Nojoto: Largest Storytelling Platform

New mere khayaal kanth kaler Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about mere khayaal kanth kaler from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mere khayaal kanth kaler.

Stories related to mere khayaal kanth kaler

Sh@kila Niy@z

किसी ने कहा है कि ...
Respect के बिना मोहब्बत भी गाली लगती है।
और जिस रिश्ते में यक़ीन नहीं 
उस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोई वजह ही नहीं होती है।
अब ये बातें किस ने कही हैं ये तो पता नहीं 
 लेकिन ये बातें मुझे तो बिलकुल सही लगती हैं।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#khayaal 

#nojotohindi 
#Quotes 
#17Feb

TanuuJ6198

Mere Bholenath mere baba sir Kedarnath

read more
ॐ नमः शिवाय। मेरे महादेव बाबा  आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे पीड़ा रहने वालों की श्रेणी में रखा है पीड़ा देने वालों की श्रेणी में नहीं.

©TanuuJ6198 Mere Bholenath mere baba sir Kedarnath

Sh@kila Niy@z

White यूॅं तो कोई पहचान है ही नहीं मेरी फ़िर भी 
दुनिया की भीड़ में शामिल होना 
मुझे अच्छा नहीं लगता।

जिन रास्तों पर सब चलते हैं, जहाॅं सब जाते हैं,
वही रास्ते चुनना, रुख़ उधर का ही करना, 
मुझे अच्छा नहीं लगता।

किसी के लिए रास्ता न बना सकूॅं अगर तो मलाल नहीं 
लेकिन किसी के रास्ते की रुकावट बनना 
मुझे अच्छा नहीं लगता।

ज़रूरत पड़े अगर तो अपने हक़ की चीज़ भी छोड़ सकती हूॅं मैं 
लेकिन किसी हक़दार का हक़ छीनना 
मुझे अच्छा नहीं लगता।

बना लेती हूॅ़ छोटे-बड़े बहाने तो मैं भी बहुत लेकिन,
जिस से किसी का नुकसान हो जाए ऐसा झूठ बोलना 
मुझे अच्छा नहीं लगता।

कोई मोहब्बत से कहे अगर तो सौ बार झुक सकती हुॅं मैं 
लेकिन किसी के ग़ुरूर और अकड़ के आगे झुकना 
मुझे अच्छा नहीं लगता।

बेशक, मानती हूॅं कि गलतियाॅं कई बार मैं भी करती हूॅं ,
और मेरी ग़लतियों को लोग दर-गुज़र करें ये उम्मीद भी रखती हूॅं,
और इसीलिए दूसरों पर दर-गुज़र का दरवाज़ा बंद करना 
मुझे अच्छा नहीं लगता।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#khayaal 
#achchha_nahi_lagtaa 
#nojotohindi 
#Quotes 
#26January

Muslim

mere bhatije

read more
mera bhatije meri jaan hai love you 😘 bhatije

©Muslim mere bhatije

shaurya singh ARTS

#Mere saath

read more
White चलो माना हमने कि तुम Durr तक 
साथ नहीं चल सकती....
थोड़ी Durr तक तो साथ दे सकती हो ??

©shaurya singh ARTS #mere saath

Sh@kila Niy@z

White दिल को सब्र आ जाए अगर,
या फ़िर दिल ही बदल जाए अगर,
तो फ़िर ख़ास से ख़ास शख़्स भी आम लगने लग जाता है ।
यूॅं तो कोई किसी को भूलता नहीं है लेकिन बस 
बार-बार किसी के याद आने का सिलसिला 
कम से कम होता जाता है ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Khayaal 
#nojotohindi 
#Quotes 
#21Jan

Sh@kila Niy@z

White कभी सोच समझ कर,तो कभी जान-बूझ कर नज़र-अंदाज़ करते हैं 
तो कभी बिलकुल ही अंजान बन जाते हैं ।
ग़लती से या मजबूरी से कभी आमना-सामना हो जाए अगर,
तो "कहाॅं है आप, आज कल नज़र ही नहीं आते??"
उल्टा ख़ुद ही ये सवाल करते हैं।
कितने मासूम होते हैं ना कुछ लोग,
कितनी मासूमियत के साथ किसी का दिल जलाते हैं।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #khayaal 
#nojotohindi 
#Quotes 
#20Dec

Sh@kila Niy@z

न ख़ामोशियाॅं टूटती है, न इंतज़ार ख़त्म होता है 
और अब तो दिल भी नहीं लगता जहाॅं,
वहाॅं रुक कर भी अब क्या करूॅंगी मैं ??

बस समेट रही हूॅं सारे एहसासात और जज़्बात अपने,
मना रही हूॅं दिल को अपने,जिस दिन दिल कहेगा,
फ़िर वो शहर,वो गली,वो अपना घर छोड़ दूॅंगी मैं।

उलझनों के साथ जीने की आदत नहीं मुझे,
फ़िर भी बस मोहब्बत की ख़ातिर 
एक तवील अर्सा गुज़ारा है मैंने बेचैनियों में,
लेकिन उन्हीं उलझनों और सवालों के साथ 
अब ज़्यादा देर तक उस घर में नहीं रह पाऊॅंगी मैं ।

हाॅं छूट जाऍंगे कुछ दोस्त नए-पुराने,
दूर हो जाऊॅंगी उस से भी, जिसे ख़ालिस दिल से चाहा है मैंने,
इन सब से शायद फ़िर कभी नहीं मिल पाऊॅंगी मैं ।

उस से दूर हो कर दिल को भी कहाॅं चैन आएगा ??
लेकिन दिल को इस बात का इत्मीनान तो रहेगा कि,
कम से कम इसके बाद फ़िर कभी उसकी ख़ामोशी और 
उसकी तकलीफ़ की वजह नहीं बनूॅंगी मैं ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Khayaal 
#nojotohindi 
#Quotes 
#19Dec

Sh@kila Niy@z

जहाॅं यक़ीन नहीं होता 
वहाॅं फ़िर बस ख़याल ही होता है।
और ....
मेरे भी कुछ ख़यालों को ...
यक़ीन के पंख चाहिए,
ताकी मेरे भी कुछ ख़याल, 
एहसासों के ऊॅंचे और खुले आसमान में 
यक़ीन के साथ उड़ सकें।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#yaqeen  #Khayaal  #ehsaas  
#nojotohindi 
#Quotes 
#15Dec

Sh@kila Niy@z

White हम अगर ये ही न समझे कि 
सामनेवाले इंसान का आख़िर सवाल क्या है 
वो जो बात कह रहा है वो किस के लिए है और 
उसकी बात में समझने वाली बात क्या है 
तो हमारे जवाब भी उस इंसान की उम्मीद से 
मेल खाने वाले नहीं होंगे ।
फ़िर हमारे जवाब ऐसे होंगे कि जैसे 
वो कहीं के नहीं होंगे ।

#bas yunhi .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Khayaal  
#nojotohindi 
#Quotes 
#6Dec
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile