Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बूंदों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बूंदों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउन आँखों की दो बूंदों से समन्दर भी हारे होंगे, बारिश की बूंदों पर शायरी, बारिश की बूंदों में झलकती, बारिश की बूंदों में, बारिश की बूंदों का चित्र,

  • 56 Followers
  • 288 Stories

Shubham Bhardwaj

Vivek Singh

#droplets #आज कुछ #बूंदों को #जमीं पर #गिरते #देखा है मैनें, लगता है #तेरी #यादों का #मौसम #आने वाला है।

read more
आज कुछ बूंदों को 
जमी पर गिरते देखा है मैनें,
लगता है तेरी यादों का मौसम आने वाला है।

©Vivek Singh #droplets 
#आज कुछ #बूंदों को 
#जमीं पर #गिरते #देखा है मैनें,
लगता है #तेरी #यादों का #मौसम #आने वाला है।

Gaurav (JL)

#Love

read more
पहला प्यार बारिश की बूंदों का एहसास दिलाता है पहला प्यार ओस की पड़ी बूंदों पर नंगे पैर चलाता है पहला प्यार आपको जानवरों से प्यार कराता है पहले प्यार में करेले में भी जलेबी जैसा मिठास आता है पहला प्यार आपको प्रकृति से मिलाता है और टूटना दुनिया की सच्चाई दिखाता है #Love

Sapna Parihar

वो बारिश का मौसम😊

read more
कुछ तो बात थी उन बारिश की बूंदों में
किसी की याद भी थी बारिश की बूंदों में
लम्हां गुजर गया, अहसास जिंदा रहा,
कुछ तो गुजारिश थी उन बारिश की बूंदों में।
वो पेड़ की छाँव, और  भीगे -भीगे हम दोनों,
एक अतृप्त प्यास थी उन बारिश की बूंदों में।
मन से पास थे ,जिस्म की दूरियाँ थी,
कुछ मर्यादा भी थी उन बारिश की बूंदों में।
उसके काँधे का सहारा एक मजबूत अहसास था
मैं महफूज़ थी उन बारिश की बूंदों में।
"सपना" वो बारिश का मौसम😊

abhay

मासूम  मासूमियत का नज़ारा..
बड़ा अज़ीब होता हैं..
जैसे कोई पहली पहली दफा  सावन की बारिश का नज़ारा हों..
बूंदों का अपना अलग ही मुकाम होता हैं..
***
उसे
पहली दफा ही पूरी जमीं को भीगाना होता हैं..
उसको क्या पता होता हैं...
जमीं को चंद बूंदों की नहीं..
पूरे आसमा की जरूरत है..
***
मासूम ही तो होती है..
पहल पहल दफा ..
मासूमियत..
फिर चाहे वो बारिश की हो..
बचपन की
***
#अभय #मासूम

officialtanu00

read more
बारीश  की  पहली  बूंदों  के  साथ  मौसम  उसे
 मेरा सलाम भेजना... 
मैं  सही  सलामत  हु 
मेरी  माँ  को मेरा पैगाम  भेजना.... 
तेरे  पास  नहीं तो गम  ना करना मेरी  माँ... 
भारत  माँ  के पास हु.. उसे  ऐसा  आस्वासन  भेजना... 
इस  बार राखी  मे  घर ना आ  पाऊँगा शायद
  तो छोटी के लिए  मेरा  प्यार  भेजना... 
बारीश  की  पहली  बूंदों  का  ऐ  मौसम  उसे  सलाम भेजना #NojotoQuote

SamadYusufzai

चलो लौट आते हैं। ज़माने को आज कुछ तो बताते हैं अच्छा चलो लौट आते हैं वो जो तुम में मुझ में क़रार था उसे फिर से दोनों निभाते हैं अच्छा चलो लौट आते हैं

read more
चलो लौट आते हैं।
ज़माने को आज कुछ तो बताते हैं
अच्छा चलो लौट आते हैं

वो जो तुम में मुझ में क़रार था 
उसे फिर से दोनों निभाते हैं

अच्छा चलो लौट आते हैं

रतनेश पाठक_ Protest Writer

#Nojoto #kavishala #dpf #hindinama #Poetry #एहसास #jajbaat #इश्क़ #मोहब्बत फिर वो मौसम आएगा फिर बादल वो बरसेगा फिर तेरे जुल्फों को भिगोकर बून्द बून्द वो टपकेगा और अंग अंग को चूम चुम के फिर सरल बह जाएगा

read more
#nojoto #kavishala #dpf #hindinama #poetry #एहसास #jajbaat #इश्क़ #मोहब्बत

फिर वो मौसम आएगा 
फिर बादल वो बरसेगा
फिर तेरे जुल्फों को भिगोकर
बून्द बून्द वो टपकेगा
और अंग अंग को चूम चुम के 
फिर सरल बह जाएगा

$...UǸÏƴAし ..

#baarish .... ☔☔☔

read more
बचपन की यादें ताजा करती है
     बारिश की बूंदे जब भी गिरती है
 बारिश की बूंदों को हाथों में लेने की कोशिश में 
    वो चेहरे से बूंदों का छू कर जाना 
अपना छाता छुपा कर बारिश में खुद को भिगाना 
       कहीं पेड़ के नीचे रुक कर
          दोस्तों के साथ घंटो वक़्त बिताना
और कुछ मासूम् से हरकतो पर बस
    बेवजह हँसते ही जाना....
  बहुत याद आता है वो बारिश का जमाना...
       कोई लौटा दे हमें उस बारिश का जमाना
  जिसमे सीखा था हमने खुल के मुस्कुराना .. ☔☔ #Baarish .... ☔☔☔

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile