Nojoto: Largest Storytelling Platform

New श्वः कार्यम् अद्य कुर्वीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about श्वः कार्यम् अद्य कुर्वीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, श्वः कार्यम् अद्य कुर्वीत.

    PopularLatestVideo

अद्य कवि।

अद्य कवि।। #Walk #विचार

read more
काश    समझने    वाले 
समझ      सकते।
तो    हम   भी      बयाँ 
कर     सकते।

©AKASH अद्य कवि।।

#Walk

विष्णुप्रिया

देख दृग वारिद कणों से अद्य नेह ममता निहारें प्राण की सारी कलुष्ता व्यग्रता के भाव सारे, पोंछ कर अमृत सलिल से आत्मा के त्रास तारे । #yqdidi #हिंदी_कविता #वर्षा #विष्णुप्रिया

read more
देख दृग वारिद कणों से
अद्य नेह ममता निहारें

ग्रीष्मा की ऊष्मा से
सूखते महि ओष्ठों को
क्षीरजल का पान देकर
उर्वरा भू पर बिखेरे ।

देख दृग वारिद कणों से
अद्य नेह ममता निहारें ।
 देख दृग वारिद कणों से
अद्य नेह ममता निहारें

प्राण की सारी कलुष्ता
व्यग्रता के भाव सारे,
पोंछ कर अमृत सलिल से
आत्मा के त्रास तारे ।

भरत सिंह

सफलता के शिखर " तस्मात् असक्तः सततम् कार्यम् कर्म समाचर, असक्तः हि आचरन् कर्म परम् आप्नोति पूरुषः यदि हमने बहुत बड़ा, यानी दुनिया का सबसे बड़

read more
सफलता के शिखर "
तस्मात् असक्तः सततम् कार्यम् कर्म समाचर,
असक्तः हि आचरन् कर्म परम् आप्नोति पूरुषः

यदि हमने बहुत बड़ा, यानी दुनिया का सबसे बड़ा कार्य करने का मन बना लिया हो और हम अपने सपनो की दुनियां को साकार करने को आतुर हो जाएं 

ऐसी स्थिति में हमे रिस्ते, नाते,भाई, बंधु ,दोस्त ऐसे मोह को छोड़कर वही करना चाहिए, जो हमें करना है 
यानी कि अपना "कर्म" 
इस ओर समर्पण हमे महान बना देगा 

 सफलता के शिखर "
तस्मात् असक्तः सततम् कार्यम् कर्म समाचर,
असक्तः हि आचरन् कर्म परम् आप्नोति पूरुषः

यदि हमने बहुत बड़ा, यानी दुनिया का सबसे बड़

DR. SANJU TRIPATHI

"अजीज/प्रिय" "कातिबों/लेखकों" हम अब सिर्फ आपकी मश्क़/अभ्यास के लिए आपको अल्फ़ाज़ देते रहेंगें। 👉आज की मश्क़/अभ्यास के लिए आज का हमारा अल्फ़ाज़ #YourQuoteAndMine #poetrystage786 #poetrystageinsta786

read more
तड़प रहे थे जिनके दीदार को हम, इमरोज दीदार-ए-यार हो गया।
दिल की तड़पन मिट गई पर यार मेरा,मेरे दिल की धड़कन बढ़ा गया।
 "अजीज/प्रिय"  "कातिबों/लेखकों"


हम अब सिर्फ आपकी मश्क़/अभ्यास के लिए आपको अल्फ़ाज़ देते रहेंगें।

👉आज की मश्क़/अभ्यास के लिए आज का हमारा अल्फ़ाज़

पण्डित राहुल पाण्डेय

*रक्षाबन्धन* ● रक्षाबन्धन 11 अगस्त को रात 8.51 के बाद रात में ही मनाएँ *12 अगस्त को नहीं* (शास्त्र सम्मत निर्णय) ● इस वर्ष 11 अगस् #Hill #पौराणिककथा

read more
*रक्षाबन्धन*
● रक्षाबन्धन 11 अगस्त को रात 8.51 के बाद रात में ही मनाएँ
 *12 अगस्त को नहीं*  (शास्त्र सम्मत निर्णय)
●         इस वर्ष 11 अगस्त 2022 गुरुवार को भद्रा होने से रात्रि 08.51 भद्राशुद्धि बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा । 
रक्षाबंधन में रात्रि दोष नहीं होता है-
 *भद्रान्ते प्रदोषे रात्रौ वा कार्यम्।* 
● पूर्णिमा 12 अगस्त को पूरे भारत में पूर्णिमा उदयकाल में त्रिमहूर्त से कम है 
अतः 12 को रक्षाबंधन एवं श्रावणी नहीं करना चाहिए। 
*उदये त्रिमुहूर्त्तन्यूनत्वे पूर्वेद्यु: प्रदोषादिकाले कर्तव्यम्।*
 ●    याजुषादियों को उपाकर्म (श्रावणी) भी 11 अगस्त को ही कर्तव्य है । 
उपाकर्म में भद्रा दोष नहीं होता है । रक्षाबंधन में होता है-
*भद्रायां द्वे न कर्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा।*
*भद्रा में दो कार्य नहीं करने चाहियें श्रावणी अर्थात् रक्षाबंधन और होलिका दहन* । 
भद्रा में श्रावणी करने से राजा की मृत्यु होती है और होली जलाने से नगर में आग संबंधित उपद्रव होते हैं । *अतः रक्षाबंधन पर्व में भद्रा पूर्णतः त्याज्य है । उसका कोई भी परिहार ग्राह्य नहीं है*।
         रक्षाबंधन की पूर्णिमा में भद्रा मुख पुच्छ आदि ग्रहण करना शास्त्र मर्यादा के विरुद्ध है ।
 *रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा के दिन ही कर्तव्य है । इस दिन ग्रहण या संक्रांति हो तो भी इसी दिन भद्रा रहित काल में रक्षार्थ रक्षापोटलिका युक्त रक्षासूत्र बांधना और बंधवाना  चाहिए ।*  
       *यदि पूरे दिन भद्रा हो तो रात्रि में प्रदोष काल में या भद्रा समाप्ति पर सभी रक्षाबंधन करें । रक्षाबंधन कर्म होलिका के समान सभी वर्णों के लिए कर्तव्य है* ।
 *सूर्यास्त के साथ निशामुख से तीन मुहुर्त अर्थात् स्थूल रुप से छः घटी पर्यन्त अर्थात् सूर्यास्त से अढ़ाई घंटे तक "प्रदोष काल" रहता है ।* 
अतः अपने अपने क्षेत्र के पंचांगों के अनुसार भद्रा समाप्ति पर ही 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन करें ।
 *पण्डित राहुल पाण्डेय* काशीप्रयाग-मध्य
ज्योतिष/वास्तु/ग्रहशांति/हस्तरेखा/समस्त जाप/शांति
8932080374

©पण्डित राहुल  पाण्डेय *रक्षाबन्धन*
● रक्षाबन्धन 11 अगस्त को रात 8.51 के बाद रात में ही मनाएँ
 *12 अगस्त को नहीं*  (शास्त्र सम्मत निर्णय)
●         इस वर्ष 11 अगस्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile