Find the Best सृजन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसृजन का अर्थ होता है, सृजन घोटाला क्या है, सृजन का अर्थ हिंदी में, सृजन के पर्यायवाची, सृजन के समानार्थी,
Banarasi..
शब्द सृजन की सदी अनोखी अनदेखी कुछ अनजानी सी डगर, ढूंढ रहा वो अपनी सी सुनहरी सहर। व्यापक विरूपाक्ष का व्यवसाय सा ओझल, जिंदगी बिन सादगी हो रही बेरंग सी बोझल। नितदिन न्योतित निहायत से निर्मित, मानव मंचित मोह माया में हो मिश्रित। काल की कालिका से हो कलंकित, खग खोजे खोह ख़लिश मुक्त खोखलित। गमन गति गीत से हो गतिमय ग्रसित, घृणा घेर घूर घर घाल घड़ी घालित। चमक चेतन चैतन्य चिन्मय में चीर चिंतन, छटी छठा छोह छः छल छीछल की छनछन। जीवन जटिल जीभ जंबू जाल जल से जलना, झंकृत झांझ झांझर झंझट झपट झेल बना झरना। टूटी टहनी टोहे टकराव की टंकार टंकित टिटहरी, ठूंठ ठहर ठौर ठग ठनकती ठिगनी ठकुराई की ठुमरी। डाकिया डर डपटे डगरी डकैत डंठल डसे डुगडुगाई, ढूंढे ढोंगी ढपली ढोलक ढाबा ढकोसलायुक्त ढिठाई। तिल तिल तीर तोरण तकती तेज त्यागी की तरूणाई, थाम थाली थिरकी थकी थोड़ा थपकी से थम थर्राई। दाम दया दंड दमनकारी दृष्टिगोचर दानव द्राक्ष दूषिताई, धर्म ध्यान धर धीरज ध्येय धन धवन ध्वजा धाय धराई। पाहुन पाए पोल्हाए पिंजरा पवन पोषित प्रेम पाप पनपाय, फिरे फनी फेरत फूले फ़राक फर्क फर्ज फैल फ़नफ़नाय। बनारसी बहुल बहुसंख्यक बहुलता बैर बेचैनी बहाए, भोले भंवर में भयानक भयंकर भजन भोजन भरमाए। यज्ञ यति योनि याज्ञवल् युगान्तर योग योग्य यमनयान, रोग रहित रेवती रंक रंजन रंगोली रंगाई राग रसिकपान। लोभ लाभ ललित लक्ष्य लंका ललाट लाग लपेट लगाए, वजन वारि वाक्य विकास वांछनीय विशेषता की विधाए। संकल्प स्तोत्र से संबंधित स्थित समाधानयुक्त संभावनाएं, शीर्ष शिखर शोषित शिशिर शेखर शनि शेष शुभकामनाएं। षट् षड्यंत्री षट्भुजी षड्यंत्रकारी षचि षट्कर्मित, हिमाचल हिमखंड हेमंत हजार हमलावार हठ हर्षित। क्षय क्षत्रिय क्षीण क्षति क्षणभंगुर क्षितिज क्षतिधारी, त्रिकालदर्शी त्रिरत्न त्रिपाद त्रेता त्रिगुण त्रय त्रिशरारी। श्रमिक श्रृंखला श्रुतिनन्दन श्रवण श्रमिक श्रुतिशास्त्री, ज्ञाचक ज्ञानी ज्ञानमीमांसा ज्ञानप्रकाश ज्ञपित ज्ञानदात्री। अनोखी अनदेखी कुछ अनजानी सी डगर, ढूंढ रहा वो अपनी सी सुनहरी सहर। - लेखक: बनारसी ©Banarasi.. "अभिव्यक्ति की अनूठी कला - शब्दों की सदी में नई डगर की तलाश।" #शब्दसृजन #हिंदीकविता #हिंदी_साहित्य साहित्य #शब्दोंकाजादू #कवितासंग्रह #अभिव्यक्ति #सृजन #जीवन #हिंदीप्रेम poetry hindi poetry on life Extraterrestrial life Basanti Shasmal Tasleem wais تسلىم Mohan raj sHiVa_JhA Mohan Lal mali
"अभिव्यक्ति की अनूठी कला - शब्दों की सदी में नई डगर की तलाश।" #शब्दसृजन #हिंदीकविता #हिंदी_साहित्य साहित्य #शब्दोंकाजादू #कवितासंग्रह #अभिव्यक्ति #सृजन #जीवन #हिंदीप्रेम poetry hindi poetry on life Extraterrestrial life Basanti Shasmal Tasleem wais تسلىم Mohan raj sHiVa_JhA Mohan Lal mali
read moreDevesh Dixit
सृजन (दोहे) सृजन किया भगवान ने, ये सारा संसार। इनकी महिमा है बड़ी, जग के तारनहार।। देख सृजन इंसान की, होते भाव विभोर। सब को ही ये बाँधती, ऐसी अनुपम डोर।। सृजन कला से जोड़ती, सभी कहें विद्वान। जो इस से हैं चूकते, कैसे हो पहचान।। एक सृजन मैंने किया, दोहे जिसका नाम। गुरुवर की है ये कृपा, उनको करें प्रणाम।। सृजन करें नित कर्म का, जो दे उच्च विचार। संकट से सब दूर हों, हो सबका उद्धार।। ........................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #सृजन #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi सृजन (दोहे) सृजन किया भगवान ने, ये सारा संसार। इनकी महिमा है बड़ी, जग के तारनहार।। देख सृजन इंसान की, होते भाव विभोर।
#सृजन #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi सृजन (दोहे) सृजन किया भगवान ने, ये सारा संसार। इनकी महिमा है बड़ी, जग के तारनहार।। देख सृजन इंसान की, होते भाव विभोर।
read moreRakesh frnds4ever
ये रौनकें,ये चकाचौंध आंखों में चुबती हैं,,, जैसे कि नस्तर चूबते हों जैसे की पांव में शूल और शीशा चुबता हो संसार की सारी वस्तुओं से दिल और मन ऊब गया है दिमाग़ में हरदम अनंत विचारों का सृजन होता है सब कुछ असंतुष्ट लगता है मन बैचानियों की अपार सीमाओं के घेरे में कैद हो चुका है क्यों, क्यों, क्यों,,,.... क्यों हुआ ये क्या हुआ है कोई बता दे भला,,,............ ©Rakesh frnds4ever #duniya ये #रौनकें ,ये #चकाचौंध आंखों में चुबती हैं,,, जैसे कि #नस्तर चूबते हों जैसे की पांव में #शूल और शीशा चुबता हो #संसार की सारी वस्तुओं से दिल और मन #ऊब गया है दिमाग़ में हरदम अनंत विचारों का #सृजन होता है सब कुछ असंतुष्ट लगता है
Manisha Keshav https://www.audible.in/pd/Jab-Tera-Zikr-Hota-Hai-When-You-Are-Mentioned-Audiobook/B0D94RCK97
तेरा संपूर्ण सृजन तेरे हाथ में है ©Manisha Keshavhttps://youtu.be/VpBnETi5sQM #Hindi #hindi_poetry #सृजन
Rashmi Hule
जन्म से जुड़े हो तुम सृष्टि का सृजन हो तुम रचयिता ने जीस निर्माण को सौंप दिया है मुझे वो अंतीम रूप हो तुम See caption जन्म से जुड़े हो तुम सृष्टि का सृजन हो तुम रचयिता ने जीस निर्माण को सौंप दिया है मुझे उसका अंतिम रूप हो तुम हा... वही स्त्री हूँ मैं. जीसे सृष्टिकर्ता ने चुना है. उसके सृष्टी को आगे बढ़ाने के लिए. हमे भी अपना कोई काम करना होता हैं तो हम बेस्ट ढुंढ़ने में लग जाते हैं. एक सिंपल सा कपडा सिलाना हो,या रेडीमेड भी लेना हो तो हमे चाहिए होता है आ'ला दर्जे का शाॅप या ब्रॅंड. तो सृष्टि के रचयिताने भी बेस्ट तो देखा ही होगा ना. इसिलिये उसने स्त्री को चुना होगा. जो बेहतर निर्माण कर सकती हैं. और स्त्रिय
जन्म से जुड़े हो तुम सृष्टि का सृजन हो तुम रचयिता ने जीस निर्माण को सौंप दिया है मुझे उसका अंतिम रूप हो तुम हा... वही स्त्री हूँ मैं. जीसे सृष्टिकर्ता ने चुना है. उसके सृष्टी को आगे बढ़ाने के लिए. हमे भी अपना कोई काम करना होता हैं तो हम बेस्ट ढुंढ़ने में लग जाते हैं. एक सिंपल सा कपडा सिलाना हो,या रेडीमेड भी लेना हो तो हमे चाहिए होता है आ'ला दर्जे का शाॅप या ब्रॅंड. तो सृष्टि के रचयिताने भी बेस्ट तो देखा ही होगा ना. इसिलिये उसने स्त्री को चुना होगा. जो बेहतर निर्माण कर सकती हैं. और स्त्रिय
read moreभुवनेश शर्मा
शुद्धि मन की,सादगी जीवन की, सत्य मार्ग की ओर अग्रसर मैं.. जीवन क्षणिक, दुनिया से मोह व्यर्थ और प्रेम का सदैव अनुयाई मैं..! हां प्रियतम मैं... 🥰🥰🥰 #thoughtoftheday #lifequotes #lifelessons #safar_jindgi_ka #सादगी_मेरे_किरदार_की #सृजन #जीवनमंत्र #प्रेम
हां प्रियतम मैं... 🥰🥰🥰 #thoughtoftheday #lifequotes #lifelessons #safar_jindgi_ka #सादगी_मेरे_किरदार_की #सृजन #जीवनमंत्र #प्रेम
read moreArun Shukla ( मृदुल)
#NITKavi #सृजन #nojohindi Priyanka Mishra payal bejuban_girl rajeev Bhardwaj J.K.Ricson ( ved) Sajid Voice Anshu writer saniya Ana pandey Swati sharma "विभर्षी" रंजेश सिंह Kavya Vimlesh Gautam *: ℘ཞıყąŋʂɧų ʂɧąཞɱą :* Asma khan warsi Gudiya Gupta (kavyatri)..... Shiwangi Vishal Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) Manali Rohan Chouhan Saab Madhusudan Shrivastava Niaa_choubey Dheeraj Bakshi ARTIST / VIP. / VIPIN_MISHRA_FANS Mysterious Girl Laxmi Aggarwal Dear Zindagi (Harshit) Ishu
read moreAnjali Jain
सृजन की पीड़ा में मिलता है आनंद विसर्जन के आनंद में होती है पीड़ा!! #सृजन और विसर्जन #28. 06.20
#सृजन और विसर्जन 28. 06.20
read moreराघव रमण
उत्साह और उमंग हो शब्दों का तरंग हो प्रेमरस घुल जायें इधर सभ्यता का संग हो ज्ञान की गंगा बहें नव नव सृजन कहे नव प्रौढ़ विलास हो एकता का विश्वास हो मिलकर करें साहित्य सृजन कविता कथा गजल गायन सबका का बस विस्तार हो हिन्दी का हो अभिवादन तो आईयें मिलकर करें शुरूआत शब्द कारवां को रचनायें पढ़े श्रवण करें दिखायें साहित्य संभावना को।। शुभकामनाएं
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited