Nojoto: Largest Storytelling Platform
tanmay1050318162755
  • 20Stories
  • 443Followers
  • 333Love
    37Views

Tanmay

.. And writer by circumstances..

  • Popular
  • Latest
  • Video
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

इतनी सी उम्र में इतना तजुर्बा दिखा दिया.. 
ख़ैर किसी अपने के बिना रहना सीखा दिया ! #तजुर्बा #गम #ख़ुशी #यादें #सौभाग्य #आँसू
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

वो सर्दी की रातें अब 
तेरे बिना काटनी है.. 
क्योंकि वो ही रातें तुझे
किसी ओर की तराशनी है ! #मोह #प्रेम #दुख #व्यथा #पीड़ा #आत्मसम्मान #मोहब्बत #कष्ट #अधूरापन #आंसू #ज़िन्दगी #कष्ट
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

मजहब की ले चिल्लम, गांजा धर्म का भरा.. 
जाति की जला माचिस, मैंने इंसान फूँक डाला ! #धर्म #संवेदना #लाचार #त्रुटि #पीड़ा #मजहब #समाज #लोग
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

स्वाद भूल गए 
होठों का 
ज़रा चखा तो सही.. 

अपने सिर से 
घुँगटा 
थोड़ा हटा तो सही ! #स्वाद #होंठ #यादें #पल #इश्क़ #मोहब्बत #मुस्कुराहट
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

#आखिरी #मोड़

याद है अभी भी 
वो तेरा मुझको पलट के
 बार बार देखना 
सडक के आखिरी मोड़ पर 
अपनी खूबसूरत हसीं के साथ 
 मुझे आखिरी बार देखना

#आखिरी #मोड़ याद है अभी भी वो तेरा मुझको पलट के बार बार देखना सडक के आखिरी मोड़ पर अपनी खूबसूरत हसीं के साथ मुझे आखिरी बार देखना

6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

खुदा की कारीगिरी
बन्दे का उसूल.. 
उठा ले जागीर 
बजा दे बिगुल.. 
जा कर ले मुक़म्मल 
जो तूने ठाना हैं.. 
लौट कर खाली हाथ 
वापिस नहीं आना हैं !

                      ~तन्मय #मेहनत #ईमानदारी #उसूल #विश्वास #आशा #बिगुल #कला #ठोकर
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

कहदो
 ागर अखरता है अक्स हमारा 
तो 
लौट कर नहीं आएंगे.. 

तेरे दिल के निकाले 
हम 
तेरी ज़िन्दगी से भी चले जायेंगे !

                             ~तन्मय #अक्स #ज़िन्दगी #प्यार #truelove #दिल #मोहब्बत #अहसास
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

 #यादें #प्यार #रिश्तें #मोह
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

जब भी तू मेरे सामने से
 निकलती है.. 
क्या खूब ही लगती हैं जब तू 
चलती है.. 
वाकई तेरी आँखों मे कोई 
मस्ती है.. 
उलझी लटें भी फख्र से चेहरे पर 
खिलतीं है.. 
तेरे ही ख्यालो में अब ये शाम 
ढलती है.. 
क्या इसमें भी सनम मेरी 
गलती है.. 
एक एक धड़कन भी अब तुझको ही 
चुनती है.. 
हर साँस पर सिर्फ तेरा ही नाम 
लिखती है ! #वो #लड़की #इश्क़ #मोहब्बत #ख़ूबसूरती #अदा #जादू
6fe46749714076e13db309f3643edbe6

Tanmay

रुक जाते थोड़ा.. 
अभी तो करने थे आपसे शिकवे गिले !
पर आप तो दिल से चले..
 हम भी रुख्सत हो चले !
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile