Find the Best शिवाजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछत्रपती शिवाजी महाराज की जय, छत्रपति शिवाजी महाराज की, छत्रपति शिवाजी महाराज के गाने, 'शिवाजी महाराज whatsapp status in marathi', छत्रपति शिवाजी महाराज का पवाड़ा,
Amjad Hussain
सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है,,,, खैर जो मर्जी हो करो शानू कि हो सके तो हकीम खां सूर का भी नाम मिटा देना,,, वो हाकिम जो हल्दी घाटी का Hero था महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति #हकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख अधूरा है। 18 जून, 1576 की सुबह जब दोनों सेनाएं टकराईं तो प्रताप की ओर से अकबर की सेना को सबसे पहला जवाब हकीम खां सूर के नेतृत्व वाली टुकड़ी ने ही दिया जबकि अक़बर के सेनापति मान सिंह थे कहते हैं हाकिम खान से उनके दुश्मन थर थर कांपते थे उनके अंतिम युद्ध में उनकी वीरता दिल दहला देने वाली है जब हल्दीघाटी के युद्ध के समय हाकिम खान लड़ते लड़ते शहीद हो गए. उनका सिर कट कर गिर गया लेकिन उनका धड घोड़े पर ही रहा. मरने के बाद भी उनका सर कटा शरीर, हाथ में तलवार देखकर मुगलों के पसीने छूट गए. कुछ दूर जाकर जहाँ उनका धड़ गिरा वहीँ पर उन्हें दफनाया गया. हाकिम खान के साथ उनकी प्रसिद्ध तलवार को भी दफनाया गया. धीरे धीरे उस क्षेत्र के लोग उन्हें संत मानाने लगे. आज हाकिम खान को पीर का दर्ज़ा प्राप्त है. #शिवाजी का तोपख़ाना प्रमुख एक मुसलमान था। उसका नाम इब्राहिम ख़ान था।19-Feb-2018 कैसे मिटाओगे महारानी #लक्ष्मी बाई के महान तोपची गौश खान के इतिहास को जिसने उस वक्त की सबसे आधुनिक कड़क बिजली तोप का न केवल अविष्कार किया बल्कि उन्होने बड़ी सावधानी से रास्ते में आए मंदिर को बचाते हुए अंग्रेजों पर गोलों की इतनी बरसात की,, कि अंग्रेजों को पीछे हटना प़डा था,, रानी लक्ष्मीबाई के पास #ख़ुदा बक्स गौश खान सहित 1500 पठान अंगरक्षक थे, जो हमेशा उनके साथ रहते थे। बुंदेलखंड में रक्षाबंधन का पर्व सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा पैगाम देता है। 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmi Bai ) ने बांदा के नवाब अली बहादुर द्वितीय (Nawab Banda Ali Bahadur) को राखी भेजकर फिरंगियों के खिलाफ मदद मांगी थी। बहन की राखी की लाज निभाने के लिए नवाब अली बहादुर द्वितीय 10 हजार सैनिकों के साथ फिरंगियों से युद्ध करने झांसी पहुंच गए थे। यहाँ तक का अंतिम संस्कार तक उनके मुह बोले भाई नक़ाब अली बहादुर ने किया था #टीपू सुल्तान कैसे टीपू सुल्तान ने लड़कर दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने का अधिकार दिलाया था? केरल के त्रावणकोर इलाके, खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए 26 जुलाई का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन 1859 में वहां के महाराजा ने अवर्ण औरतों को शरीर के ऊपरी भाग पर कपड़े पहनने की इजाज़त दी थी। अजीब लग सकता है, पर केरल जैसे प्रगतिशील माने जाने वाले राज्य में भी महिलाओं को अंगवस्त्र या ब्लाउज़ पहनने का हक पाने के लिए 50 साल से ज़्यादा सघन संघर्ष करना पड़ा। इन सब पर भी मन न भरे तो,,,, परमाणु संपन्न भारत से अब्दुल कलाम का भी नाम मिटा देना!!! पर याद रखना की इतिहास कभी मिटाया नहीं जा सकता है हाँ छिपाया जरूर जा सकता वो भी थोड़े वक्त के लिए!! कॉपी ©Amjad Hussain musalmanon ke balidan
musalmanon ke balidan
read moreShivam Tiwari
इतिहास गवाह है हमेशा किले के दरवाज़े अंदर से ही खोले गए है। #शिवाजी की शमशीरें, #जयसिंह ने ही रोकी थीं, #पृथ्वीराज की पीठ में बरछी, #जयचंदों नें भोंकी थी । #हल्दीघाटी में बहा लहू, शर्मिंदा करता पानी को, #राणा_प्रताप सिर काट काट, करता था भेंट भवानी को। #राणा रण में उन्मत्त हुआ, #अकबर की ओर चला चढ़ के, #अकबर के #प्राण बचाने को, तब #मान_सिंह आया बढ़ के। इक #राजपूत के कारण ही, तब वंश #मुगलिया जिंदा था, ©Shivam Tiwari #Silence
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
शिवत्व का जिनमें वास था, वाे शिवाजी मराठा सरदार थे! मातृ-भूमि और प्रजा-प्रेम ने बनाया उन्हें इतिहास में महान है!! आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreपूर्वार्थ
कुछ धर्म रूढ़ियों के कहर से ,जब सम्पूर्ण भारत संघर्ष कर रहा था ,घुटनों के बल सभ्यता स्वराष्ट्र के पन्नों में ,संघर्ष भर रहा था, हाथों की बेड़ियां ,पंखों को खोल उड़ानों से दूर सी थी, पर्वत से तिनके-तिनके में स्वाधीनता की सांसें, मजबूर सी थी, तब अंधेरी पर्तों को खोल ,आंखों में स्वराज्य की मसालें जलने लगी, गुरिल्ला नीति की छलांग भारत में आसमान छूने लगी, संघर्ष,संस्कृति की धरोहर बनकर रग-रग में दौड़ने लगी, समन्दर को मुठ्ठियों में बांध स्वराज्य हर बंधन को तोड़ने लगी, सूरज की चमक ने, छत्रपति के माथें पर मानवता का श्रृंगार किया, कौटिल्य की नीति और राणा के प्रताप ने जब भारत में पुनर्वतार लिया। #शिवाजी महाराज जयंती ©पूर्वार्थ
Ar. Smitha
एक बात तो तय है फरवरी के महीने में जो जन्मे हैं उन में हिम्मत तो कूट कूट के भरा है चाहे वो शिवाजी हो या हम हो ☺🙂 आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreRashmi Hule
जाणता राजा माझा वाली सार्या रयतेचा सामर्थ्यशाली, निधड्या छातीचा त्रिवार मुजरा त्यांना मानाचा 🙏🙏🙏 लेखकानों💕 यशवंत,सामर्थ्यवंत,वरदवंत,पुण्यवंत, जाणता राजा प्रौढ प्रताप पुरंदर, महापराक्रमी रणधुरंदर,क्षत्रियकुलावतंस् सिंहासनाधीश्वर, महाराजाधिराज महाराज श्रीमंत श्री छत्रपती शिवाजी महाराज यांची आज जयंती.
लेखकानों💕 यशवंत,सामर्थ्यवंत,वरदवंत,पुण्यवंत, जाणता राजा प्रौढ प्रताप पुरंदर, महापराक्रमी रणधुरंदर,क्षत्रियकुलावतंस् सिंहासनाधीश्वर, महाराजाधिराज महाराज श्रीमंत श्री छत्रपती शिवाजी महाराज यांची आज जयंती.
read moreDivyanshu Pathak
पक्षधर हो चुके अधर्म और अनीति के जो पैरों तले उनकी ज़मीन हिला देते थे ! कोई अबला अगर सामने हो आ पड़ी तो बे जिझक उसे दर्जा मात का दिला देते थे ! वीर शिवाजी के जीवन का शौर्य सुहाना कितना है जब तक सूरज चाँद रहेंगे मुझको लगता उतना है ! आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi....सत सत नमन करता हूँ । उम्मीद करता हूँ कि नई पीढ़ी हमारे राष्ट्र नायकों का सदैव सम्मान करेगी और भारतीय आदर्श जीवन के साथ आत्मसात कर पाएगी । जय भारत जय
आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi....सत सत नमन करता हूँ । उम्मीद करता हूँ कि नई पीढ़ी हमारे राष्ट्र नायकों का सदैव सम्मान करेगी और भारतीय आदर्श जीवन के साथ आत्मसात कर पाएगी । जय भारत जय
read moreअमित चौबे AnMoL
अपनी धरती अपना राज कहते.. छत्रपति शिवाजी महाराज हमे चाहिए सम्पूर्ण स्वराज #शिवाजी #महाराष्ट्र #स्वराज #धरती #राष्ट्रप्रेम #राष्ट्रभक्ति #कट्टरहिन्दू
Anil Prasad Sinha 'Madhukar'
हे हिन्दू सम्राट मराठा गौरव तुझको शत शत नमन हमारा, हे शाहजी जीजाबाई के सुत हिन्दुस्तानियों का प्यारा, आज भी हिन्दूस्तान गाता है वीर गौरव गाथा तुम्हारा, हे हिन्दू सम्राट मराठा गौरव तुझको शत शत नमन हमारा, आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #_मधुकर
आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #_मधुकर
read more