Find the Best जागते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखिड़कियों से जागते थे, नैना खिड़कियों से जागते थे, जागते हो, नैना जो मिलके रात जागते, देशवासियों जागते रहो,
Abundance
#जागते रहो....... #जानते हो# nojoto साहब पहली बार व्यंग्य लिख रही हूँ....... पारिवारिक दबाव किस पर नहीं होता तमाशा हर घर का लगभग एक ही है 7 बजे उठने का समय होता है....... कौआ, कोयल क्यूँ जागे तुमसे पहले पेड़ की परवरिश क्या इतनी अच्छी थी? ©Mallika #Thinking
Bazirao Ashish
ज़िन्दगी का मेरे सट्टा लग गया, मेरे यारों में, मेरा ही बट्टा लग गया। अब बात नहीं करते, मुझसे,मेरे दोस्त लोग मेरा दाम इतना सस्ता लग गया। -------जिन्दगी का मेरे------- ------------------------------------ न कमी थी हसीनाओं की, न उनकी अदाओं की। कमी थी तो दुश्मनों की, दोस्ती के बेवाफओं की। पूरी कर दी कमी, मेरे अपने ही यारों ने शामिल नहीं होते अब, किसी भी त्योहारों में। -आशीष द्विवेदी ©Bazirao Ashish #जागते रहो
#जागते रहो
read moreLotus banana (Arvind kela)
#सोए हुए मनुष्य को जगाने की अपेक्षा #जागते हुए इंसान को जगाना कठिन है !!! ©Lotus banana (Arvind kela) #allalone
Vats Akshay
नफ़रत नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ सोते जागते दिन रात करता हूँ मैं तुझे इस कदर प्यार करता हूँ की बात किसी की हो मैं तुझे ही याद करता हूँ रोज सुबह खुदा से यह फरियाद करता हूँ मेरी हर दुआ में तेरी ही बात करता हूँ बीते लम्हों को याद कर मुस्कुराता हूँ तू कैसी होगी यह सोच कर घबराता हूँ सपने में भी जब मैं तेरे पास जाता हूँ मैं तेरे लिए सब के बाद आता हूँ फिर भी यह देख मैं मुस्कुराता हूँ तू खुश रहे बस यही दोहराता हूँ नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ सोते जागते दिन रात करता हूँ | नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 😭 #love #nafrat #dhokha
Adv Di Pi Ka
आज भी जागते हैं रातों में, कल किसी को पाने के लिए जागते थे, आज किसी को खो कर जागते हैं।
Kranti Thakur
ख्वाब में भी अब उनका बसेरा नहीं। जागते हैं पर वो सवेरा नहीं वो सड़कें ये राहे सब सुनसान हैं। दिल की गलियाँ पड़ी आज वीरान हैं। बाँहे फैलाये अब भी हूँ मैं खड़ा। उनकी बाँहों का पर अब वो घेरा नहीं। भीड़ में भी तन्हाई का आलम सा है। दिल की गलियों में छाया एक मातम सा है। उनकी गलियाँ वो महलेँ सब गुलज़ार हैं। मेरे हिस्से में आया फ़िर सेहरा वही। जागते हैं पर वो सवेरा नहीं।।। - क्रांति #ख़्वाब #तुम #मातम #क्रांति
कान्हा रे..
तुझसे बिछड़ने का डर मुझे कितना है तू क्या जाने, मैं रातों को सोता भी हूँ तो जागते जागते.. 😉
😉
read moreAhmad hussain
तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है, एक बात को सबसे छुपाना इश्क है, यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर, मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है. #gif #Nojoto#feeling #love#sheyri#Tanhai#ke#sath#romance #romantic #sheyri#ahmad#Hussain #love#you #nojoto
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited