Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सजाया जाता है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सजाया जाता है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सजाया जाता है.

    LatestPopularVideo

सुसि ग़ाफ़िल

फूलों से घर सजाया जाता है यहां पत्थरों से बना कर मिट्टी मिट्टी ही रही मिट्टी स्त्री ही रही.....

read more
फूलों से 
घर सजाया जाता 
है यहां 
पत्थरों से बना कर

मिट्टी मिट्टी ही रही 
मिट्टी  स्त्री  ही रही.....  फूलों से 
घर सजाया जाता 
है यहां 
पत्थरों से बना कर

मिट्टी मिट्टी ही रही 
मिट्टी  स्त्री  ही रही.....

VishalVyasking

रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है, ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है, पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है। Aditya #शायरी

read more
रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है। रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है। Aditya

Rahul Apne

समस्त परिवारजनों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार न केवल आस्था का उत्सव है बल्कि जीवन का उत्सव है, श्रीकृष्ण जन्म #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #कृष्णजन्माष्टमी

read more
हाथ जोड़कर प्रभु का वंदन तत्पश्चात आरती होते ही शुद्ध धनिये से निर्मित पंजीरी वाला प्रसाद चखने का अपना अलग ही मजा होता है।ऐसा प्रतीत होता है श्याम ने अपने खुद के हाथों से तैयार किया हो। बच्चों का सामूहिक हुड़दंग मनोरम होता है। बालसुलभ चंचलता सबका मन मोह लेती है।
🙏जय श्री राधे राधे जय श्री कृष्णा समस्त परिवारजनों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 

यह त्योहार न केवल आस्था का उत्सव है बल्कि जीवन का उत्सव है, श्रीकृष्ण जन्म

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

Streak हर तरफ मौत का मंजर नज़र आता है,कल तक जो गुलशन था,आज वो शमशान क्यों नजर आता है//१ कल जिससे की थी,बात मैने,आज वो गुमनाम क्यों नज़ #Trending #nojotonews #Nojotovideoprompt #shamawritesBebaak #NojotoWritingPrompt #NojotoStreak

read more

Ajayy Kumar Mahato

मैं तो बुझा हुआ दीपक हूँ, तू जलाने की कोशिश मत कर। बाती मेरी जल चुकी है, आग लगाने की कोशिश मत कर।। ये दुनियादारी ये समझदारी, तू उलझाने की क #Festival #garbage #दीया #Diya #शायरी #selfish #मतलबी #त्योहार #कचरा #Baati

read more
मैं तो बुझा हुआ दीपक हूँ,
तू जलाने की कोशिश मत कर।
बाती मेरी जल चुकी है,
आग लगाने की कोशिश मत कर।।

ये दुनियादारी ये समझदारी,
तू उलझाने की कोशिश मत कर।
समझ समझ के समझ चुका हूँ,
तू और समझाने का कोशिश मत कर।।

सजाया जाता है खूब हर त्योहार पर,
तब मिलूँगा हर कोने में हर द्वार पर।
त्योहार जो पार हुआ न ढूँढना तुम यहाँ,
मिलूँगा मैं फिर वहीं कचरे के ढेर पर।।

टूट गया हूँ  लगी जो मुझे ठोकर,
त्याग दिया तुमने अपशगुन जानकर।
मेरी आत्मा मेरी बाती अब जल चुकी है,
अब तू फिरसे जलाने की कोशिश मत कर।।

बाती मेरी जल चुकी है,
आग लगाने की कोशिश मत कर।।
©Ajay मैं तो बुझा हुआ दीपक हूँ,
तू जलाने की कोशिश मत कर।
बाती मेरी जल चुकी है,
आग लगाने की कोशिश मत कर।।

ये दुनियादारी ये समझदारी,
तू उलझाने की क

Priyanjali

मैं कली हूँ गुलाब की...... कल फूल बन जाऊँगी.... आज............ किसीके प्रेम निवेदन की खातिर... डाली से तोड़ी जाऊँगी..........!! प्रेम स्वीका #Love #ValentineDay #Rose #कविता #roseday #phool #dilkibaat

read more
फूलों सी मैं कली हूँ गुलाब की......
कल फूल बन जाऊँगी....
आज............
किसीके प्रेम निवेदन की खातिर...
डाली से तोड़ी जाऊँगी..........!!

प्रेम स्वीकार्य होगा तो....
बालों में खोंसी जाऊँगी....
वरना..........
ज़मीन पर फेंकी जाऊँगी.................
पैरों तले रौंद कर मसली जाऊँगी.......

मेरा सुगंध ही मेरी विशिष्टता है...,
सुंदरता ही मेरी पवित्रता है.........
पर..........
यही विशिष्टताएं मेरी विनाश का कारण बनते....
मुझे डाली से तोड़ घरों को सजाया जाता है......
महकाया जाता है.....

यूँ तो भगवान ने भाई दिए हैं.......
सुरक्षा की खातिर काँटे दिए हैं....
पर वो भी विवश नज़र आते हैं.....
जब जब शौक के लिए ऊपर से हम तोड़े गए हैं.......

मुझसे अच्छे तो गुड़हल के फूल हैं......
   माँ काली के चरणों में सजाए जाते हैं.....
पवित्र मन से छुआ जाता है उनको......
मनोकामना पूर्ति हेतु........
     पुष्पांजलि में अर्पित किए जाते हैं..........!!

मैं कली हूँ गुलाब की......
कल फूल बन जाऊँगी....
आज........
    किसीके प्रेम निवेदन की खातिर........
        डाली से तोड़ी जाऊँगी....................!!

प्रेम स्वीकार्य होगा तो....
बालों में खोंसी जाऊँगी....
वरना......
ज़मीन पर फेंकी जाऊँगी.................
पैरों तले रौंद कर मसली जाऊँगी.......

©Priyanjali मैं कली हूँ गुलाब की......
कल फूल बन जाऊँगी....
आज............
किसीके प्रेम निवेदन की खातिर...
डाली से तोड़ी जाऊँगी..........!!

प्रेम स्वीका

Ansh Rajora

यह इस वक्त लाखों बेटों की कहानी है जिसे मैने पंक्तियों में उतारने का प्रयास किया है 💐💐💐 पंक्तियों के माध्यम से बात अपनी समझाना चाहता हूँ सि #HUmanity #poem #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqbhaijan #YQPaaji #Custom #yopowrimo

read more
पंक्तियों के माध्यम से बात अपनी समझाना चाहता हूँ
सिक्के के पहलू दो होतेे हैं सबको बताना चाहता हूँ
मैं हृदय से सम्मान करता हूँ नारी जीवन आधार है
पढ़कर स्वयं ही निर्णय लें ये प्रश्न क्या ये मेरे निराधार हैं
मात पिता जो लहू बहाकर अपना, संतान का लालन पोषण करते हैं
स्वयं भूखे रहकर भी संतान को प्रत्येक सुख से सृजन करते हैं
फिर किस अपराध में दोषी उन्हें ठहराया जाता है??
संतान के विवाह के उपरांत अपने ही घर में उन्हें पराया किया जाता है?
केवल वधू के आने से क्या अधिकार उनका कम हो जाता है?
पुत्र भी सबकुछ देखता हुआ खुद को लाचार पाता है
क्योंकि नारी सम्मान पर माँ का दिया हुआ ज्ञान ही उसके आड़े आता है
हद पार हो जाती है जब अपमान उसी माँ का हो जाता है
सम्मान में उस माँ के जो शब्द कुछ पुत्र कह जाता है
तो हमारा समाज उसे ही कठोर निष्ठुर क्रूर बताता है
घर वह नहीं जिसे ईंट पत्थर एवं ऐशो आराम से सजाया जाता है
संयुक्त रिश्तों का परिवार ही एक घर की परिभाषा है
सम्बन्ध वही है जिसे अपने लहू से मात पिता ने सजाया है
फिर उसे तोड़ने का अधिकार उस वधु को कौन दे जाता है?
फिर उसे तोड़ने का अधिकार उस वधु को कौन दे जाता है?
 यह इस वक्त लाखों बेटों की कहानी है जिसे मैने पंक्तियों में उतारने का प्रयास किया है 💐💐💐

पंक्तियों के माध्यम से बात अपनी समझाना चाहता हूँ
सि

Consciously Unconscious

#Hope (लड़कियां) मेरा जन्म लेना भी यहां पर पाप माना जाता है, मेरी सांसों को तो माटी की तरह बेचा जाता है। #कविता

read more
(लड़कियां)

मेरा जन्म लेना भी यहां पर पाप माना जाता है,
मेरी सांसों को तो माटी की तरह बेचा जाता है।

रुलाया जाता है मुझको और फिर मुझे,
कह कर पराया धन ठुकराया जाता है।

मुझे मार देते हैं मेरे जन्म से पहले,
लालछन लगाए जाते हैं जब कदम घर से भरा जाता है।


कुछ ऐसी ही है जिंदगी मेरी की दूजे के घर हुई तो पूजते,
खुदके घर पर मुझे, मेरे अस्तित्व को ललकारा जाता है।

ब्याहदी जाती हुं मैं बलिक होने से भी पहले,
मुझे एक घर से दूसरे को भेजा जाता है।


मां बाबा का आंगन छोड़ देखो व्यथा हाय,
गैर की चोखट पर मुझे सजाया जाता है।

(लड़के)

होते ही बड़ा मैं यूं झुकने लगता हूं,
अपनी ही आंखों में खुदको चुभने लगता हूं।


बेरोजगारी का दौर तो देखो साहब जरा,
मैं खुदकी ही खुदकी चीता को बुनने लगता हूं।

जाना होता है घर से दूर मुझको भी तो आखिर,
फर्क इतना की मैं दूजे परिवार नहीं किसी कार्यालय की चौखट पर मिलता हूं।


रोना भी चाहता हूं पर आसूं बजाए नहीं जाते मुझसे,
खुदके हृदय में अंतर ही अंतर मरते रहता हूं।

कभी मरती है मुझे महंगाई की और कभी आ लगती गले मार मुफलिसी की,
दर्द रातों में पूछो मेरे फटे मोजे से किस्तर एक ही काज में दो उंगली रखता हूं।


लगता हूं गलत मैं ही  की मेरी ही गलती है होती,
अरे तुम्हें मारा जाता एक बार मैं हर बार मरता हूं।


पत्थर हृदय नहीं है मेरा की शीशा तो आखिर वो भी है,
देखो कभी आकर कैसे टूटे कांच संजो के रखता हूं।

अरे ना पूछो की आखिर कैसे है जिंदगी मेरी,
सर्द रातों में मैं खुद जलकर आंच बनता हूं।

©Consciously Unconscious #Hope 


(लड़कियां)

मेरा जन्म लेना भी यहां पर पाप माना जाता है,
मेरी सांसों को तो माटी की तरह बेचा जाता है।

lalitha sai

#Kalamkaari #Prints #lalithasai #myworld #myfevoriteprints कलमकारी आंध्र प्रदेश की अत्यंत प्राचीन लोक कला है और जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह

read more
भारतीय संस्कृति में बहुत सारे कला 
ऐसे होते है
जिसे देखते थे ही..
मन को शांति और आँखों को सुकून दे जाते है!

भारतीय संस्कृति में कुछ ऐसे रंग है
जिसे देखकर मन को ख़ुशी
इन आँखों को सौ पल के याद दे जाते है!
 #kalamkaari
#prints
#lalithasai
#myworld
#myfevoriteprints
कलमकारी आंध्र प्रदेश की अत्यंत प्राचीन लोक कला है और जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह

भाग्य श्री बैरागी

यह image मेरी phone gallary से यहाॅं आई है, ये मेरे और मेरी दीदी Radha Bairagi द्वारा बनाई गई संजा बाई है। यह गीत संजा बाई की आरती के बाद #yqbaba #yqdidi #yqhindi #कला #मेरी_बै_रा_गी_कलम

read more
"ये हैं मेरी संजा बाई"

"छोटी सी गाड़ी लुढ़कती जाय,
जेमे बैठी संजा बई,
घाघरो घमकाती जाए,
चुड़लो चमकाती जाए,
बई जी की नथनी झोला खाए,
बतई-बतई ने पीहर जाए।"

"कृपया अनुशीर्षक गौर से पढ़ें।" यह image मेरी phone gallary से यहाॅं आई है, ये मेरे और मेरी दीदी Radha Bairagi द्वारा बनाई गई संजा बाई है।

 यह गीत संजा बाई की आरती के बाद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile