Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best धरम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best धरम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सांई धरम तेज, सांग धरम वीर, फिल्म धरम वीर, फिल्म धरम वीर की जोड़ी, ईमान धरम,

  • 21 Followers
  • 98 Stories
    PopularLatestVideo

нαямαиρяєєт. sι∂нυ

mute video

Raja Kiran

ये दिल मांगे दिलदार सनम
तुमसे है हमें प्यार सनम
मिलना है हमें जन्मों-जनम
यही है हकीकत परमों-परम
•♪•
चाहे हमें रोके कोई भी धरम
हम तो करेंगे अपनें करम
क्या लाज और कैसी शरम
प्यार में हम तो लेंगे कसम
♪..मीसाक़-ए-मोहब्बत..♪
✍🏻राजा किरण💌

©Raja Kiran मीसाक़_ए_मोहब्बत..✍️राजा किरण💌
#मीसाक़_ए_मोहब्बत#दिल#दिलदार#सनम#प्यार#कसम#जनम#शरम#करम#धरम

पूर्वार्थ

#guru #धरम

read more
1.माँ🍂
हमारी प्रथम गुरु माँ के चरणों में वंदन ,जिन्होंने हमें इस संसार में लाकर पालन,पोषण करके अच्छे 
संस्कार दिए जिससे,हमारा जीवनमार्ग सुलभ हो सके।
2.शिक्षक🍂
उन सारे गुरुओं का चरण वंदन जिन्होंने,विद्यालय में पूरी श्रद्धा के साथ हमें किताबी,पाठ के साथ साथ 
बड़ो का सम्मान, छोटो को
प्यार एवं दीन दुखियों की सेवा सहित जीवन,के हर कदम पर मुश्किलों का सामना कर उनसे,ऊबरने की कला सिखाया।
3.दोस्त🍂
वो दोस्त भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होने हर, कदम साथ देते हुए हमें सच से सामना करने, की हिम्मत देते हैं
,ऐसे दोस्त भी गुरु समान ही होते हैं।
4.जिंदगी🍂
जिंदगी का भी एक अपना अलग ही तजुर्बा है,ठोकरें खिलाना फिर उनसे उबारना, फिर नई ,मुसीबत में डालकर
 उससे भी पार लगाना,
हारकर भी हार न मानने की प्रेरणा देने वाली,जिंदगी भी गुरु समान ही है जिसका दिया हर, तजुर्बा हमें जीवन 
की बुलंदियों तक पहुँचाने
में सहायक सिध्द होता है।

जन्मदायिनी पालनहारी माँहाथ पकड़ उसने चलना सिखाया
वो गुरु ही तो है।
🍂विद्यालय में पाठ पढ़ाकर जिन्होंने,मार्ग प्रशस्त कराया 
वो गुरु ही तो हैं।
🍂मन कर्म वचन हृदयभाव से जिन्होंने हमें पढ़ाया वो गुरु ही तो हैं।
🍂हर मुश्किल का हम डंटकर ,कर सके सामना,
जिन्होंने हमें ये गुर सिखाया,वो गुरु ही तो हैं।
🍂ठोकरें  खिलाकर जिसने फिर,उठना सिखाया वो ज़िंदगी भी यारो
गुरु ही तो है।
🍂हर कदम जिसने सच को सच और,झूठ को झूठ बताकर सच्चा मार्ग दिखाया,वो दोस्त भी गुरु ही तो है।
🍂घमंड-अकड़ का जीवन में मोल बताकर,जिन्होंने पत्थर दिल को मोम बनाया,हर वो लम्हा गुरु ही तो है।
🍂कलमकारी हो या कलाकारी ,जो कोई हमें सिखाये,वो प्रेरणा भी दोस्तो 
गुरु ही तो है।
🍂शिक्षक मिलेंगे कदम कदम पर,कभी माँ, कभी दोस्त कभी किसी रूप में,हर शख्स जो हमें कुछ भी 
अच्छा सिखाये,वो गुरु ही तो है।
🍂वक़्त भी है बड़ा शातिर खिलाड़ी,,समय पर जो आपको सच से रूबरू करवाये,वो वक़्त भी दोस्तों गुरु ही तो है।
🍂
आप सभी को गुरु पूर्णिमा की असीम शुभकामनाएं 🍂

#धरम ✍️

©purvarth #guru

Dharmendra

बहुत ही बुरा अहसास हो रहा है
न जाने मुझे क्या हो रहा है।
जख्म का तो पता ही नही....
पर दर्द बेसुमार हो रहा है
#धरम

©Dharmendra kumar #HeartBreak 

#peace

Supriya Singh

दीप जलाओ,नमाज़े पढ़ो
चुका दो कीमत और आगे बढ़ो,
मोमबत्तियाँ जलाओ,नुमाईश करो
हर दर पे घूमो,सभी पाप धो
बस याद रखो के  "वो" चालाकियों से नहीं 
मिलता। 
- सुप्रिया सिंह 😇 #धरम#करम

Pratyoosh Mishra

#धरम #धर्म #जाति #भारत धरम जाति के व्यूह को तोड़ो भारत माँ को माँ समझो सबका खूँ है शामिल इसमें, इसको अपनी जाँ समझो मस्जिद पीर मज़ार पे हम सब अपना शीश नवाएँगे सज्दा मंदिर का तुम करना, मेरे भाईजाँ समझो © प्रत्यूष मिश्र (Pratyoosh Mishra) #कविता #nojotovideo

read more
mute video

Ash Ash

#Insaan

read more
कुछ इंसानियत तो दिल में रहने दे खुदा,
na   बटने दे इसे धरम में या जाति में, 
इंसान तो इंसान है  क्यों लड़े धरम और जाति के नाम पर, 
अब तो आँख खोल ले और इन्साफ कर दे 
इंसान को रहने दे इंसान मत बना इसको शैतान . #insaan

kavirajupkashi

read more
पर्युषण का आगमन है
धरम ध्यान की रुत है
धरम करो कर्म को तोड़ो
ये ही सन्देश दुनिया को दो
हैप्पी पर्युषण पर्व
             - आनेश जैन

Himani Singh

#Zindagikyasikhatih#Zindagikarma😇#dharmafollowmeplzzz😊😊 #विचार

read more
अद्भुत है जिंदगी भी, समझने की कोशिश करो 
समझाती है हमें अपने अल्फ़ाज़ोंं में कि मुझसे कुछ सीख लो
वो कहती है कि चंद बीते बुरे पलोंं से परिभाषित मत करो 
जिंदगी हूँ शख्स के कर्म के अनुसार चलना कर्म और धरम है मेरा
कहती है जिंदगी बस इसी करम और धरम पर अडिग रहना सीख लो
सिखाती है जिंदगी करम करना सीख लो। #Zindagikyasikhatih#zindagi#karma😇#dharma#followmeplzzz😊😊

Saniya Mujawar

read more
धरम की नाम पर बिकते हे,
इमान इस दुनिया में.
पर सच्चे करम कर,
धरम निभाना तूने सिखा दिया.
अलग अलग नामो से
 पुजते हैं लोग भगवान को.
पर सबका मालिक एक हैं.
ये डिअर जिंदगी तूने सिखा दिया..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile