumit Kumar Singh Dhananjay Kumar

Dimple Lohar

# वीर सैनिको को मेरा नमन

read more
किया युद्ध करगिल में विजय दिला कर सैनिक सोया है
खुशी से गोली सीने में खाकर प्राणों को खोया है 
आज़ाद फिरते हैं आज़ाद घूमते हैं उसी सैनिक की शहादत से 
जो भारत माँ की रक्षा को कफन ओढ़ कर सोया है 
भारत माँ की रक्षा को कफन ओढ़ कर सोया है 
कर नमन अपने वतन के वीर सैनिको को 
जो माँ का आँचल छोड़ भारत माँ की गोद में सोया है 
भारत माँ की गोद में सोया है 
गोलियों को सीने में खाकर प्राणों को खोया है 
खुशी थी उनके चेहरे पर जो अपना फर्ज़ निभाया है 
देश की आन का देश की शान का एक बार फिर तिरंगा फहराया है
एक बार फिर तिरंगा फहराया है
देख के यह सैनिक का प्यार दिल मेरा बहुत रोया है
दिल मेरा बहुत रोया है।
भारत के वीर सैनिको को मेरा नमन
✍️ ✍️ Written by dimpy # वीर सैनिको को मेरा नमन

Vinay vinayak

Murderer  किसी का विश्वास तोड़ना भी कत्ल होता है ऐसे लोगों के जमीर अंधेरे में सोया होता है कब तक खून करोगे जज्बातों का कब तक आसरा लोगे रातों का और कब तक मौका तलाशोगे  हालातों का झांक लो अपनी अंतरात्मा को वह भी चिख -चिख कर रोया होता  है ऐसे लोगों की जमीर अंधेरे में सोया होता है #Vinayvinayakshayari #Vinayvinayakpoetry #dreamlove #dearzindagi #sad #BollywoodCrazy #word of the day

Rakesh Kumar Dogra

read more
बहुत नाम सुनते आए थे सीने मे दिल का,
दिल बैठ ही गया जब वो जालिम नब्ज़ टटोलकर साथ में सोया।

गालिब से उठाई न गई जब बोतल तक हाथ से,
नशे की हालत में भी जो शख्स ईमान जगाकर सोया।
होश आने के बाद चप्पल उतारकर मयखाने में गया,
जो गल्ती मस्जिद में कर आया था सुधारकर सोया।

 #NojotoQuote

Rakesh Kumar Dogra

read more
बहुत नाम सुनते आए थे सीने मे दिल का,
दिल बैठ ही गया जब वो जालिम नब्ज़ टटोलकर साथ में सोया।

गालिब से उठाई न गई जब बोतल तक हाथ से,
नशे की हालत में भी जो शख्स ईमान जगाकर सोया।
होश आने के बाद चप्पल उतारकर मयखाने में गया,
जो गल्ती मस्जिद में कर आया था सुधारकर सोया।

 #NojotoQuote

Sultan Mohit Bajpai

read more
क्या मिला मुझको,मैंने क्या खोया..!
न जाने क्या हुआ मैं क्यूँ रोया..!!

हाँ थोड़ा याद है आये थे रात को मिलने..!
हाय..!मैं सोया तो उस वक्त भला क्यो सोया..!!

--सुल्तान मोहित बाजपेयी--

Amit Agarwal

लम्हें #lamhein

read more
खो जाता हूँ मैं अक्सर उन लम्हों में,
जब लोरियाँ सुन मैं सोया करता था ।
माँ भी रोती मुझे डाँटकर, 
जब मैं रोया करता था ।
वो भागती पीछे मेरे खाना लेकर, 
मैं भी सरपट दौड़ा करता था ।
फिर एक सुकून सा मिलता था मुझे,
जब जब उसकी आँचल में सोया करता था।
अपनी एक अलग दुनिया थी शायद,
जिसमे मैं खोया रहता था।

"आज भी उन खोये लम्हो में 
मैं अक्सर खो जाता हूँ " #NojotoQuote लम्हें
#lamhein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile