Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जुड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जुड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 18 Followers
  • 150 Stories

देव बाबू ,की कलम से /-/emat ,s

दिल से

 #कागज़ पर तेरा #नाम अब लिखने लगा हूँ #__मै

#कहते है लोग दीवानो #सा दिखने लगा हू #मै,

#तेरे नाम से क्या #जुड़ गया मेरा नाम एक #दफा

#महंगा सा #अब बाज़ार में #बिकने लगा हूँ  #मैं  💕💕💕💕
                  💖💖💖💖
                             💕💕💕💕💕

©Dev Babu #Flower

Yogita

बड़ा ही अजीब सा रिश्ता है तेरे मेरे दरमियां..
साथ न होकर भी साथ रहते हैं..
पास न होकर भी हमेशा पास रहते हैं...
ज़िन्दगी के अनजान मोड़ पे यूं मुसाफिर बन गए कि...
मिलने की खुशी न सही पर तुझसे बिछड़ने से डरते हैं...

न जाने कैसे तुझसे ये दिल के तार से जुड़ गए...
किसी से यूँ ही नही बनते रिश्ते..पर तुझसे ये आज जुड़ गए...
बड़ी ही अतरंगी सी यारी है अपनी...
कभी तुम हमसे कभी हम तुमसे कुछ खास कह गए..
किसी से यूँ ही नही जुड़ते रिश्ते पर तुझसे ये आज जुड़ गए..…

मेरी खामोशियाँ अब तू बखुबी समझने लगी है..
तेरे साथ ये दोस्ती अब और भी सवरने लगी है...
मेरी मुस्कुराहटों का दौर अब थमता नही..
तेरे साथ ये मुस्कान और भी सजने लगी है..
तेरे साथ ये दोस्ती अब ओर भी सवरने लगी है...

खुशी में गम में तेरे साथ हमेशा रहना...
अब तो ऐ-दोस्त तेरी आदत सी लगने लगी है..
तुझसे एक नही कई रिश्ते बना लिए हैं मैंने..
अब इस कदर ये दोस्ती बढ़ने लगी है..
अब तो ऐ-दोस्त तेरी आदत सी लगने लगी है...

कभी जो बुरा वक्त आए..
तो संभाल लेना इस प्यारे से बंधन को...
की तुझसे रुख़सत होने के ख्याल से ही
 ये सांसे थमने लगी हैं..
अब इस कदर ये दोस्ती बढ़ने लगी है... #अजीब#रिश्ता#दरमियां#पास#साथ#ज़िन्दगी#अनजान#मोड़#मुसाफिर#अतरंगी#बिछड़ना#दिल#तार#बखूबी#खामोशी#संवरने#आदत#बंधन#खयाल#सांसे#दोस्ती

Surbhi

#think deep

read more
शायद उसका दिल मुझसे जुड़ गया था 
लेकिन.... 
उससे पहले तो 
मेरा जुड़ के भी टूट गया था #think deep

सूरज प्रताप

शुभ प्रातः 💐 अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और आपको सही मार्गदर्शन के साथ सही नोट्स नही उपलब्ध हो पा रहे है तो आप मेरे education ग्रुप के साथ जुड़ सकते है जहाँ पर पूरे राज्य से प्रतियोगी छात्र छात्राएं है,,, आपको हर परीक्षा की जानकारी और उससे सम्बंधित सभी नोट्स उपलब्ध कराए जाएंगे -- धन्यवाद🙏https://chat.whatsapp.com/HO2tMc3t41oBBH3KK5b8zZ इस लिंक के माध्यम से आप जुड़ सकते है

read more
किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है ✍

चाहने से क्या नहीं मिलता ,आकाश दो तिहाई "काश " है ,आसमाँ में आधा " आस" है !

#शुभ प्रातः🙏 शुभ प्रातः 💐
अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और आपको सही मार्गदर्शन के साथ सही नोट्स नही उपलब्ध हो पा रहे है तो आप मेरे education ग्रुप के साथ जुड़ सकते है जहाँ पर पूरे राज्य से प्रतियोगी छात्र छात्राएं है,,, आपको हर परीक्षा की जानकारी और उससे सम्बंधित सभी नोट्स उपलब्ध कराए जाएंगे -- धन्यवाद🙏https://chat.whatsapp.com/HO2tMc3t41oBBH3KK5b8zZ इस लिंक के माध्यम से आप जुड़ सकते है

Ajay Keshari

#काँच बहुत ही नाजुक होता,
गिरे तो यह टूट जाता है.!
टूटे काँच जुड़ नही पाते,
जुड़े तो खाँच बन जाता है.!
रिश्ते भी बडे होते नाजुक,
देखना यह कहीं टूटे ना.!
टूटे तो फिर जुड़ नही पाते,
जुड़े तो खाँच रह जाते है.!
रिश्ते काँच है दोनों नाज़ुक,
इसे बचाकर रखना.!
#अजय57

Lata Sharma सखी

दिल नादान था तुमसे जुड़ बैठा,
अनजाने ही फिर चोट खा बैठा,
तौबा करता रहा कि नहीं जुडूंगा,
मगर ये तुमसे गहरे जुड़ बैठा। 

©सखी #दिल #जुड़ाव

Prakash Shukla

ये शून्य भी अजीब है औकात खुद की कुछ नहीं
जुड़ जाए अंक बाद तो सौगात इससा कुछ नहीं
"एक भी नहीं" की "धारणा" इंगित करती शून्य को
"अवधारणा" "कुछ भी नहीं"की शेष भरती रिक्ति को
अंक स्वयं सक्षम नहीं अपना अस्तित्व बताने को
ऋण-धन दोनो मे गिना जाता हैसियत बचाने को
रिक्त है स्वरूप शून्य का इसकी आकृति है गोल
जिस अंक से पहले जुड़े ना बदले अंक का मोल
अंकगणित मे कार्य करे योग तत्समक के रूप मे
किन्तु परमशून्य के शिवाय पूरी कायनात मे कुछ नहीं
ये शून्य भी अजीब है औकात खुद की कुछ नहीं
जुड़ जाए अंक बाद तो सौगात इससा कुछ नहीं
प्रकाश #प्रकाश

Prakash Shukla

ये शून्य भी अजीब है औकात खुद की कुछ नहीं
जुड़ जाए अंक बाद तो सौगात इससा कुछ नहीं
"एक भी नहीं" की "धारणा" इंगित करती शून्य को
"अवधारणा" "कुछ भी नहीं"की शेष भरती रिक्ति को
अंक स्वयं सक्षम नहीं अपना अस्तित्व बताने को
ऋण-धन दोनो मे गिना जाता हैसियत बचाने को
रिक्त है स्वरूप शून्य का इसकी आकृति है गोल
जिस अंक से पहले जुड़े ना बदले अंक का मोल
अंकगणित मे कार्य करे योग तत्समक के रूप मे
किन्तु परमशून्य के शिवाय पूरी कायनात मे कुछ नहीं
ये शून्य भी अजीब है औकात खुद की कुछ नहीं
जुड़ जाए अंक बाद तो सौगात इससा कुछ नहीं
प्रकाश #प्रकाश

Pri PriyAnshu Kohli

read more
वो जो जिंदगी मैं तुम जुड़ गए हो,
तुम जुड़ गए हो या जिंदगी तुम से जुड़ गई है।
अक़ीदा बात तो कुछ हद तक इक सी है
मयस्सर तो तुम ही हो 
मुझ मे भी......
जिंदगी मे भी....


                 





(अक़ीदा-लेकिन)
 ( मयस्सर-Available)

Chandan Maurya 'मोक्ष'

read more
जब मेरे भरोसे पे जुदाई की कैंचियां चलने लगे ,
तब तुम प्यारभरी रुकावटें लेकर बीच में आ जाना ,
जब मेरी तन्हाइयों में रुसवाईयाँ भी जुड़ जाये ,
तब तुम एहसास बनके मेरी साँसों में समा जाना।।
कुछ दिन के दर्दभरे पतझड़ ही सही ,
फिर बहार बनकर रंगभरी खुशियां ले आना ,
रात अँधेरे में करवटे ही सही ,
फिर एक उजाले से भरी सुबह ले आना ।।
जब मेरे भरोसे ........
जाया किये हुए हर एक पल संग तेरे ,
बस मेरे गुफ़्तगू  में शामिल कर जाना ,
जब मेरी तन्हाइयों में रुसवाईयाँ भी जुड़ जायें,
तब तुम एहसास बनकर मेरी साँसों में समां जाना ।
जब मेरे भरोसे .....
                            ✍️चन्दन मौर्य 'मोक्ष'
 #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile