Find the Best मूक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमूक का अर्थ, झालास मूक समाजाचा नायक, मूक अजून, मूक असल्यामुळे, मूक असाव्या,
VATSA
गाँव की वो अल्हड़ सड़क रिझाती बहुत हैं शहर की ये टेढ़ी गालियां गिराती बहुत हैं सोने दो, अभी .. आज जगाना ज़रूरी है क्या सब कुछ बोल कर बताना ज़रूरी है तुम्हारी दुनिया कबूलनामे से डराती बहुत है आजकल प्यार के तरीक़े भी चुराती बहुत है हर ग़ज़ल का मतला सिखाना ज़रूरी है क्या सब कुछ बोल कर बताना ज़रूरी है माना राहे फ़िराक़ मुझको तड़पाती बहुत है मुसलसल वस्ल की वो रात रुलाती बहुत है हर रोज मुझे आइना दिखाना ज़रूरी है क्या सब कुछ बोल कर बताना ज़रूरी है #मूक #vatsa #yqbaba #yqhindi #dsvatsa #illiteratepoet #hindvi #hindavi गाँवकी वो अल्हड़ सड़क रिझाती बहुत है शहर की ये टेढ़ी गालियाँ गिराती बहुत है सोने दो अभी मुझे आज जगाना ज़रूरी है ? क्या सब कुछ बोल कर बताना ज़रूरी है ? तुम्हारी दुनिया कबूलनामे से डराती बहुत है
चारण गोविन्द
#मूक-घटनाएँ "दुनियाँ के लोगो ने देखो, इक अज़ब सी रीत चलायी, जाके पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर परायी, आफ़ताब के तप को जाने, कौन कहाँ तक समझ सकेगा, अमावसी के तम की पीड़ा, कौन हृदय कवि उकर सकेगा, सब जानना दुःख पाना है, अच्छी है कुछ चुप घटनाएँ, कवि मर्म जिन्हें रखना चाहे, होती है कुछ ऐसी रचनाएँ।" #चारण_गोविन्द #चुप_घटनाएँ #चारण_गोविन्द #CharanGovindG #govindkesher #Texture
Mangal Singh
90 का #दूरदर्शन और हम : 1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना 2."#रंगोली"में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना 3."#जंगल-बुक"देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना 4."#चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना 5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना 6.शनिवार और रविवार की शाम को #फिल्मों का इंतजार करना 7.किसी नेता के मरने पर कोई #सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना 8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना 9."#मूक-#बधिर"समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना 10.कभी हवा से #ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं आता, दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता। जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना #घडी देखे, अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता। बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं आता...।।। वो #साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता...।।। #जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।। वो '#मोगली' वो '#अंकल Scrooz', '#ये जो है जिंदगी' '#सुरभि' '#रंगोली' और '#चित्रहार' अब नहीं आता...।।। #रामायण, #आलदिन#महाभारत#का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।। वो #एक रुपये किराए की साईकिल लेके, दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना! अब हर वार 'सोमवार' है काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे; बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता। बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।। बचपन वाला वो '#रविवार' अब नही आता...।।। 🙂🙏m&p #seaside
NC
मूक रहकर देखो जरा दुनिया का तमाशा पूछो ज़रा दरखतों से उनकी हताशा चलती है मूक पर कुल्हाड़ी बेतहाशा सामर्थ्यवान की होती पूरी अभिलाषा.... #nojotohindi#मूक#कविता#poetry
Mahesh Vishnoi
नदी के पर्यन्त हमने देखा, पावन आवाज थी या धोखा, चल चल कर सन्देश देती, गिरे हुवे को बहा लेती, कांतिमय धारा से उधम मचाती, सहजता से सन्देश देती, निराधारो का आधार नहीं, इसलिए मैं बर्बाद कर देती, कितने भंवर थे कितनी तरंगे, बस आपस में ही मन भरते, मैंने पूछा ताकत का क्या राज है, चलना काम है मेरा इसलिए नाम है, चलने वाले रुकते नहीं ये ताकत है "माही"!!! कुमार महेश"माही" 7023665411 जोधपुर (राजस्थान) #NojotoQuote मूक सन्देश मूक सन्देश Dev Faizabadi Havaruni Dueby Darpana Singh Binita Singh Akrana Rana
मूक सन्देश मूक सन्देश Dev Faizabadi Havaruni Dueby Darpana Singh Binita Singh Akrana Rana
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited