Nojoto: Largest Storytelling Platform
roshumusic6804
  • 7Stories
  • 19Followers
  • 43Love
    0Views

अनकहीं रोशनी

  • Popular
  • Latest
  • Video
61796e8596332a9087801a292bac9008

अनकहीं रोशनी

शीर्षक - तस्वीर

इस आधुनिक युग ने तस्वीर की भाषा बदल दी है
तस्वीर एक शब्द नही
अपितु समाज में एक स्त्री की समीक्षा
एक स्त्री की तस्वीर से होती है,
उसके संस्कारो से नही।
मुझे तो इस तस्वीर शब्द से ही घृणा  होने लगी है।
रिश्ते के लिए भेजी गयीं तस्वीर में
मैं स्वयं को भी न पहचान पाती।
मैं रोज के दिनों से ज्यादा सुन्दर दिखती
मैं लम्बी और पतली,गोरी दिखती
मेरे आँखो में सुरमा लगा होता
मैं अपनी पलकों को नीचे झुका कर
तहजीब से देखती।
मेरे पीछे रगं बिरंगे पर्दे लगे होते,
मैं खड़ी नमूने जैसी होती।
तस्वीर में माँ को अपनी छवि दिखती।
 मैं माँ की शादी की बनारसी, 
साड़ी पहने माथे पर ओढे खड़ी हूँ।
नयनों में सुरमा,
माथे पर एक छोटी सी बिंदी।
एक नारी का अवतार दिया जाता है मुझे
इन सब में मेरी मुस्कुराहट छिपा दी जाती
मैं सहमी सी, डरी हुई
उस समाज के विज्ञापन का शिकार होती
या यूं कहो सदियों पुराना रिवाज़ 
जो हर दफा एक स्त्री को झेलना पड़ता है।
रिश्ते के लिए गयी तस्वीर जब जाती हैं
तब लड़के वालें  स्त्री की तस्वीर देख
स्त्री की समीक्षा करने लगते है,
स्त्री के  रंग-रुप  की,
उसके शरीर के बेढंग ढांचे की।
क्या स्त्री की समीक्षा इस समाज के विज्ञापन से होगी?
उसकी आन्तरिक सुन्दरता कोई देख न पाता
उसके ह्रदय के अविरल तरंग को को कोई समझ न पाता
क्यों उसके बाहरी सुन्दरता को देखा जाता?
अब हर स्त्री रिश्ते के लिए तस्वीर  भेजने से डरती हैं
एक तस्वीर बहुत कुछ कह जाती है
क्या स्त्री का अपना कोई अस्तित्व नही?
हर बार स्त्री को उसके रंग रूप से क्यों आका जाता हैं?
उस समाज के विज्ञापन का शिकार होती
या यूँ कहो सदियों पुराना रिवाज़ 
जो हर दफा एक स्त्री को झेलना पड़ता है।

©अनकहीं रोशनी
1/07/2020 #Woman #तस्वीर #स्त्री #स्त्रीजीवन #स्त्रीविमर्श #जीवन #the_indian_writers11 #writeraofindia #hindiwriters 

#InspireThroughWriting
61796e8596332a9087801a292bac9008

अनकहीं रोशनी

"मैं और मेरी कलम:- एक अधूरा ख्याल"

"मैं और मेरी कलम
मैं ना ही कवि हूँ
मैं ना ही शायर हूँ
मैं ना ही लेखिका हूँ
मैं और मेरी कलम
कुछ अल्फ़ाज़ जो 
मैं बया नही कर सकती 
उस अल्फाज़ो को 
मेरी कलम के द्वारा 
मैं आपके दिल तक  पहुँचाती हूँ।
एक अधूरा ख्याल
क्या सच में
मेरी लेखनी अच्छी हैं?
या कोई कमी सी हैं
अकसर मेरे मन में
एक अधूरा ख्याल
आया करता हैं
क्या सच में
मेरी लेखनी अच्छी हैं?
मैं और मेरी कलम
 एक अधूरा ख्याल।
©अनकहीं रोशनी
16/07/2020 #मैं #मेरी #कलम #ख्याल #हिंदी #hindi_panktiyaan #writer #writerofindia 

#pen
61796e8596332a9087801a292bac9008

अनकहीं रोशनी

मेरी पहचान 
मेरे रंग-रुप से ना करना।
मैं ना जानू
रंग-रुप की परिभाषा ।
ये तो ईश्वर की देन हैं
कुछ सोच कर ईश्वर ने 
हर व्यक्ति को रंग रुप दिया ।
मैं ना जानू
रंग-रुप की परिभाषा।
मेरी कला बने पहचान मेरी
मेरी पहचान।
©अनकहीं रोशनी
15/07/2020 #मेरी #पहचान #कला #हिंदी_कविता #विचार #हिंदीnojoto #मेरी_कलम_से✍️ #रँग #लेखक
61796e8596332a9087801a292bac9008

अनकहीं रोशनी

वक्त रुकता नही लेकिन
 हम तो उस पल को
 यादगार तो बना सकते हैं।
कभी अपनों के संग खुशियाँ बाट,
 किसी के चहरे की मुस्कान बन,
आज हम भी वक्त के साथ बदलते हैं,
उस रंग मे हम भी साथ ढलते हैं।
वक्त की रफ्तार में, 
हम भी कुछ नया सीखते हैं।
वक्त रुकता नही किसी के लिए
 लेकिन बहुत कुछ सीखा जाता हैं। 
                  ©अनकहीं रोशनी🙏 #weather
61796e8596332a9087801a292bac9008

अनकहीं रोशनी

स्वयं 
स्वयं की पहंचान बना लो,
स्वयं से ही दोस्ती कर लो,
स्वयं ही ख़ुद को पहचानो,
स्वयं के लिए जीना सीख लो।
दूसरों को बदलने से अच्छा हैं,
स्वयं में बदलाव कर लो।
"अनकहीं रोशनी" #Freedom#selflove#khud#Freedom
61796e8596332a9087801a292bac9008

अनकहीं रोशनी

ऐ-जिंदगी,
काश मै भी, 
कभी आसमां मे,
चिड़ियों की तरह चहचहा सकती।
मुझे भी अपने जीवन में ख़ुश होने का अवसर दे।
©अनकहीं रोशनी #sunrays#life#sad
61796e8596332a9087801a292bac9008

अनकहीं रोशनी

कुछ तो हैं क्या कहूँ,
कुछ नशा हैं तेरी आवाज में
जितनी नशीली तेरी आँखे नही 
उतनी नशीली तेरी आवाज हैं
जिस दिन तेरी आवाज न सुनायीं दे,
लगता हैं कुछ कमी सी हैं जिंदगी मे |
रोशनी तेरी आवाज का जादू

तेरी आवाज का जादू #शायरी


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile