Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनुकूलित तकनीक क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनुकूलित तकनीक क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनुकूलित तकनीक क्या है.

    LatestPopularVideo

Rahul

वाव क्या तकनीक है #Shorts #short #ytshorts #ytshort #Reels #viral #जानकारी

read more

Subant Kumar dangi(Poet, Writer)

किसान है खाद्यान्न है। तकनीक है विज्ञान है।। #farmersprotest

read more
कभी टूटे न किसान ..
 कभी झुके न किसान.
ये हैं देश के अभिमान, सम्मान करो।।।

है ठंडी कड़क..
जाम पड़ी है सड़क..
है समस्या बड़ी, जल्द निदान करो।।।।

....सुब्बू किसान है खाद्यान्न है।
तकनीक है विज्ञान है।।
#farmersprotest

राहुल राज मौर्या

तकनीक

अक्सर हम सब जब घर से बाहर होते है तो मोबाइल अपने साथ लेकर चलते है जब हमें कोई समाचार, टेलीविजन शो,  देखना होता है या शॉपिंग करना होता है तो उसके लिये हमें बेहतर और अच्छी स्ट्रिमिंग (तेज धार) सेवाओं की जरूरत पड़ती है और देखा जाये तो भारत में स्ट्रीमिंग सेवाओं का भरमार है यदि इस तरीके की सेवायें लेना है तो आपकी डिवाइस भी अच्छी होनी चाहिये। सफर के दौरान अंतराष्ट्रीय फिल्में, समाचार के लिए "हूक(Hooq)" एक बेहतर एप्लीकेशन है, "नेटफ्लिक्स" भी बहुत धीरे-धीरे तकीनीकी गलियारों में कदम रख रहा है शॉपिंग के लिये देखा जाये तो "अमेजन प्राइम" का वर्चस्व बहुत तेजी से बढ़ रहा है अच्छे सामाग्री उचित मूल्यों में उपलब्ध करा रहा है लेकिन इसका इंटरफेस अच्छा नही है इनके अलावा "हॉटस्टार" पर आप अनुकूल कंटेंट को सरलता एवम सहजता से देख सकते है।
राहुल राज मौर्य #तकनीक #nojoto

satishgautam satishgautam

मल्टीप्लायर तकनीक

read more

Nyasha raj

# तकनीक और आधुनिक दुनिया#

read more
तकनीक और आधुनिक दुनिया

"प्रौद्योगिकी मानव के लिए
एक सुंदर उपहार है।
हमें इसे विकृत नहीं करना चाहिए"। 
  
        आधुनिक युग विज्ञान का दौर है। आज का समय जहां हर किसी का जीवन भागम भाग दौर बन गया है, वहां विज्ञान ने जीवन को एक हद तक सरल और तेज बना दिया है। दूर दूर तक देखा जाए तो हर कोई इस पर निर्भर हैं। इसने हमें बैलगाड़ी से लेकर हवाई जहाज तक का सफर तय कराया है। जहां लोग बस चांद,तारों,ग्रह, नक्षत्र की बातें किया करते थे,आज उन्हें पास से देख सकते है। वैज्ञानिक युग में चाहे कोई भी क्षेत्र हो, वैज्ञानिक आविष्कारों एवं उनसे बनाई गई चीजों का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हमारे जीवन की दिनचर्या में इसका समावेश पाया जाता है। हर चीज आज डिजिटल है बस एक उंगली दबाने की देर है।

                                अभी का समय जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है।कुछ लोग अपने परिवार के साथ है तो कुछ उनसे दूर। मानो तो जिंदगी एकदम बदल सी गई हो,सब थम सा गया हो! एक समय था जब हर घर में सुबह - सुबह एक अलग  चहल- पहल थी, बच्चें स्कूल/ कॉलेज जाए करते थे और बड़े अपने- अपने काम पर ।आज सब भौतिक रूप से बंद है। परंतु इस महामारी को अगर तकनीक से जोड़ा जाए तो यह एक अवसर है नई चीजों को जानने का और समझने का। आज से पहले कभी विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होती थी, लेकिन इस महामारी ने एक अवसर दिया है लोगो को इसके बारे में जानने का। तकनीक ने अनलोगों को इस काबिल बना दिया है की वे आज वो सभी काम कर पा रहे है जिनसे वो एकदम अपरिचित थे। व्यक्तिगत रूप से न सही लेकिन बच्चें आज भी अपने शिक्षकों से जुड़े हैं,आज भी प्रौद्योगिकी ने कुछ थमने नहीं दिया है।

                               ज्ञान के साथ विज्ञान ने हमें ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। तकनीकी ने हमें फायदा ही पहुंचाया है! गूगल के द्वारा रास्ते आसान हो गए हैं,बस एक उंगली दबाने की देर है। तकनीकी ने घर बैठे ऑनलाइन ही सारा काम कर दिया है। लोगों का मित्र बनकर इसने साथ निभाया है।जहां लोग बेचैन,अकेले ,मानसिक तनाव से ग्रसित हो जाते हैं वहां इसने लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ कर रखा हैं। जब दूर बैठा कोई हमारी राहें तकता है, उनसे दिल की बातें कहना आसान हो गया है। मैं यही कहूंगी की आपदा को आपदा ना समझकर एक अवसर समझे। नई चीजों को सीखे, नई चीजों की खोज करे। संसाधन की कमी नहीं है हमारे पास बस उसका यथार्थ रूप से  प्रयोग करे। तकनीक को सकारात्मक पक्ष से देखा जाए तो यह हमारे लिए वरदान से कम नहीं है।

©Akanksha Pari # तकनीक और आधुनिक दुनिया#

maihar rankaj chaurasia

तकलीफ गैरों की हो 
तो गुस्सा आता हैं...।।

तकलीफ अपनों की हो 
तो रोनो आता हैं...।। #horror #तकनीक #अपनो #गुस्सा

गुरविंदर सिहँ राठोर

Rajesh Raana

अब हम कुछ नही करते , सब #तकनीक करती है , किसी का जन्मदिन , किसी का #खास #दिन, किसी का #उदास दिन , कोई #सालगिरह , कोई #जिरह , सब तकनीक याद रख #Hindi #nojotohindi #अलमारी #डायरी #पुरानी #hindinojoto #आँसु #खोजता #शुभकामना #दुबकी #खात्मे #मर्सिया

read more
अब हम कुछ नही करते ,
सब तकनीक करती है ,
किसी का जन्मदिन ,
किसी का खास दिन,
किसी का उदास दिन ,
कोई सालगिरह ,
कोई जिरह ,
सब तकनीक याद रखती है !

तकनीक याद करती है ,
तकनीक याद रखती है ,
तकनीक याद दिलाती है ,
मेरी शुभकामना ,
मैं नही पहुँचाता किसी को 
तकनीक पहुँचाती है ।
मैं मेरी वो पुरानी डायरी 
अब नही खोजता ,
वो कही चीढ़ कर दुबकी रहती है ,
अलमारी के किसी कोने में ,
शायद आँसु बहाती होगी ,
खुद के वज़ूद के खात्मे का।
और तकनीक के जन्म का
मर्सिया पढ़ती होगी ।
मेरी वो डायरी। अब हम कुछ नही करते ,
सब #तकनीक करती है ,
किसी का जन्मदिन ,
किसी का #खास #दिन,
किसी का #उदास दिन ,
कोई #सालगिरह ,
कोई #जिरह ,
सब तकनीक याद रख

Parul Sharma

प्रकृति डूब रही है ऐ मानव तकनीक कम बहा पारुल शर्मा

read more
प्रकृति डूब रही है
  ऐ मानव
तकनीक कम बहा
पारुल शर्मा प्रकृति डूब रही है
  ऐ मानव
तकनीक कम बहा
पारुल शर्मा

swaranjali sawan

ये तकनीक का ज़माना भी अजीब आ गया है,
लोग खुद को ख़ूबसूरत आचरण से नहीं app से बनाने
 लगे!

-स्वरांजलि 'सावन' #ख़ूबसूरत #तकनीक #beautyplus #nojotohindi #nojotokavyashala #quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile