Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मान करना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मान करना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मान करना.

Stories related to मान करना

    LatestPopularVideo

सुसि ग़ाफ़िल

एक बार एक घड़ी सजना तुम काम करना देख कर मेरा चेहरा खुदा को सलाम करना | मांगा है तुम को हर दुआ की चुप्पी में गर कभी मैं चुप रहा हूं त

read more
एक बार एक घड़ी सजना तुम काम करना
देख कर मेरा चेहरा खुदा को सलाम करना |

मांगा  है  तुम  को  हर  दुआ  की  चुप्पी में
गर कभी मैं चुप रहा हूं तो मेरा मान करना  |

काली - काली रातों में दबे हुए जज्बातों में
ना हो सके कभी गुफ्तगू तो गुणगान करना |

गर हम मिले कभी श्रीगंगा घाट के किनारे
नजरें मत झुकाना तुम यह एहसान करना  |

बंजर पड़ी छाती का जब तुम सजदा करोगे
चलाना पोरें फूलों की नींव तैयार नाम करना |

चूमना  तुम  भी  मेरा  माथा  बारीकी  से
और मन में सिमरन - ए - भगवान  करना  |

सुशील की आंखें नशीली और तासीर गाफिल
तेरे  आंचली  इत्र से गफलत को हराम करना |

अगर उठें कभी किसी बिस्तर से सोकर हम
उन बिस्तरों को आयतों का अता नाम करना |

मेरी रूह में नहीं है खींचातानी के फरमान
तेरे हिस्से का थोड़ा सा अमृत मेरे नाम करना | एक बार एक घड़ी सजना तुम काम करना
देख कर मेरा चेहरा खुदा को सलाम करना |

मांगा  है  तुम  को  हर  दुआ  की  चुप्पी में
गर कभी मैं चुप रहा हूं त

Pankaj Singh Chawla

"माँ-बेटी" माँ तु जननी है मेरी, तूने मेरा पालन पोषण किया, और मैंने तुझको क्या दिया, जन्म लिया जब से तुझको अपने करीब पाया, हर पल हर घड़ी मेरी #Punjabi #Birth #Hindi #Mother #daughter #maa #writing #writer #yqbaba #हिंदी #yqdidi #yqhindi #YourQuotes #YQPaaji #MARRIGE #beti #yqpunjabi

read more
"माँ-बेटी"

माँ तु जननी है मेरी,
तूने मेरा पालन पोषण किया,
और मैंने तुझको क्या दिया,
जन्म लिया जब से तुझको अपने करीब पाया,
हर पल हर घड़ी मेरी सेवा में तुझको पाया,
खुद गीले पर सोकर मुझको सूखे पर सुलाया,
जब पहला कदम उठाया तूने हरपाल पहरा लगाया,
कही चोट लगने तो कही गिरने से बचाया,
मुझको संभालना सिखाया,
कुछ बड़ी हुई तो मेरी जरूरत बड़ी,
तुझसे रूठी तूने मनाया,
पापा संग बहस कर मेरी जिद को पूरा कराया,
खुद कुछ न लेकर मुझे दिलाया,
घड़ी मेरे डोली में बैठने की आयी,
तूने नसीहत मुझे दिलाई,
सास-ससुर का मान करना अपना माँ बाप ही समझना,
बेटी से बहु बन सिख मुझे आई,
मेरी माँ हरपल है अपना कर्तव्य निभाती आयी,
अब मेरी भी बारी है आयी,
आज जब मैं भी माँ बन पायी,
एक बेटी को मैं भी जन्म दे पाई,
मुझे माँ तेरी और मेरी कहानी याद आयी,
कैसे तूने पाला पोशा होगा मुझे याद ये आयी,
तुझको मुझ मैं और बेटी में खुद को में देख पायी,
जीवन का एक पहलु समझ पाई,
कुदरत सबकुछ दोहराती आयी,
कल तूने मुझको सिखाया,
आज मेरी बारी है आयी,
माँ में तुझको आज समझ पाई, कई बार लड़ी-झगड़ी तुझसे हर पल तूने मनाया, माँ मैं तुझको आज माँ बनकर समझ पाई।। "माँ-बेटी"

माँ तु जननी है मेरी,
तूने मेरा पालन पोषण किया,
और मैंने तुझको क्या दिया,
जन्म लिया जब से तुझको अपने करीब पाया,
हर पल हर घड़ी मेरी

md.ladly

गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिय #कविता

read more
गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से
बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐
.
"बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।"
लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से
बनाऊँ?"😆
.
बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
रख लो।"😐😄
.
लड़का ने अचम्भे से पूछा- "फेक अकाउंट क्यों ??"😴
.
बुजुर्ग ने कहा- "बेटा, पहले बना तो दो फिर बताता हूँ
क्यों ??"☺
.
बड़ो का मान करना उस लड़के ने सीखा था तो उसने अकाउंट
बना ही दिया।😇
.
अब उसने पूछा- "अंकल जी, प्रोफाइल इमेज क्या रखूँ?"
तो बुजुर्ग ने कहा- "कोई भी हीरोइन जो आजकल के बच्चों
को अच्छी लगती हो।"😐
.
उस लड़के ने गूगल से इमेज सर्च करके डाल दी, फेसबुक अकाउंट
ओपन हो गया।
.
फिर बुजुर्ग ने कहा- "बेटा कुछ अच्छे लोगो को ऐड कर दो।"
लड़के ने कुछ अच्छे लोगो को रिक्वेस्ट सेंड कर दी।
फिर बुजुर्ग ने अपने बेटे का नाम सर्च करवा के रिक्वेस्ट सेंड
करवा दी। .
लड़का जो वो कहते करता गया जब काम पूरा हो गया तो
उसने कहा....
"अंकल जी अब तो आप बता दीजिये आपने ये फेक अकाउंट
क्यों बनवाया?"
बुजुर्ग की आँखे नम हो गयी, उनकी पत्नी की आँखों से तो
आँसू बहने लगे।
उन्होंने कहा- "मेरा एक ही बेटा है और शादी के बाद वो
हमसे अलग रहने लगा। सालो बीत गए वो हमारे पास नहीं
आता। शुरू शुरू में हम उसके पास जाते थे तो वो नाराज हो
जाता था। कहता आपको मेरी पत्नी पसंद नहीं करती। आप
अपने घर में रहिये, हमें चैन से यहाँ रहने दीजिये। कितना अपमान
सहते इसलिए बेटे के यहाँ जाना छोड़ दिया।
एक पोता है और एक प्यारी पोती है, बस उनको देखने का
बड़ा मन करता है। किसी ने कहा कि फेसबुक में लोग अपने
फैमिली की और फंक्शन की इमेज डालते है,
तो सोचा फेसबुक में ही अपने बेटे से जुड़कर उसकी फैमिली के बारे में जान लेंगे 😞
और अपने पोता पोती को भी देख लेंगे, मन को शांति मिल
जाएगी। अब अपने नाम से तो अकाउंट बना नहीं सकते। वो
हमें ऐड करेगा नहीं, इसलिए हमने ये फेक अकाउंट बनवाया।"
बुजुर्ग दंपत्ति के नम आँखों को उनके पत्नी के बहते आँसुओं को
देखकर उस लड़के का दिल भर आया और सोचने लगा कि माँ-
बाप का दिल कितना बड़ा होता है जो औलाद के कृतघ्न होने
के बाद भी उसे प्यार करते हैं और औलाद कितनी जल्दी माँ-
बाप के प्यार और त्याग को भूल जाती है। "😞
बेकार की सायरी तो बहुतन शेयर करते हो लेकिन ये लेख जरूर शेयर करे ताकि ऐसा करने वाले सभी संतान इस लेख को पढ़ कर सुधर सके! 👌

कक्षा में शिक्षक ने पूछा : 
" गांव और शहर में क्या अन्तर है ... ??? "
एक बालक नें बहुत सुन्दर उत्तर दिया : 
" इतना ही अन्तर है कि गांव में कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है ... और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घुमती हैं ... "
... ... ... " जीवन का कडवा सच " ... ... ...
" अनाथ आश्रम में बच्चे मिलतें हैं , गरीबो के " ... और ...
" वृद्धाश्रम में बुजुर्ग मिलतें हैं , अमीरों के " ... !!!
वक्त के साथ सब बदल जाता है , पुराने ज़माने में जिसे ... ... 
" 👍 ठेंगा कहते थे , उसे आज 👍 Like कहते है !!! " गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से
बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐
.
"बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।"
लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिय

Writer1

भारतीय संस्कृति की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता और मूल आधार है परमार्थ और सबका कल्याण। इसमें लोक कल्याण और लोक हित की भावना सर्वोपरि है। दूसरों क #collabzone #yqcollabzone #czप्रतियोगिता

read more
विशेष प्रतियोगिता (गद्य)
चिंतन
भारतीय संस्कृति और वैलेंटाइन सप्ताह
***************************
अनुशीर्षक ने पढ़ें
👇👇👇👇👇👇👇👇 भारतीय संस्कृति की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता और मूल आधार है परमार्थ और सबका कल्याण। इसमें लोक कल्याण और लोक हित की भावना सर्वोपरि है। दूसरों क

Atul Joshi

##क्या करनापड़े कीवो मानज्याए#

read more
Karna hi padega sir है खुदा मुझे बता मुझे क्या करना पड़े की वो मुझे माफ़ करदे
है खुदा मुझे बता कि मुझे क्या करना पड़े की वो मेरे साथ सफर पर निकल पड़े 
है खुदा मुझे बता मुझे क्या करना पड़े की वो मेरी ज़िंदगी खुशनुमा बना दे ##क्या करना#पड़े की#वो मान#ज्याए#

Siddiqui Adnan

ज़ेहनी ,( दिमागी तौर पर ) तस्लीम ( भरोसा करना ,मान लेना ) मुहब्बत । #Shayari

read more
किसी को बहोत चाहना
ये मोहब्बत नहीं,

ऊसकी ज़ात के ऊन 
तमाम पहलुओं पर ,
खरा ,ऊतर जाना ,

 ऊसे ज़ेहनी,और दिली 
तौर पे तस्लिम करना ,
ये असल मुहब्बत है।

©Adnan Ahmad ज़ेहनी ,( दिमागी तौर पर )
तस्लीम ( भरोसा करना ,मान लेना ) 
मुहब्बत ।

शिवेन्द्र कुमार यादव

तू मान या ना मान... #शायरी

read more

badnam kalam

तु मान या ना मान #वफ़ादारी🤝🏻

read more
Trust me जिस👉🏽 इंसान
👨🏻 में #वफ़ादारी🤝🏻
 न✖ हो उसके👉🏽 
साथ दोस्ती👬 
करने का #मतलब😏
 ख़ुद को #
ज़लिल😰 
करना है तु मान या ना मान

अविरल अनुभूति

मान #कविता

read more
अविरल दुनिया बांटती,
 सबको मान सम्मान।
हाथ जुड़े मुस्कान लिए,
भीतर जलत मशान।।

©अविरल विपिन मान

Urmeela Raikwar (parihar)

"मान" #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile