Find the Latest Status about mohabbat ehsaas shayari from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mohabbat ehsaas shayari.
Debashree
White intezar ke woh pal bhi bahut khass hoti ti, kisi se milne ki aas hoti thi. jo mil pati thi tumse , who ehsaas bhi bohot khass hoti thi ©Debashree # ehsaas
# ehsaas
read moreᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ
White इंतजार है तेरा मगर तू आना मत प्यार हो भी अगर तो मुझे बताना मत, मुझे सिर्फ तेरे ख्वाबों से मोहब्बत है तू मेरी हक़ीक़त को नजर लगाना मत.! ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #mohabbat shayari on love shayari in hindi
#mohabbat shayari on love shayari in hindi
read moreSh@kila Niy@z
White वो इंसान जिस ने बिना किसी मक़सद और बिना किसी मतलब के आप से ख़ालिस मोहब्बत की हो, वो इंसान जिस ने ख़ुद से भी ज़्यादा आप की क़द्र की हो , जो इंसान आप की ख़ातिर आप के सामने बार-बार झुका हो, जिस के ज़ेहन में हर पल, हर वक़्त आप मौजूद रहते हो, वहीं इंसान जब आप को नज़र-अंदाज़ करने लगे, या फ़िर आप के सामने ख़ामोश रहने लगे, या फ़िर आप से दूर चले जाने का रास्ता चुन ले उस वक़्त ये ज़रूर सोचिए कि .... किस हद तक आप ने उस इंसान को बेवजह ही आज़माया होगा ?? किस क़दर आप ने उसका यक़ीन बार-बार तोड़ा होगा ?? और आप ने उसे कितना deeply hurt किया होगा ?? और इस सब की वजह से वो इंसान mentally किस stress से बिना किसी ग़लती के, बेवजह ही गुज़रा होगा ?? कि उसने आख़िर मजबूर हो कर ऐसा कोई फ़ैसला ले लिया होगा । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #yaqeen #hurt #ehsaas #nojotohindi #Quotes #1Feb25
Sh@kila Niy@z
White बार-बार दिल दुखाने के बाद जताई गई मोहब्बत बार-बार एहसास दिलाने के बाद दी गई अहमियत, क्या कोई अहमियत रखती है?? अपनी मर्ज़ी,अपनी फ़ुरसत के हिसाब से की गई मुलाकातें, बस दिल बहलाने के लिए की गई मीठी-मीठी बातें , क्या कोई अहमियत रखती हैं?! वक़्त गुज़र जाने के बाद की गई मस्लहत, वक़्त गुज़र जाने के बाद जताई गई उल्फ़त, क्या कोई अहमियत रखती है?? यादों में रह जाने वाली किसी की मोहब्बत भरी बातें, यादों में रह जाने वाली वो इत्तिफ़ाक़ से हुई मुलाकातें, ख़ुश-नुमा यादें तो बन जाती हैं लेकिन क्या कोई अहमियत रखती हैं?? #bas yunhi kuchh sawaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #yaadein #ehsaas #ahamiyat #nojotohindi #Quotes #16Jan
Sh@kila Niy@z
हम अगर किसी की दिल से क़द्र करते हैं, फ़िक्र करते हैं तो हम ये कोशिश भी करते हैं कि उस इंसान के लिए हम हर वक़्त या फ़िर कम से कम उसकी ज़रूरत के वक़्त ही सही उसके लिए मौजूद रहे। लेकिन जब उसी इंसान को हमारी मौजूदगी की क़द्र ना रहे, हम उसके लिए ना ज़रूरी रहे और ना ही ज़रूरत रहे तो फ़िर उसके लिए हर वक़्त मौजूद रहने का फ़ायदा क्या है?? "बेहतर यही है कि अपनी क़द्र,अपनी फ़िक्र और अपनी मोहब्बत को अपने दिल में ही रखा जाए। जहाॅं इन जज़्बातों की क़द्र नहीं, बेहतर है कि वहाॅं इन जज़्बातों को ज़ाहिर भी ना किया जाए।" #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #Qadr #fikr #Maujoodgi #ehsaas #nojotohindi #Quotes #13Jan
Sh@kila Niy@z
इक-दूसरे से सच्ची मोहब्बत करने वाले दो दिल इक-दूसरे से कभी जुदा नहीं होते । वो चाहे इक-दूसरे से कितने ही दूर क्यूॅं न हो फ़िर भी इक-दूसरे में हर वक़्त रहते हैं । तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे का एहसास करते हैं। तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे पर यक़ीन करते हैं और इक-दूसरे के यक़ीन को बरक़रार रखते हैं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #Dil #ehsaas #yaqeen #nojotohindi #Quotes #30Dec
Sh@kila Niy@z
White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम । बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम । सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि, कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम। एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे, बस इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #mohabbat #flowers #nojotohindi #Quotes #17Dec
uff ye alfaz by Harshit
तेरे इंतजार में जिंदगी गुजरेंगे, बरस चाहे सो लगे गुजरेंगे! ©uff ye alfaz by Harshit #mohabbat love shayari
#mohabbat love shayari
read more