Nojoto: Largest Storytelling Platform

New a river poem Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about a river poem from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, a river poem.

    PopularLatestVideo

Malhar Dave

#river poem

read more
મીટ માંડીને જુએ છે, સૌ કોઈ આકાશ માં.
આશાઓ છલકાય છે, એ કાળા ભમ્મર વાદળ માં. 
ભૂલકાઓ નાચવા આતુર છે, કીચડ અને કાદવ માં.
ખેતર વચ્ચે ઉભો ખેડુ, ને જુએ આકાશમાં. 
વાદળો પણ મલકાય છે, ને જુએ એની આંખમાં.
ધરતી એ પણ શણગાર સજ્યો, વર્ષા ની વાટમાં.
નદી-નાળા છલકાશે, એ પેહલા વરસાદ માં. 
ભીની માટીની સુગંધ થી, મહેકશે આ ધરતીમાં. 
ધરતી પોકારે છે આકાશ ને, વ્યાકુળતા એના સાદમાં. 
દેડકાઓ ની મેહફીલ જામી, ને પૂછે એકબીજાને શાનમાં.


                                                   - મલ્હાર દવે #river poem

Roshan Rdm

इज़ाजत मेरे दिल को नही,
 कि तेरे इश्क के दरिया में बह जाऊ।
दरिया दिल है तेरा,
पर मैं कहीं ओर बह जाऊ।
रुह का सफर तय किया गया है,
मेरी किस्मत में इश्क नहीं,
लिखा कुछ और गया है।

इज़ाजत मेरे दिल को नही,
 कि तेरे इश्क के दरिया में बह जाऊ।
फकीरा जोगी बनता यह दिल मेरा,
ना कोई रोना न कोई धोना,
बस नट साम्राज्य से दूर होना।

इज़ाजत मेरे दिल को नही,
 कि तेरे इश्क के दरिया में बह जाऊ।
मोह नहीं ,माया नहीं,
बस उस निरंकार मे खो जाऊ।

@mr_rdm__750 #river #Love #poem

kartikey berwal

बर्बाद हो जाये हर वो गुलिशतां जिसका फूल वो न तोड़े,
अज़ब का जादू है उनके हाथों में, कत्ल भी कर दे तो आदम की जात जिंदा खड़ी हो जाये।
#ख़्याल #river #flower #poem #love

4 lines

प्रकृति

इंसान तेरी पाने की चाह में
    तू इंसानियत को खो बैठा ।।
तेरी इस लापरवाही ने
       तू खुद की, जान खो बैठा ।।

चीर सीन धरती का 
  तू पेट्रोल डीजल ले आया ।।
जला जला कर तू ने  
   प्राणवायु को मिटाया ।।

काट वृक्ष को तू ने 
खुद का आवास बनाया ।।
गोलोबल वार्मिंग लाने में
तेरा खुद का ही काला साया ।।

बना के फ़ैक्टरी 
जो तू ने आधुनिकता का नाम दिया 
इस आधुनिकता ने 
जल को भी दूषित किया ।।

प्रकृति में तुझें कम दिया था
 जो तू पशु-पक्षियों को भी खा रहा है ।।
इसी लिये तो कोरोना भी 
  तुझे आज नाच नाचा रहा है ।।

 ये तो बस शुरुआत है
     अभी भी वक्त बाकी है ।।
   उठ और जाग जा प्यारे 
आज कोरोना है 
  कल कुछ और भी होगा।।
  रोक ले अपने कदमों को
     जिससे तू खुद को ही खो रहा है ।।

प्रकृति ने तुझें सब दिया है 
  छिन ने की कोशिश ना कर।।
रहेगा सुखी तू 
   बस प्रकृति का समान तू कर।।

                                                                       Rajesh kumar #river #poem #lockdown #Nature

जानकी नेगी भंडारी ( अनकही )

सुकून ढूंढते थे दर-ब-दर,
वो गुम ना जाने किधर,
उसकी तलाश में बीते जीवन,
यूँ ही इधर-उधर,
लोगो की भीड़ में तन्हा रहे,
मिला ना सुकून का एक पल,
फुर्सत में खुद से बातें की जब,
पाया वो सुकून अपने ही अंदर,।
अनकही #river #Nojoto #shayari#poem

Sangha Mitra Raiguru

इश्क़ में अश्क़
 किसने मिलाया होगा
फूल के आँचल में
पत्थर सिलाया होगा #river 
#shayari
#bichar
#poem

SHYAM SUNDAR GEHLOT

में फिर से लिख़ने लगा हुँ,



देख बेवफ़ा लोगो को में फिर से जगा हुँ।



$$७ #river #poem #Life #शायरी

thestoryofreallife

जिनकी गुस्ताखियों से भी
मैंने रिश्ता निभाए हुए हैं

उसने हीं हमें गिरा हुआ होने का 
एहसास कराया है


TheStoryOfRealLife #river #Love #poem #Instagram

Korangey Hena

#Like a river

read more
our life should be like flowing river no matter how many big stones it stumble with, ultimately it ends to meet the mighty ocean... #like a river

Aditya

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile