Find the Best धरम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफिल्म धरम वीर की जोड़ी, सांई धरम तेज, ईमान धरम, फिल्म धरम वीर, सांग धरम वीर,
нαямαиρяєєт. sι∂нυ
इसी मिट्टी से बने हैं चर्च, मस्जिद, और मंदिर, गूरदवारा....... उसी से तो इंसान बना , उसी से बना है ये जहान सारा । फिर किस बात का यह दुनिया घृमण्धं करती है, मुझे भी समझ नहीं आ रही ... फिर ये चारों ओर हरमन जात पात क्यु खिलारा है.. हरमन सि्दयू वेरका ©нαямαиρяєєт. sι∂нυ #धरम #य्क़हिंदी
पूर्वार्थ
1.माँ🍂 हमारी प्रथम गुरु माँ के चरणों में वंदन ,जिन्होंने हमें इस संसार में लाकर पालन,पोषण करके अच्छे संस्कार दिए जिससे,हमारा जीवनमार्ग सुलभ हो सके। 2.शिक्षक🍂 उन सारे गुरुओं का चरण वंदन जिन्होंने,विद्यालय में पूरी श्रद्धा के साथ हमें किताबी,पाठ के साथ साथ बड़ो का सम्मान, छोटो को प्यार एवं दीन दुखियों की सेवा सहित जीवन,के हर कदम पर मुश्किलों का सामना कर उनसे,ऊबरने की कला सिखाया। 3.दोस्त🍂 वो दोस्त भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होने हर, कदम साथ देते हुए हमें सच से सामना करने, की हिम्मत देते हैं ,ऐसे दोस्त भी गुरु समान ही होते हैं। 4.जिंदगी🍂 जिंदगी का भी एक अपना अलग ही तजुर्बा है,ठोकरें खिलाना फिर उनसे उबारना, फिर नई ,मुसीबत में डालकर उससे भी पार लगाना, हारकर भी हार न मानने की प्रेरणा देने वाली,जिंदगी भी गुरु समान ही है जिसका दिया हर, तजुर्बा हमें जीवन की बुलंदियों तक पहुँचाने में सहायक सिध्द होता है। जन्मदायिनी पालनहारी माँहाथ पकड़ उसने चलना सिखाया वो गुरु ही तो है। 🍂विद्यालय में पाठ पढ़ाकर जिन्होंने,मार्ग प्रशस्त कराया वो गुरु ही तो हैं। 🍂मन कर्म वचन हृदयभाव से जिन्होंने हमें पढ़ाया वो गुरु ही तो हैं। 🍂हर मुश्किल का हम डंटकर ,कर सके सामना, जिन्होंने हमें ये गुर सिखाया,वो गुरु ही तो हैं। 🍂ठोकरें खिलाकर जिसने फिर,उठना सिखाया वो ज़िंदगी भी यारो गुरु ही तो है। 🍂हर कदम जिसने सच को सच और,झूठ को झूठ बताकर सच्चा मार्ग दिखाया,वो दोस्त भी गुरु ही तो है। 🍂घमंड-अकड़ का जीवन में मोल बताकर,जिन्होंने पत्थर दिल को मोम बनाया,हर वो लम्हा गुरु ही तो है। 🍂कलमकारी हो या कलाकारी ,जो कोई हमें सिखाये,वो प्रेरणा भी दोस्तो गुरु ही तो है। 🍂शिक्षक मिलेंगे कदम कदम पर,कभी माँ, कभी दोस्त कभी किसी रूप में,हर शख्स जो हमें कुछ भी अच्छा सिखाये,वो गुरु ही तो है। 🍂वक़्त भी है बड़ा शातिर खिलाड़ी,,समय पर जो आपको सच से रूबरू करवाये,वो वक़्त भी दोस्तों गुरु ही तो है। 🍂 आप सभी को गुरु पूर्णिमा की असीम शुभकामनाएं 🍂 #धरम ✍️ ©purvarth #guru
Dharmendra
बहुत ही बुरा अहसास हो रहा है न जाने मुझे क्या हो रहा है। जख्म का तो पता ही नही.... पर दर्द बेसुमार हो रहा है #धरम ©Dharmendra kumar #HeartBreak #peace
कविराज_उपकाशी
पर्युषण का आगमन है धरम ध्यान की रुत है धरम करो कर्म को तोड़ो ये ही सन्देश दुनिया को दो हैप्पी पर्युषण पर्व - आनेश जैन
Dj
कपड़े फाड़े, ज़िस्म नोचे, सर कलम कर दिया, कुछ इंसानों ने आज, इंसानियत खत्म कर दिया, इंसान की बच्ची थी शायद, इंसानों का दिल नहीं पसीजा, हवस का नाम जिन्होंने धरम कर दिया, कुछ पूजते थे भगवानो को, कुछ को आवाम का ठेका मिला था, भगवान का ही घर था, जहां बच्ची की लाश फेका मिला था, हुक़ूमत की शान देखो, गुनाहगारों की करती सरपरस्ती है, इज्जत तार तार करके कहते हैं, धरम की शान में इज्जत यहां सस्ती है, बेटियों की लुटती इज्जत पे, तालियां बजाते है इस जहान में, धरम महंगा है, इज्जत सस्ती है, मेरे भारत महान में😔
Shilpa ek Shaayaraa
भगवान के नाम पर उसे लगातार पीटा जा रहा था। और वो आज भी बेबस और लाचार सा सह रहा था। भलेही उसके एक हाथ विज्ञान की तलवार थी। और दूसरे हाथ में संविधान की ढाल थी। मगर शायद अब ना बाकी उसमें जान थी। या फिर न्याय की उम्मिद और लढने की हिम्मत भी उसकी टूट चूकी थी । हम चाँद पर आज तो पहूँच चूके है। मंगल पे जाने की दौड मे भी हम शामिल है। फिर भी ना जाने क्यों धरम के नाम पे, भगवान के नाम पे आज भी हम उतने ही क्रुर और अंधे है। धर्म ने हमे इन्सानियत और मोहब्बत ही सिखाई है। फिर क्यूँ दिलो मे अपने हमने नफरत की आग जलाई है। इस आग में वो बेचारा अकेला नही है जलनेवाला। क्यो की भगवान धरम के साथ करम का हिसाब है करनेवाला। मेरा धरम मानवता है करम है मेरा जीओ जीने देना। तू अब तेरा देख किसी को बेवजह मार के , या धूतकार के तू कौनसा सिंहासन है पानेवाला? #WithoutCaption #ShilpaSalve358
#WithoutCaption #ShilpaSalve358
read moreVaishnavi Pathak
इंसानियत को बाट देता है ये आरक्षण, सबके बोलने की अब बस बात रह गयी है के करताहे ये अपने धरम का कही निशान न मिट जाये इससे रक्षण। इसकी वज़ह से हम बाकी धरमो पर हावी हो गये है, जो शायद बची थी थोड़ीसी इंसानियत उसे जाके भरे बाज़ार निलाम कर चुके हैं। इसका सर काटो उसका नामोनिशां मिटा दो बस इन सभीमैं लगे पड़े हैं, हम सब भारतीय है ये केहके जात और धरम मैं बटे हुवे हैं। ये सब करते हुवे एकदूसरे की जान के दुश्मन बने हैं, समझ नहीं आ रहा आरक्षण के पीछे छुपकर आख़िर क्या हासिल करने चले हैं। #Aarakshan#nojoto
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited