Find the Best जाऊँगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमर जाऊँगी,
MamtaYadav
चली जाऊँगी मैं किसी रोज़ धुन्द के बदलों की तरह देखते रह जाओगे मुझे किसी पागलों की तरह ! ©MamtaYadav #चली #जाऊँगी
Ritu Singh
सुन ना! तेरी बहुत याद आती है,पर तुझे आवाज नहीं दूँगी । ख्वाबों में रुलाती है और हक़ीक़त में तकिया भिंगा जाती है,पर तुझे आवाज नहीं दूँगी । टूट जाऊँगी,टूटकर बिखर जाऊँगी,पर तुझे आवाज नहीं दूँगी । तुझसे इश्क़ करने की हर सजा खुद को दूँगी,पर तुझे आवाज नहीं दूँगी । नहीं दूँगी ।
Kusum Sharma
होठों से लगा ले बाँसुरी बन जाऊँगी दिल में बसा ले धड़कन बन जाऊँगी राग छेड़ कोई प्रीत बन जाऊँगी नैनों में बस जा तू पलकें बंद कर लूँगी न तू देखे किसी और को न देखन दूँगी #nojoto #writersofnojoto #writers #writersofindia #hindi #poetry #hindipoetry #hindiwriters #words #feelings #love #lovequote #writersworld
Priya Gour
ङाटूँगी भी और मनाऊँगी भी, रूठूँगी भी और मान भी जाऊँगी, पर वादा है तुमसे कभी छोड़कर नहीं जाऊँगी, हालात चाहे कितने भी बदल जाए मैं नहीं बदल पाऊँगी, जो किए हैं वादे उन्हें उम्र भर निभाऊंगी, हालात और मजबूरी का नाम देकर कभी अकेला नहीं छोड़ जाऊँगी, माना बहुत फरेबी हैं ये दुनिया पर तुम्हें धोखा नहीं दे पाऊँगी, हालात चाहे कितनी भी बदल जाए मैं नहीं बदल पाऊंँगी... #हालात #चाहे #कितने #भी #बदल #जाए #मैं #नहीं #बदल #पाऊंगी #प्यार #Nojoto #Nojotohindi
Arzooo
शहर की भीड़ तुझे मन्ज़िल पे पोहँचा कर मैं रास्ते मे खो जाऊँगी.. शहर की भीड़ से दिल भर गया अब वीराने बसाऊँगी तू ढूंँढ कर भी ढूँढ ना पायेगा मेरा हमनाम कोई तेरी ज़िन्दगी के हर पन्ने से गुमनाम हो जाऊँगी ।। सुनो मुझे काँधा ना देना तुमहे तकलीफ़ ना पोहँचे फ़कत खाक हूंँ मैं मिट्टी में मिल जाउँगी मेरी हसरत क्यो करते हो जब सम्भाल नही सकते शबनम का कतरा हूंँ चन्द लमहो में पिघल जाऊँगी मैं हूं तो फ़कत अदना सी आरज़ू.. पूरी हुई तो हुई वरना मिट जाऊँगी #शहरकीभीड #nojotohindi #nojotonews #nojotoshayri #i #love #life #2liner #emotions #pain #broken #Sad #heart #sepration #distance #love #life #wod #qanda #nojoto #hindi #english #urdu #sad #shayri #dard #kavita #ghazal #vichar #kahani #news #strugle#dard #writers #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity
#शहरकीभीड #nojotohindi #nojotonews #nojotoshayri #i #Love #Life #2liner #Emotions #Pain #Broken #SAD #Heart #sepration #distance #Love #Life wod #QandA nojoto #Hindi #English #urdu #SAD #shayri #Dard #kavita #ghazal #vichar #kahani #News #strugle#Dard #writers #writeraofindia #shayaris #Poetry #Quote #wordporn #qotd #igwriters #nojotoapp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #Stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity
read morejagmag
2 Years of Nojoto रो तो लेने दे मुझे मैं भी संभल जाऊँगी दम तो लेने दे मुझे काम पे फिर जाऊँगी दर्द कुछ कम हो जाने दे मैं फिर से मुस्कुराऊँगी।। दम तो लेने दे मुझे
दम तो लेने दे मुझे
read moreAmîT
एहसान ना करना मुझ पर मंज़िल तक मैं पहुँच जाऊँगी कमज़ोर हूँ मैं ये ना समझ दुर्गा हूँ मैं हर किसी से लड़ जाऊँगी by @mmi
Adv Di Pi Ka
जब कभी मैं तुम्हें भूलाते भुलाते थक जाऊंगी, और भुलाने में असफल रह जाऊँगी, मुझे लगता हैं ऐसा सफल होने के लिए, चैन की नींद सो जाऊँगी, फिर तुम याद आओगे नहीं आओगे फर्क़ नहीं होगा, वो नींद ही ऐसी होगी, तुमसे ना ख्वाबों में मिलने की खुशी होगी कोई, ना फिर ख्वाबों में बिछड़ जाने का गम होगा।
Maya
काँटे तुम्हारे पथ के बीन लाऊँगी आँशु तुम्हारे,झोली में समैट लाउँगी गर रुसवा करे तुम्हें ये जमाना करना न फिक्र ,जमाने से लड़ जाउंगी चाह नहीं मुझे साथ तेरे चलने की पर परछाई तेरी बन जाऊँगी हो सके तो एक बार झुक कर देख लेना तुझमें ही मैं सिमट जाऊँगी रोज क़यामत के याद करना एक बार क़सम खुदा की ,क़यामत से भी लड़ जाऊँगी #NojotoQuote
Poonam bagadia "punit"
"बनकर धागा प्रीत का तेरी दोस्ती में बंध जाऊँगी हो दूरी भी गर दरमियाँ तो एहसास बन दिल मे बस जाऊँगी ये "दो +सत्य =दोस्ती" का एक मिलन हैं हर राज अपने तेरी आँखों मे छिपाऊँगी हो दोस्ती में नाराज़गी बेशक धागा दोस्ती का एक बार बंध कर फिर टूटता नही ... ये तेरी नाराज़ आँखों को मुस्कुरा कर समझाऊँगी....... ✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "बन कर धागा प्रित का तेरी दोस्ती में बंध जाऊँगी .... #Dosti #nojoto #nojotohindi #poetry #love #humour #pyar #kavishala #kalakaksh #tst
"बन कर धागा प्रित का तेरी दोस्ती में बंध जाऊँगी .... #Dosti #Nojoto #nojotohindi #Poetry #Love #Humour #Pyar #kavishala #kalakaksh #TST
read more