Find the Best चारों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचारों कौन है, चारों दिशाओं से, चारों धाम के नाम, चारों दिशाओं के नाम बताइए, चारों दिशाओं के नाम,
Er.Shivampandit
हमेशा झूठ हम आपस में बोलते आए न मेरे दिल में न तेरी जबाँ पे छाला है…!! ©बेचैन.. ✍ #जो_जितना_व्यस्त_उतना_सफल.... सुख-दुख,आना-जाना सब जीवन के पहलू हैं हर कोई ये जानता भी है और समझता भी।सच भी यही है कि जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच तालमेल बनाए रखना चाहिए हर पल को आनंद से भर लेना चाहिए।कभी-कभी शायद सभी ने ऐसा महसूस किया ज़रूर होगा भले ही मात्र एक क्षण को जैसे खुशियाँ सारी पास हैं फिर भी कुछ तलाश है।कभी ऐसा भी लगता है कि आप चारों तरफ अपनों से उनके अपनत्व से घिरे हैं किंतु इतनी भीड़ के बावजूद भी कभी अकेलापन महसूस होता है.. जीवन में व्यस्तताएँ बहुत बढ़ गई हैं ऐसा लोग प्रायः कहते हैं
जो_जितना_व्यस्त_उतना_सफल.... सुख-दुख,आना-जाना सब जीवन के पहलू हैं हर कोई ये जानता भी है और समझता भी।सच भी यही है कि जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच तालमेल बनाए रखना चाहिए हर पल को आनंद से भर लेना चाहिए।कभी-कभी शायद सभी ने ऐसा महसूस किया ज़रूर होगा भले ही मात्र एक क्षण को जैसे खुशियाँ सारी पास हैं फिर भी कुछ तलाश है।कभी ऐसा भी लगता है कि आप चारों तरफ अपनों से उनके अपनत्व से घिरे हैं किंतु इतनी भीड़ के बावजूद भी कभी अकेलापन महसूस होता है.. जीवन में व्यस्तताएँ बहुत बढ़ गई हैं ऐसा लोग प्रायः कहते हैं
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
मेरी दृष्टि ✍️अवधेश कनौजिया© #मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
#मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
read moreViRaj
जब वो मातम का गीत गाया गया.. चारों के कंधों पर उठाया गया.. जाने वाला महज एक शख्स नही था... हम चारों के सर से साया गया... miss you papa राज 'रामकुमार' बरवड़ पापा के बिना कुछ भी नही...
पापा के बिना कुछ भी नही...
read moresayrana zindagi
सिगरेट को धुँआ समझकर उडा़नें वालों ये एक दिन तुम्हें ही धुँआ बना देगी तरस जाओगें जिन्दगी और मौत के लिए ये ऐसी लत लसिर्फ अंधेरा होगा मुश्किलों में ना कोई साथ होगागा देगी चारों तरफ ये छोटी सी दिखनें वाली चारों तरफ इतना धुँआ फैला देगी तंबाकु को ना कहे
तंबाकु को ना कहे
read moreShivank Shyamal
I love you “तुम्हारी गली और मेरा पता” Read caption #NojotoQuote तुम्हारे घर की गली से गुजर रहा था। दिमाग में बस एक ही ख़्याल चल रहा था, कि क्या कभी इन गलियां का पता ‘मेरे घर’ का पता बनेगा? क्या कभी मैं भी इन गलियों से उतना ही रूबरू हो पाऊंगा, जितना कि मैं मेरे ख़्यालों पर राज करने वाली वाली मेरे दिल की मल्लिका से हूँ? ये मेरा दिल, ये मेरे ख़्याल, ये मेरे जज़्बात, और ना जानें क्या-क्या बस एक ही सवाल के चारों ओर ऐसे चक्कर लगा रहे हैं जैसे बरसों से ये धरती सूर्य के चक्कर लगा रही है, जैसे मकरंद के ख़्यालों में मस्त हुआ वो भंवरा किसी फूल के चक्कर लगाता हो। वैसे ह
तुम्हारे घर की गली से गुजर रहा था। दिमाग में बस एक ही ख़्याल चल रहा था, कि क्या कभी इन गलियां का पता ‘मेरे घर’ का पता बनेगा? क्या कभी मैं भी इन गलियों से उतना ही रूबरू हो पाऊंगा, जितना कि मैं मेरे ख़्यालों पर राज करने वाली वाली मेरे दिल की मल्लिका से हूँ? ये मेरा दिल, ये मेरे ख़्याल, ये मेरे जज़्बात, और ना जानें क्या-क्या बस एक ही सवाल के चारों ओर ऐसे चक्कर लगा रहे हैं जैसे बरसों से ये धरती सूर्य के चक्कर लगा रही है, जैसे मकरंद के ख़्यालों में मस्त हुआ वो भंवरा किसी फूल के चक्कर लगाता हो। वैसे ह
read moreMohammad Arif (WordsOfArif)
ये कैसा मंजर बना हैं डर का चारों तरफ नफरत की हवायें चलने लगी हैं चारों तरफ मुहब्बत करने वाले कितने मासूम होते हैं उन को भी बदनाम किया हैं लोगों ने चारों तरफ ये उनकी फितरत हैं हमें अलग करने की मगर लोगों के दिलों में मुहब्बत आज भी हैं चारों तरफ बहुत कुछ कहना चाहते हैं हम उन लोगों से मगर मुझे भी लोगों ने नाकाम किया हैं चारों तरफ प्यार इश्क मुहब्बत ऐसे ही बना रहेगा हम सब में आरिफ ये बात सच हैं लोगों से कह दो चारों तरफ ।।। ये कैसा मंजर बना हैं डर का चारों तरफ नफरत की हवायें चलने लगी हैं चारों तरफ मुहब्बत करने वाले कितने मासूम होते हैं उन को भी बदनाम किया हैं लोगों ने चारों तरफ ये उनकी फितरत हैं हमें अलग करने की मगर लोगों के दिलों में मुहब्बत आज भी हैं चारों तरफ
ये कैसा मंजर बना हैं डर का चारों तरफ नफरत की हवायें चलने लगी हैं चारों तरफ मुहब्बत करने वाले कितने मासूम होते हैं उन को भी बदनाम किया हैं लोगों ने चारों तरफ ये उनकी फितरत हैं हमें अलग करने की मगर लोगों के दिलों में मुहब्बत आज भी हैं चारों तरफ
read moreAnu Shree Dubey "Akshara"
बापू यह हमारे देश में कैसी आंधी आ गई। अब इंसानियत खत्म हुई चारों तरफ दुर्दशा छा गई। संसद में बैठे गीदड़ शेर बन कर धाड़ रहे। विरोध करें आपस में चीख चीख गला फाड़ रहे। कोयल बैठी मौन देखो काक सभा में बोल रहे। आरक्षण में देखो इंसानों को जाति से तोल रहे। इंसान बने हैवान देखो इंसानों को खाते जा रहे। समाज में देखो बापू कैसे परिवर्तन आते जा रहे। बापू तुमने देखा था सपना भारत हमेशा आजाद रहे। तुमने देखा था सपना कि हर नगरिक आबाद रहे। भारत के नगरिक देखो आबाद होकर आबाद नहीं। देखो बापू भारत आज भी आजाद होकर आजाद नहीं। लडाई करवाते फिरते इंसानों का कोई काम नहीं। इंसान जानवर बन रहा इंसान का कहीं नाम नहीं। यह पश्चात सभ्यता आती समाज के अनुकूल नहीं। कौन कहता है इसमें इंसानों की कोई भूल नहीं। संसद में बैठे गीदड़ शेर बन कर धाड़ रहे। विरोध करें आपस में चीख चीख गला फाड़ रहे। बापू यह हमारे देश में कैसी आंधी आ गई। अब इंसानियत खत्म हुई चारों तरफ दुर्दशा छा गई। बापू
बापू
read moreनिखिल कुमार अंजान
आज एक बार फिर से सदियों से चल रही प्रथा निभाएगें राम रावण का युद्ध करवा कर रावण का पुतला जलाएगें बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाएगें पर क्या सच मे बुराई का रावण मार पाएगें क्या सच मे आज की सीता का मान बचा पाएगें क्या सच मे भाई भाई मे प्रेम जगा पाएगें क्या रिश्तों को कंलकित होने से बचा पाएगें क्या सच मे कुल की मर्यादा बनाए रख पाएगें सवाल यही है सत्य की वनवास यात्रा को रोक पाएगें या फिर अंदर जो बैठा है बुराई का रावण उसको जला पाएगें या देखेगें तमाशा रावण दहन का और जश्न मनाएगें जब तक ये कलयुग का रावण नही मरेगा राम रावण के युद्ध का अभिनय निरंतर चलेगा सीता की अस्मत को तार तार किया जाएगा इंसान के व्यक्तित्व पर ही कलंक लग जाएगा बुराई रूपी रावण का स्वरुप लगातार बढ़ता जाएगा अब न कोई राम का अवतार लेगा न ही कोई रावण का वध करेगा सत्य तो अब वनवास जा ही चुका है झूठ का अंधियारा चारों ओर छा चुका है सत्य की लौ को अब जलाना होगा अंदर बैठे रावण को मिटाना होगा चारों ओर खुशीयों को फैलाना होगा तब जाके सफल विजय दशमी का पर्व मनाना होगा........ #निखिल_कुमार_अंजान...... #nojoto #निखिल_कुमार_अंजान
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited