Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दफ़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दफ़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about दफ़ा का अर्थ, पहली दफ़ा ऐसे मिली तू, पहली दफ़ा यूं मिली तू, देखा हज़ारों दफ़ा आपको, पहली दफ़ा शामली,

  • 23 Followers
  • 134 Stories

Shruti Rathi

Kareem Ali

मैं जानता था कि अब "#रेल" मुड़ नहीं सकती,,,, जो #हाथ एक #दफ़ा छुट गया... #बस वो #छुट गया...!!!

read more
मैं जानता था कि अब "रेल" मुड़ नहीं सकती,,,,
जो हाथ एक दफ़ा छुट गया...
बस वो छुट गया...!!!

©Kareem Ali मैं जानता था कि अब "#रेल" मुड़ नहीं सकती,,,,
जो #हाथ एक #दफ़ा छुट गया...
#बस वो #छुट गया...!!!

Maneesh Ji

...................................................................... . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . एक हसींन गुनाह हों गया मुझ गुनेहगार से कि इश्क़ कर बैठे इक़ बें - वफ़ा #किरदार से उसे रास न आयीं मेरी वफ़ा मेरी मासूम सी मौंहब्ब़त में फ़िर केस दर्ज हुआ बें - वफ़ाई का उसकी #अदालत में #दिल #poem #अंजाम #सितमगर #ठेकेदार #दफ़ा #इंसाफ़ #मौंहब्ब़त_की_धज्जियाँ #बाइज़्ज़त

read more
Mr. MANEESH ......................................................................
. 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 . 🖤 .

एक हसींन गुनाह हों गया मुझ गुनेहगार से
कि इश्क़ कर बैठे इक़ बें - वफ़ा #किरदार से 

उसे रास न आयीं मेरी वफ़ा मेरी मासूम सी मौंहब्ब़त में 
फ़िर केस दर्ज हुआ बें - वफ़ाई का उसकी #अदालत में

Nalini

पुराना शहर #nazm #nojotohindi

read more
" पुराना शहर "


एक शहर था... काफी पुराना 
यादें पुरानी,  हर ज़ख्म पुराना 
कदम रखते ही जैसे हर ज़ख्म ज़िंदा हो जाएगा 
डर रहा था दिल फिर  टूटेगा शर्मिंदा हो जाएगा 
कदम दर कदम साँसें अटक जाएंगी 
और मौत.. वापस मौत बन कर ही आएगी
ये पुराना शहर.. इस दफ़ा..  जाने क्या लाएगा !!!

सच मगर अब और भी था,  उस अतीत से बिल्कुल जुदा
इसी शहर नये लोग मिले,  रिश्ता नया पर अपना हुआ 
फेसबुक की पहचान, और पहली मुलाकात ,इस शहर में 
मुहब्बत , और बस,  मुहब्बत के जज़्बात,  इस शहर में
शहर शायद अब भी नहीं,  मगर वो हर शख़्स बेहद याद आएगा 
ये पुराना शहर... अगली दफ़ा...  जाने क्या लाएगा !!! 
- पुराना शहर 
#nazm #nojotohindi

Deep kamal

नयनसी परमार Aashish Karn Vandna Sood Topa Haksh Pandey Havaruni Dueby

read more
ना जाने कितनी id बनाई
और ना जाने कितनी बार block हुए हैं 

जितनी दफ़ा किया उसे perpoes 
उतनी दफ़ा अपनी महोब्बत 
पर शर्मिंदा हुए हैं 

जाने दे उसे कोई बात नहीं 
अरे वो लड़की है
कोई खुदा नहीं 

मत जाओ कभी उस राह पर 
जिसकी कोई मंजिल नहीं 
27/8/2019.. नयनसी परमार Aashish Karn Vandna Sood Topa Haksh Pandey Havaruni Dueby

Suresh Manda

इस दफ़ा जब मिलो तुम
जिंदगी गुलज़ार कर देना
पतझड़ सा झड़ रहा हूँ मैं
अभी मौसम-ए-बहार कर देना
ज्यादा उम्मीद नहीं मुझको
बस माथा चूम के मेरा
ज़रा सा प्यार कर देना
बे रंग सी हो गई जिंदगी
तुम रंग नया तैयार कर देना
करेंगे शुकराना तेरा पैरों में गिर गिर के
मेरा दिल रखने‌ को ही सही
बस झूठा इकरार कर देना
तुम धोख़ा रोज करते हो
वफ़ा इस बार कर देना
इस दफ़ा जब मिलो तुम
जिंदगी गुलज़ार कर देना #गुलज़ारकरदेना

Jyoti Prakash Kerwar

♥️कदर'दान चाहिए कोई मेरी मोहब्बत को बेवफ़ाई'यों से जूझना मैंने अब छोड़ दिया है♥️ **JyotiPrakash.. ✍️ **

read more
बिखरते रहे तेरी मुहब्बत में ,
हर दफ़ा...
ये तो आलम रहा  !
 बेकदर बेवफ़ाई करता रहा ,
हर दफ़ा...
तू अपने अल्फाज़ो से  !! ♥️कदर'दान चाहिए कोई मेरी मोहब्बत को
 बेवफ़ाई'यों से जूझना मैंने अब छोड़ दिया है♥️

            **JyotiPrakash.. ✍️ **

अंकित शर्मा बेख़बर

हालात तो नासाज़ हुए थे मेरे लिए भी कितने दफ़ा,
मगर मैंने हमेशा तेरी खुशी को ही अपनी माना,
वैसे तो गिरा दिया था इस दुनिया ने मुझे भी हर दफ़ा,
खड़े हुए हमेशा तेरे लिए तूने ये कभी नहीं जाना।। #post211 #हमेशा #अंकितशर्माबेख़बर

Suresh Manda

#OpenPoetry कभी मैं रुठा उनसे, तो
कभी वो मुझसे ख़फा हुई
मगर फिर भी मोहब्बत
हमें, उनसे कई दफ़ा हुई
बरसों सिमटे रहे जिन बाहों में
आखिर में उन्हीं से जफ़ा हुई
के छुड़ा के हाथ यूँ गई, जैसे
कटी हो पतंग और तेज़ हवा हुई
मगर फिर भी मोहब्बत
हमें, उनसे कई दफ़ा हुई #मोहब्बत

Rk Vishap

Soumya Jain

read more
एक दफ़ा फिर तुम भरो मुझे अपनी बाहों मे....
एक दफ़ा फिर मुझे दुनिया से बेखबर होना है। Soumya Jain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile