Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जागते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जागते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखिड़कियों से जागते थे, नैना खिड़कियों से जागते थे, जागते हो, नैना जो मिलके रात जागते, देशवासियों जागते रहो,

  • 58 Followers
  • 226 Stories

Abundance

#Thinking

read more
#जागते रहो.......
#जानते हो# nojoto साहब पहली बार व्यंग्य लिख रही हूँ.......
पारिवारिक दबाव किस पर नहीं होता
तमाशा हर घर का लगभग एक ही है
7 बजे उठने का समय होता है.......
कौआ, कोयल क्यूँ जागे तुमसे पहले
पेड़ की परवरिश क्या इतनी अच्छी थी?

©Mallika #Thinking

Bazirao Ashish

#जागते रहो

read more
ज़िन्दगी का मेरे सट्टा लग गया,
मेरे यारों में,
मेरा ही बट्टा लग गया।
अब बात नहीं करते, 
मुझसे,मेरे दोस्त लोग
मेरा दाम इतना सस्ता लग गया।
-------जिन्दगी का मेरे-------
------------------------------------
न कमी थी हसीनाओं की,
न उनकी अदाओं की।
कमी थी तो दुश्मनों की,
दोस्ती के बेवाफओं की।
पूरी कर दी कमी, मेरे अपने ही यारों ने
शामिल नहीं होते अब, किसी भी त्योहारों में।

-आशीष द्विवेदी

©Bazirao Ashish #जागते रहो

Lotus banana (Arvind kela)

#allalone

read more
#सोए हुए मनुष्य को जगाने की अपेक्षा #जागते हुए इंसान को जगाना कठिन है !!!

©Lotus banana (Arvind kela) #allalone

Vats Akshay

नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 😭 #Love #Nafrat #Dhokha

read more
नफ़रत नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 
सोते जागते दिन रात करता हूँ 

मैं तुझे इस कदर प्यार करता हूँ 
की बात किसी की हो मैं तुझे ही याद करता हूँ 

रोज सुबह खुदा से यह फरियाद करता हूँ 
 मेरी हर दुआ में तेरी ही बात करता हूँ 

बीते लम्हों को याद कर मुस्कुराता हूँ 
तू कैसी होगी यह सोच कर घबराता हूँ 

सपने में भी जब मैं तेरे पास जाता हूँ 
मैं तेरे लिए सब के बाद आता हूँ 

फिर भी यह देख मैं मुस्कुराता हूँ 
  तू खुश रहे बस यही दोहराता हूँ 

नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 
सोते जागते दिन रात करता हूँ | नफरत नहीं तुझे आज भी प्यार करता हूँ 😭
#love #nafrat #dhokha

Adv Di Pi Ka

read more
आज भी जागते हैं रातों में,
कल किसी को पाने के लिए जागते थे,
आज किसी को खो कर जागते हैं।

Kranti Thakur

ख्वाब में भी अब उनका बसेरा नहीं।
जागते हैं पर वो सवेरा नहीं
वो सड़कें ये राहे सब सुनसान हैं।
दिल की गलियाँ पड़ी आज वीरान हैं।
बाँहे फैलाये अब भी हूँ मैं खड़ा।
उनकी बाँहों का पर अब वो घेरा नहीं।
भीड़ में भी तन्हाई का आलम सा है।
दिल की गलियों में छाया एक मातम सा है।
उनकी गलियाँ वो महलेँ सब गुलज़ार हैं।
मेरे हिस्से में आया फ़िर सेहरा वही।
जागते हैं पर वो सवेरा नहीं।।।

 - क्रांति #ख़्वाब #तुम #मातम #क्रांति

कान्हा रे..

😉

read more
तुझसे बिछड़ने का डर मुझे कितना है तू क्या जाने,
मैं रातों को सोता भी हूँ तो जागते जागते.. 😉

Ahmad hussain

तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है,
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है,
यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है. #gif #Nojoto#feeling #love#sheyri#Tanhai#ke#sath#romance #romantic #sheyri#ahmad#Hussain #love#you #nojoto

@therealdarshu

read more
"Timepass"
मेरी मोहब्बत आधी रह गयी,
प्यार करते करते |



पर उसका Timepass पूरा हो गया,
राते जागते जागते |
- SudArShAn  Gaikwad (poet)

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile