Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डरती है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डरती है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डरती है.

Stories related to डरती है

    LatestPopularVideo

GUDDU BABU

#तु डरती है #Motivational

read more

Pragya Amrit

ख़ामोशो से तेरे डरती है। #Dosti

read more
खामोशी से तेरे डरती हूँ
----------------------------------

अनजाने से आशंका में-
मैं खुद से ही अब लड़ती हूँ,
खामोशी से तेरे डरती हूँ।

बहुत रूप तेरी खामोशी के,
ये रूप कौन सा तेरा है-
बस यही तो सोचा करती हूँ!
खामोशी से तेरे डरती हूँ।

कभी लगे इकरार सा है,
कभी लगे इनकार सा है,
कभी लगे तेरे प्यार सा है,
कभी लगता क्रोध बयार सा है।
इसी उधेड़बुन में ही-
दिन रात दीये सी जलती हूँ!
खामोशी से तेरे डरती हूँ।

कहीं तू प्रीतम बदला तो नहीं,
कोई मिला तुझे अगला तो नहीं,
दिल तेरा कहीं फिसला तो नहीं,
यहीं पीर टीस सी सहती हूँ।
खामोशी से तेरी डरती हूँ।।

तू रूमानी सा लगे नही,
तेरी मीठी बातें कहाँ गयी?
तू तारीफें मेरी करें नही,
वो नजर की चाह कहाँ गयी?
 मन तेरा मन में पढ़ती हूँ।
खामोशी से तेरी डरती हूँ।। 

तू मनमीत भँवरों सा है,
तू संगीत सप्त स्वरों सा है,
तेरा प्रीत प्राप्य अवसरों सा है,
तेरे मुखर वाणी से सँवरती हूँ।
खामोशी से तेरी डरती हूँ।।

तेरे मधुर बोल से हिल जाऊं,
बन स्निग्ध सुमन मैं खिल जाऊं,
तुझमें पारा बन मिल जाऊं, 
ये पांव पकड़कर कहती हूँ।
खामोशी से तेरे डरती हूँ।।

ये मौन तेरा मुझे दूर करें,
मुझे विह्वल करके चूर करें,
आनन्द के पल काफूर करें,
अभिव्यक्ति से खुश रहती हूँ।
खामोशी से तेरे डरती हूँ ।।

©Pragya Amrit ख़ामोशो से तेरे डरती है।

#Dosti

maurya Broken 💔

जो हर बार टूटने से डरती है 😭😭

read more
थोड़ी सी टूटी हुई हु, फीलिंग मुझे कण्ट्रोल कर ले, उससे पहले मै उन्हें कण्ट्रोल कर लेती हु  
ऐसी है ये अधूरी लड़की जो हर बार टूटने से डरती है..
😍 जो हर बार टूटने से डरती है 😭😭

RajKumar Prajapati

सासू मां डरती है बहू कैसे मिलेगी #शायरी

read more

prashant farrukhabadi

ये जिंदगी कश्मकश से डरती है। #Flower

read more
ये ज़िन्दगी कश्मकश से डरती है।
खुद को उस आग में तपा के तो देख।

अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं रूह को।
उन आवाजों  को पहचान के तो देख।

लोग कहते हैं खुद को खुद में रहना गुनाह है।
तो शौ क से ये गुनाह करके के तो देख।

ज़िन्दगी के पन्ने पलटते यूं ही।
कुछ पन्नों को पड़ के तो देख।

ये जिंदगी मसलूमो का इंत हान लेती बहुत।
तो कभी मेरा भी इंत हान ले के  तो देख।

दुनिया की भीड़ में अकेला ही सही "प्रशांत''
खुद के पैरों के निशां छोड़ के तो देख।

©prashant ये जिंदगी कश्मकश से डरती है।

#Flower

Samrat Bandebuche

तु इतना क्यो डरती है? Voice #तु इतना क्यों डरती है? Internet Jockey Aaliya Niravan darji kusum chauhan {pintu} #Nojotovoice

read more

Ashish Singh

जो औरते अपने पति से डरती है औ #Instagram#Comedy#vairalvide

read more

Sunil Verma

पूरी दुनिया इजरायल से क्यों डरती है? #Shorts #विचार

read more

मनुस्मृति त्रिपाठी

मौत से नर्गिस नहीं मौत नर्गिस से डरती है

read more
मौत से नर्गिस नही खुद मौत नर्गिस से डरती है
बुलाती हूँ हर रोज उसे बड़े प्यार से
न जाने क्यो न आने के हजार बहाने करती है
बड़ी बेवफ़ा निकली है ये मौत भी उसकी तरह
जब जब होती है जरूरत इनकी तो ये दोनो आना कानी करती है
मौत से नर्गिस नही खुद मौत नर्गिस से डरती है 
मेरे लिए अब दोनो एक से हुए हैं मौत और वो जो मेरी जिंदगी 
दोनो का ही नर्गिस बेसब्री से इंतज़ार करती है 
नर्गिस बेनूरी खज़ा मौत से नर्गिस नहीं मौत नर्गिस से डरती है

✍ अमितेश निषाद

है वर्षों का मोहब्बत जुदा होने से डरती है ये कैसा जंग है फेसबुक का पासवर्ड देने से डरती है कहती है कजाक लड़की मुझ पर शक करते हो तुम ये कैसा #Smile

read more
है वर्षों का मोहब्बत जुदा होने से डरती है
ये कैसा जंग है फेसबुक का पासवर्ड देने से डरती है

कहती है कजाक लड़की मुझ पर शक करते हो तुम
ये कैसा मेरा शक है जो शक दूर करने से डरती है

©✍ अमितेश निषाद है वर्षों का मोहब्बत जुदा होने से डरती है
ये कैसा जंग है फेसबुक का पासवर्ड देने से डरती है

कहती है कजाक लड़की मुझ पर शक करते हो तुम
ये कैसा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile