Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सताते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सताते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसताते हो तुम,

  • 20 Followers
  • 43 Stories

Ajay kumar

यार इतना भी आखिर क्यों सताते हो
हर पल ही मुझे क्यों याद आते हो
कॉल करों तो फुर्सत नहीं बात करने की
जब भी देखों सिर्फ मुस्कराते हो

©Ajay kumar #सताते

Suditi Jha

ना आओ इतना ख्वाबों में 
तकिया भी ना सूख पाए इस मौसम में।।। #qsstichonpic2049 
#yqdidi 
#yqbaba 
#तकिया
#मौसम 
#रातकाअफ़साना 
#सताते 
#रुलाते

Shayar E Badnaam

पहले जलाते हो फिर बुझाते हो, 
इस तरह क्यूं शम्मा को आजमाते हो, 
रात आई है तो गुजर भी जाएगी, 
बेवजह क्यूं मेहताब को सताते हो..... #जलाते #बुझाते #आजमाते #सताते #शम्मा #मेहताब #रात

meena

#सताते हो

read more
जानते 🥺हो हाल -ए-दिल❤️
🤗ए जिंदगी
फिर क्यों हमें इतना 😭रुलाते हो।
❤️जान जान कहकर ,🗣️
सब कुछ जान कर भी सताते हो।❤️😭🤐🤫🥺

©meena #सताते हो

Shyari Dil Di

#चाय

read more
ए ज़िन्दगी चल ना कही चाय पीते है तू बी तो थक गयी होगी
 यूँ मुझे रूलते रूलते 
यूँ मुझे सताते सताते
 यूँ मुझे भगाते भगाते 
ए ज़िन्दगी चल ना कही ....
Geet #चाय

Ramandeep Kaur

सुनो, 
तुम मुझसे प्यार करते हो, तो इतना क्यों सताते हो?
चलो मुझको सताते हो, पर फिर खुद क्यों तड़पते हो? सुनो, 
#Nojoto #Nojotohindi #Nojototeam #Love #Feelings #TourPaitala

तरूण तरंग

Quotes on family सताते सताते एक रोज जिंदगी भी थक जायगी 
कोशिश करते रहो मंज़िल मिल ही जायगी  #NojotoQuote #morning #savera #through #aim #nojotohindi #kavishala #hindipoetry# #khu #ख्याल#dil #nojoto

निखिल कुमार अंजान

अकेलापन कभी कभी ख्वाब भी जगाते हैं 
कभी कभी यादों के दिए जल जाते हैं 
वो खूबसूरत दिन जब याद आते हैं
तो कितना सताते हैं........ 

रातें हैं बातें हैं यादें हैं वो लम्हे हैं
पर ये पल क्यों रुठ जाते हैं
कभी कभी ख्वाब भी जगाते हैं
कभी कभी यादों के दिए जल जाते हैं........ 

वो बातें तेरी साँसे हँसी वाली यादें
लम्हा लम्हा वो जो कल था
आज तेरे बिना सब लगे तंहा सा
फिर वो मुझे सताते हैं
कभी कभी ख्वाब भी जगाते हैं
कभी कभी यादों के दिए जल जाते हैं.......... 

न होगा कभी तेरा मेरा मिलना
मुश्किल होगा उन लम्हों को भूलना
इश्क मे अश्क तो सब बहाते हैं
हम तो तेरी यादों की बारिश मे नाहते हैं..... 
कभी कभी ख्वाब भी रुलाते हैं
कभी कभी यादों के दिए बुझ जाते हैं....... 

#निखिल_कुमार_अंजान........ #nojoto 
#मेरी_डायरी....
#निखिल_कुमार_अंजान....

Chandrika Lodhi

read more
बैठ अकेले जब सोचा करती तब तुम याद आते हो
बचपन की यादों संग एक खिलखिलाहट दे जाते हो
कहती अकसर तुम झूठे हो क्यो मुझे सताते हो
पर सच पूछो तो एक नई उमंग भर जाते हो
  प्यार तुम्हारा वैसा ही है एक ताकत रोज दे जाते हो 
 रिश्तो में मीठी सी झड़प रोज लाते हो 
क्यो तुम मुझे इतना सताते हो

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile