Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हेरा फेरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हेरा फेरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हेरा फेरी.

    LatestPopularVideo

Deepali Singh

रिश्तों की हेरा- फेरी

read more
रिश्तों की हेरा- फेरी
जहाँ जुड़ते ही तोड़ दी अपनों ने दोस्ती
रिश्तों को भी रास आई रिश्वत की रोकड़ी
बंधते ही बाँध दी गयी चुप्पी से इसकी डोरी
कहा उसने खुली ज़ुबान तो पड़ी रहेगी टूटी ही
वो तो बस दिखने में थी जैसे माले की मोती 
वैसे खुद को हरदम बस दर्द में रही पिरोती
रिश्तों की वो बिखरी उलझी लपटी सुतरी
टूटकर भी उस टूटते माले को रही गुथती
थी तो वो पहले से ही हर दायरों से रूठी हुई
और मैं सोंचती रही क्या हमसे कोई त्रुटि हुई
खुद्दारी हुई खफा पर लगा दरारें तो भर सकेंगे
पर पता न था वो इसका भी कर वसुलेंगे
फिर भी बदलती रही खुद को उनके लिए
पर अब ज्ञात नहीं मैंने जिया किसके लिए
आज रिश्तों के नाम पर है बस अदला -बदली
क्यूँ अब तक पर्दों में मर्दों वाली रीत न बदली
न जानूँ सहनशाक्ति की ये परीक्षा है मेरी
या पीठ पीछे उनकी कोई चाल है गहरी
कहता है वक़्त अब न डर,तु देर न कर
फ़ासले तु कर या कुछ फैसले ही कर
समझ न आये ये उलझन ये पहली
इसे अब क्या समझूँ,गंभीरता से इसे लूँ 
या समझूँ इसे कोई हँसी -ठिठोली?

©Deepali Singh रिश्तों की हेरा- फेरी

Abhishek Mishra

#post9 #शब्दो की हेरा फेरी।।।।।। NOJOTO. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

read more
सोचा था, उनसे कभी नही मिलेंगे।
लेकिन उनकी एक झलक देखते ही, सब कुछ भूल गए।।। #Post9

#शब्दो की हेरा फेरी।।।।।।
#NOJOTO. 
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Vivek Kumar Singh

हेरा फेरी 1 और 2 😂😂 #herapheri #Vks #yqbaba #yqhindi #yqhumour #yqmuzaffarpur #yqvks #yqdidi

read more
जब कबीरा अपहरण करे और गलत नंबर लगा जाए,
पोती हो देवीप्रसाद की और बाबू राव बतिया जाए,
जब जैसे-तैसे हेरा-फेरी करके पैसे आ जाएँ,
जब नटखट राजू जी पैसे बढ़ाने को दिमाग लगा जाएँ।

तब-तब पैसे दुगुना करने की योजना तुम ले आओ,
जब भी किसी को पैसे मिलें, तुम अनुराधा हो जाओ।। हेरा फेरी 1 और 2 😂😂 #herapheri #vks #yqbaba #yqhindi #yqhumour #yqmuzaffarpur #yqvks #yqdidi

दि कु पां

अबे बुढ़ाऊ डॉक्टर!.. तेरी निगाहें किधर है.. चोर चोरी से जाएं मगर हेरा फेरी से ना जाए.. #lovememeworld #yqlovezone #YourQuoteAndMine Collab

read more
अबे बुढ़ाऊ डॉक्टर!.. तेरी निगाहें किधर है..
चोर चोरी से जाएं मगर हेरा फेरी से ना जाए.. अबे बुढ़ाऊ डॉक्टर!.. तेरी निगाहें किधर है..
चोर चोरी से जाएं मगर हेरा फेरी से ना जाए..

#lovememeworld #yqlovezone  #YourQuoteAndMine
Collab

Bharat Bhushan pathak

#happypromiseday चाह प्रेम की रखने वालों,भाव मिटाना वैरी है। क्षण भर के ही इस जीवन में,कैसी हेरा-फेरी है।। लगते जो हैं सबसे अपने, असल दिखे #Poetry

read more

Vicky Indorewala

मोहब्ब्त का समान ढूंढता रहा पराये लोगों के उस बाजार में अक्सर जहां हेरा फेरी रहती है हर एक के दिल_ओ_दिमाग में ! #mrcb_Vicky _hindi #nojoto_hindi

read more
मोहब्ब्त का समान ढूंढता रहा  
पराये लोगों के उस बाजार में
अक्सर जहां हेरा फेरी रहती है
हर एक के दिल_ओ_दिमाग में !
#Mrcb_Vicky मोहब्ब्त का समान ढूंढता रहा  
पराये लोगों के उस बाजार में
अक्सर जहां हेरा फेरी रहती है
हर एक के दिल_ओ_दिमाग में !
#Mrcb_Vicky #Nojoto_hindi

Ashay Choudhary

एक और पुरानी शब्दों की हेरा फेरी.. कहानी है उस मादकता की जो खुले आम कहीं भी किसी भी तरह किसी बी रूप में मिल जाएगी जिस से कोई अछूता नहीं है, #words #addiction #नशे #NAPOWRIMO #Ashay #आशय #wiredwords #bullahitblog

read more
बंद बंद दरवाजों सा मै, एक दरख़्त अंधियारों सा मैं
दम तोड़ती उम्मीद जहां पर, उन काले गलियारों सा मैं

राहतें नहीं मेरी राहों में, ना छांव कोई है सुकून सी
बस पसरा है एक सन्नाटा जो कहे यहां कोई बसता नहीं

नादान थे वो जो समझाते, बेखबर थे वो जो झुंझलाते
वो अपने थे जो कहते थे.
इन राहों के हैं आदि कई, इन राहों का कोई अंत नहीं
कई पुश्तों को है तबाह किया, कई रूहों को है रुसवा किया
मेरे रुतबे ने हंसते हुए कई लोगो को है फना किया

जिस गली से भी मैं गुज़रा हूं, आबो हवा को मैने बदल दिया
ऊंची ऊंची मीनारों को एक पल में मैंने खाक किया..
फिर भी मेरी एक झलक ने ही कई सरताजों को है झुका दिया..

इन राहों का कोई अंत नहीं, इन राहों के हैं आदि कई...
दम तोड़ती उम्मीद जहां पर उन काले गलियारों सा में
बंद बंद दरवाजों सा मैं, एक दरख़्त अंधियारों सा मैं.. एक और पुरानी शब्दों की हेरा फेरी..
कहानी है उस मादकता की जो खुले आम कहीं भी किसी भी तरह किसी बी रूप में मिल जाएगी जिस से कोई अछूता नहीं है,

BISHARAT NAQVI

लो जी *महान* *अमिताभ बच्चन* जैसी *दीवार* को भी कोरोना हो गया और यहां तुम सब, *हेरा फेरी* करके, बीस रुपये का मास्क पहनकर, *मर्द* बने घूम रहे #विचार #IndiaLoveNojoto

read more
लो जी *महान* *अमिताभ बच्चन* जैसी *दीवार* को भी कोरोना हो गया और यहां तुम सब, *हेरा फेरी* करके, बीस रुपये का मास्क पहनकर, *मर्द* बने घूम रहे हो,!
*आनंद* ये *अग्निपथ* है,जो घर पर रुकेगा वही *शहंशाह* बनेगा, नहीं तो सोच लो कहीं *डॉन* बनने के चक्कर मे *लावारिस, अजूबा* *नमक-हराम* न बन जाओ देख लो *खुदा गवाह* है कोई भी *लावारिस* को *सूर्यवंशम* बचाने नहीं आएगा,
अगर कोरोना की *जंजीर* तोड़नी है तो,इस *आखरी रास्ते* पर *मजबूर* बनकर *अकेले-अकेले* चलना है।फिर मत कहना कि *मिस्टर नटवरलाल* ने बताया नहीं। वैसे भी ये *अंधा कानून*, *काला पानी* जैसी सज़ा दे रहा है जिससे *तकदीर*, *लाल बादशाह* जैसी हरी नही, *शराबी*  की *आंखें* जैसी लाल होना तय है। लो जी *महान* *अमिताभ बच्चन* जैसी *दीवार* को भी कोरोना हो गया और यहां तुम सब, *हेरा फेरी* करके, बीस रुपये का मास्क पहनकर, *मर्द* बने घूम रहे

Motivational speech & Kavita in Hindi By Manju Rai

🌹🌹🌹अदला - बदली🌹🌹🌹 आज तुम्हें मैं चलना सिखाऊँ कल बाहें थाम लेना तुम जब मैं बुढ़ी हो जाऊँ आज ममता भरे हाथों से तुझको मैं खिलाऊँ #maa

read more
🌹🌹🌹अदला - बदली🌹🌹🌹 

आज तुम्हें मैं चलना सिखाऊँ 
कल बाहें थाम लेना तुम 
जब मैं बुढ़ी हो जाऊँ 

आज ममता भरे हाथों से 
तुझको मैं खिलाऊँ 
रोटी को न तरसाना कल 
जब मैं बूढ़ी हो जाऊँ 


अपने आँचल की छाँव करूँ मैं 
धूप की तपन से तुझें बचाऊँ 
सर की छत छीन वृद्धाश्रम न छोड़ आना 
जब मैं बूढ़ी हो जाऊँ 

आज तू बेजूबा है तेरी हर 
बात बिन बोले मैं समझ जाऊँ 
कल मेरे नैनों के अश्रू की भाषा पढ़ लेना 
जब मैं बूढ़ी हो जाऊँ 

परीवर्तन है नियम संसार का 
तू आज मेरी ज़िम्मेदारी है 
कल तेरी जगह मैं लूँगी 
तू जो समझे मैं तेरी ज़िम्मेदारी हूँ 

नियम बदलती है प्रकृती 
अनवरत ये चलती 
रूप अनेक बदलती 
कभी बच्चा ,कभी बूढ़ा 
ये तो बस ज़िम्मेदारियों की 
हेरा - फेरी है 

धन्यवाद

©Motivational speech & Kavita in Hindi By Manju Rai 🌹🌹🌹अदला - बदली🌹🌹🌹 

आज तुम्हें मैं चलना सिखाऊँ 
कल बाहें थाम लेना तुम 
जब मैं बुढ़ी हो जाऊँ 

आज ममता भरे हाथों से 
तुझको मैं खिलाऊँ

Devesh Dixit

#नोट_बंदी #nojotohindi #nojotohindipoetry नोट बंदी नोट बंदी में देख हुआ, सबका बुरा हाल। लगे कतार में बैंक के, मन में उठे सवाल। #Poetry #sandiprohila

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile