Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पन्नो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पन्नो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपन्नों meaning in hindi, पन्नों की कॉमेडी, पन्नों की लड़ाई, पन्नों से, पन्नों में,

  • 48 Followers
  • 268 Stories

Dr Manju Juneja

Vidhan Bhagvat

कहानी मेरी है
पर लिख वो रहा है।।।
अल्फ़ाज़ मिल नही रहे उसको।।
कागज़ पर मेरे ही जज़्बात कुरेद रहा है।।।
वेद #कहानी#जज़्बात#पन्नो#मैं

Hariom Suryawanshi

Hakiquat_sessionals_k_panno_kicollegelife

read more
ये तो महज दिखावा है 

हमे पता है हमे क्या आता है

जो सवाल ज़िन्दगी के इम्तहानों में पूछा जाता है

उनका जवाब इन sessionals के पन्नो में कहा लिखाया जाता है

sessionals के पन्नो को तो मैं भर भर के लिख आया …........

to be continued........

#hakiquat_sessional_k_panno_ki Hakiquat_sessionals_k_panno_ki#college#life

Deepak Vishal

इंसान

read more
अपनी हीं विरासत के पन्नो में उलझ जाता है इंसान।
कुछ ना कह कर भी बहुत कुछ कह जाता है इंसान।।

माया की इस नगरी में, रिश्तों का जाल बिछा है।
लाख कोशिशों के बाद भी सिमट जाता इंसान।।

सहमा सहमा रहता है, टूटने के डर से...
पर एक ना एक दिन बिछड़ जाता है इंसान।।

हौसलों की बुनियाद पर चट्टान बनाता है खुद को...
फिर टूट कर बिखर जाता है इंसान।।

अपनी हीं विरासत के पन्नो में उलझ जाता है इंसान।
कुछ ना कह कर भी बहुत कुछ कह जाता है इंसान।।

          Copyright @ दीपक विशाल इंसान

anju raj

don't judgeu don't know what a person is going throughsadnessheartbreaknojotonojotohindinojotopoetry

read more
सुनो!
दर्द को पन्नो पर उकेरने के लिए 
जरूरी नही की कोई बेवफा आशिक़ दिल तोड़ गया हो
कभी-कभी दिल के सबसे करीब रहने वाले कुछ रिश्ते
बेरुखी से दिल तोड़ जाते है
और दिल के लहु तड़प कर
पन्नो पर यूँ ही बिखर जाते है don't judge#u don't know what a person is going through#sadness#heartbreak#nojoto#nojotohindi#nojotopoetry

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

भारतेंदु हरिशचंद्र का नाम इतिहास के पन्नो पर अंकित रामबाण है,,,,, ठीक इसी तर्ज पर ओडिशी नृत्य के. उड़ीसा के नृतककार "श्री कृष्णेन्द्र से मिलकर ऐसा लगा जैसे,,,,,, भारतेंदु हरिशचंद्र से मिला",,,,, वास्तव मे जब हम किसी कलाकार से मिलते है तो मानों ऐसा लगता जैसे हम किसी युग पुरुष से मिले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, कलाकार अपनी जीवंत कहानी लिखकर वह अपने आप को इतिहास के पन्नो. पर अमिट कर देता है,,,,,,,,,,,,,,

read more
 भारतेंदु हरिशचंद्र का नाम इतिहास के पन्नो  पर अंकित रामबाण है,,,,, ठीक इसी तर्ज पर ओडिशी नृत्य के.  उड़ीसा के नृतककार  "श्री कृष्णेन्द्र से मिलकर ऐसा लगा जैसे,,,,,, भारतेंदु हरिशचंद्र से मिला",,,,, वास्तव मे जब हम किसी कलाकार से मिलते है तो मानों ऐसा लगता जैसे हम किसी युग पुरुष से मिले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, कलाकार अपनी जीवंत कहानी लिखकर वह अपने आप को इतिहास के पन्नो. पर अमिट कर देता है,,,,,,,,,,,,,,

parijat

@linesoflovebreakupandthelifegoeson

read more
पढ़ लेना कभी वक़्त मिले तो,
       उन पन्नो को
जिनमे खुद को समेटा था हमने,
कुछ अल्फाज़ो में जिक्र
      अपना करके ,
 तुम्हारे हवाले सौंपा था जिन्हें,
उन धूल भरी पंक्तियों को,
जिन्हें शायद कचरे में फेंक,
     दिया हो तुमने,
ढूंढ कर एक बार पढ़ लेना ,
शायद कि कुछ समझ सको तुम,
मुझे न सही मेरे शब्दों को ।
  ताकि मैं तुम्हारे लिए झूठा,
और तुम सच्ची न रह सको,
पढ़ लेना कभी उन पन्नो को।। @lines#of#love#breakup#and#the#life#goes#on

Shreya Tripathi

read more
रातों में जागते ,नैनो को कोई सुला जाए
कोई तो हमे भी जीना सीखा जाए
 रैना बीत जाती है तेरी  यादो में  
बंद किताबों के पन्नो की तरह......
कोई तो पन्नो की उलझी कहानी को सुलझा जाए.
जिस अजनबी की यादो में बावरी होती फिरू
उसे मेरे दिल की ख़बर भी काश हो जाए......... #NojotoQuote

khushboo subraj tiwari

यह पन्ने ही हमारे जीवन का सार होते है , इसलिए तो डायरी मारते दम तक सच्चे यार होते हैं।😊😢

read more
इन पन्नो पर लाख बाते लिखी होती है , कभी किसी की कहानी ,कभी जुबानी लिखी होती हैं,कभी किसी किसी के आशु पन्नो पर उतर जाती हैं कभी यह पन्ने साफ पानी होते हैं, कई इस पे अपना हाल लिखते है, तो कभी यह दोस्तों की पुरानी आना-जाना होता है ,इसी पन्नो पर हमारा पूरा हाल बयां होता हैं। #NojotoQuote यह पन्ने ही हमारे जीवन का सार होते है , इसलिए तो डायरी मारते दम तक सच्चे यार होते हैं।😊😢

Sarthak dev

मैं वो मुसाफिर .. मैं वो मुसाफिर जो अश्क़ों को शब्दों में लिखता हूं मैं तो मोहब्बत को अपनी पन्नो में गढ़ता हूं। शब्दो की राहों में मेरे नींद में आने वाले ख्वाबो में मैं तुझसे सारी बातें कहता हूं जो कहने से डरता हूँ कभी चुप चुप सा एक कोने से तेरे चहरे को तकता हूं अजीब शख्शियत सी उबरी है मुझमे जो अपनी परछाई को भी तेरी मौजूदगी समझता हूं ।

read more
मैं वो मुसाफिर ..

मैं वो मुसाफिर जो अश्क़ों को शब्दों में लिखता हूं 
मैं तो मोहब्बत को अपनी पन्नो में गढ़ता हूं।
शब्दो की राहों में मेरे नींद में आने वाले ख्वाबो में 
मैं तुझसे सारी बातें कहता हूं जो कहने से डरता हूँ
कभी चुप चुप सा एक कोने से तेरे चहरे को तकता हूं
अजीब शख्शियत सी उबरी है मुझमे जो अपनी परछाई को भी तेरी मौजूदगी समझता हूं ।
मैं वो शख्शियत हूं जो अपने अस्तित्व को मंदिर मस्जिद और गिरजों में नही ढूंढता हूँ क्योंकि मैं अपने अस्तित्व का कारण खुद की परछाई से पूछता हूँ ।
मैं तो तन्हाई में कर लेता हूं बाते उन पन्नो से जिनमे अपने मांझी को गढ़ता हूँ ।
मैं अपने अश्क़ों को शब्दों में लिखता हूँ 
मैं अपनी जिंदगी के मर्मों को पन्नो में गढ़ता हूँ। मैं वो मुसाफिर ..

मैं वो मुसाफिर जो अश्क़ों को शब्दों में लिखता हूं 
मैं तो मोहब्बत को अपनी पन्नो में गढ़ता हूं।
शब्दो की राहों में मेरे नींद में आने वाले ख्वाबो में 
मैं तुझसे सारी बातें कहता हूं जो कहने से डरता हूँ
कभी चुप चुप सा एक कोने से तेरे चहरे को तकता हूं
अजीब शख्शियत सी उबरी है मुझमे जो अपनी परछाई को भी तेरी मौजूदगी समझता हूं ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile