Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिरावर शिर चढणे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिरावर शिर चढणे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिरावर शिर चढणे.

Stories related to शिरावर शिर चढणे

    LatestPopularVideo

Mythology Gyan

रावण के पास दस शिर नही था? 😱 | #rama #Ravana #ramayana #Shiv #Vishnu #Knowledge

read more

Nitish Yadav

कसम उन वीरों की जिसने शिर कटाई है ना झुकने देंगे ये तिरंगा और ना दुश्मनों नें कभी झुकाई है । #officialnitish Kargilvijaydiwas🙏 #India कारग #कारगिल #पौराणिककथा

read more

Sunil itawadiya

चाहता हूं कोई नेक हो जाए, मेरी हर सांस देश के ही नाम हो जाए,, जो शिर उठे तो मेरे सामने 'तिरंगा' हो जो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो जाए!! 🙏🏼🙏

read more
चाहता हूं कोई नेक हो जाए,
मेरी हर सांस देश के ही नाम हो जाए,,
जो शिर उठे तो मेरे सामने 'तिरंगा' हो
जो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो जाए!!
🙏🏼🙏🏼🙏🏼💐👍🤗🤗 चाहता हूं कोई नेक हो जाए,
मेरी हर सांस देश के ही नाम हो जाए,,
जो शिर उठे तो मेरे सामने 'तिरंगा' हो
जो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो जाए!!
🙏🏼🙏

AB

अंग गौर शिर गंग बहाये, मुंडमाल तन छार लगाये, ,💚, ॐ नमः शिवाय,💚, ___________________________________

read more
....               अंग गौर शिर गंग बहाये, मुंडमाल तन छार लगाये,

                          ,💚, ॐ नमः शिवाय,💚,
___________________________________

Yudi Shah

हे इश्वर के सोचि रचि दियौ । मन्दिर, मस्जिद आदि बनाई बाडि दियौ।। आखिर छ त्यहि रगत । पैसालाई पुजा गर्ने सारा जगत ।। कलयुगको यो कस्तो संसार । अ #शायरी

read more

Harshita Dawar

Happy Birthday my barbie bhumika (3 sep) Can't imagine my life without you मेरे अरमान मेरी जान मेरे नीर तुझ से शिर मेरे गुरूर मेरा स्वरूप मे #Motivation #daughter #yqbaba #yqdidi #birthdaywishes #MOTHERSLOVE

read more
Happy Birthday my Princess
        👑👸Bhumika👸👑
     Happy Birthday my barbie bhumika (3 sep)
Can't imagine my life without you
मेरे अरमान मेरी जान
मेरे नीर तुझ से शिर
मेरे गुरूर मेरा स्वरूप
मे

Ashay Choudhary

हैलो! हां बेटा, कब तक निकलेगा तू यहां आने के लिए सब तुझे बड़ा याद कर रहे हैं। अम्मी मुझे छुट्टी नहीं मिलती है, मन तो बड़ा है अाने का लेकिन त #ShortStory #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #Eid #eidmubarak #Ashay

read more
ईदी

(Write up in caption) हैलो! हां बेटा, कब तक निकलेगा तू यहां आने के लिए सब तुझे बड़ा याद कर रहे हैं।
अम्मी मुझे छुट्टी नहीं मिलती है, मन तो बड़ा है अाने का लेकिन त

Shubhi Mahajan

आज के इस भगवा दिवस को हम कभी नहीं भूल सकते। आज का दिन बहुत शुभ है। आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा हैै और यह ह #जय_श्री_राम #गर्व #राममंदिर #नरेंद्रमोदी #5august2020 #भूमिपूजन #shubhindiquotes

read more
🚩जय श्री राम🚩

दुनिया में भगवान श्री राम जैसा किसी का किरदार आज तक नहीं हुआ। अलौकिक ,अनंत, अनादि, अखंड, ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अयोध्या मे श्रीराम मंदिर शिलान्यास की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।  आज के इस भगवा दिवस को हम कभी नहीं भूल सकते। आज का दिन बहुत शुभ है। आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा हैै और यह ह

vishnu prabhakar singh

आंदोलन का रसायन! बताह भीड़ न शिर न पैर हवा में ! हताश नर मुंड शोर मचाती माँगो का #Politics #musings #yqbaba #yqdidi #बीजेपी #kumarrameshrahi #विप्रणु #विद्रोहिबनो

read more
बताह भीड़ 
न शिर न पैर
हवा में !
हताश नर मुंड 
शोर मचाती माँगो का 
अपने मूल अधिकार के बल पर 
कृत्रिम बौद्धिकता के फांस में 
आंदोलन की सूक्ष्मता प्रतिपादित करती 
केवल कान खोलने को कहती 
तत्काल हस्तक्षेप को दर्शाती 
उचित समय पर क्रम दुहराती 
सुचना पर अनावश्यक विश्वास लेकर 
प्रसार का विस्फोट करती 
हवा में!
छोड़ जाती बताह भीड़ को स्वीकारती व्यथा
व्यवस्था तंत्र और कल्याण अवमानना के बीच की खाई 
नैतिकता में व्यवस्था निर्मित अभाव 
राजनीति एक व्यवसाय व लक्ष्य 
संघर्ष का अप्राकृतिक क्रिया 
अस्तित्व में !
शीघ्र पतन हो भी तो कैसे 
बताह भीड़ 
अव्यवस्था का रूपक 
न देह न देहि ,अकेला 
हवा में !

(कृपया,शेष अनुशीर्षक में देखें) आंदोलन का रसायन!


बताह भीड़ 
न शिर न पैर
हवा में !
हताश नर मुंड 
शोर मचाती माँगो का

Vikas Sharma Shivaaya'

श्री गणेश चालीसा जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल। विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल॥ अर्थ: हे सद्गुणों के सदन भगवान श्री गणेश आपकी जय #समाज

read more
श्री गणेश चालीसा

जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल॥
अर्थ: हे सद्गुणों के सदन भगवान श्री गणेश आपकी जय हो, कवि भी आपको कृपालु बताते हैं। आप कष्टों का हरण कर सबका कल्याण करते हो, माता पार्वती के लाडले श्री गणेश जी महाराज आपकी जय हो।

 

           ॥चौपाई॥

 जय जय जय गणपति गणराजू। मंगल भरण करण शुभ काजू॥
अर्थ: हे देवताओं के स्वामी, देवताओं के राजा, हर कार्य को शुभ व कल्याणकारी करने वाले भगवान श्री गणेश जी आपकी जय हो, जय हो, जय हो।

 
जै गजबदन सदन सुखदाता। विश्व विनायका बुद्धि विधाता॥
अर्थ: घर-घर सुख प्रदान करने वाले हे हाथी से विशालकाय शरीर वाले गणेश भगवान आपकी जय हो। श्री गणेश आप समस्त विश्व के विनायक यानि विशिष्ट नेता हैं, आप ही बुद्धि के विधाता है बुद्धि देने वाले हैं।

 
वक्र तुण्ड शुची शुण्ड सुहावना। तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन॥
अर्थ: हाथी के सूंड सा मुड़ा हुआ आपका नाक सुहावना है पवित्र है। आपके मस्तक पर तिलक रुपी तीन रेखाएं भी मन को भा जाती हैं अर्थात आकर्षक हैं।

 
राजत मणि मुक्तन उर माला। स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला॥
अर्थ: आपकी छाती पर मणि मोतियां की माला है आपके शीष पर सोने का मुकुट है व आपकी आखें भी बड़ी बड़ी हैं।

 
पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं। मोदक भोग सुगन्धित फूलं॥
अर्थ: आपके हाथों में पुस्तक, कुठार और त्रिशूल हैं। आपको मोदक का भोग लगाया जाता है व सुगंधित फूल चढाए जाते हैं।

 
सुन्दर पीताम्बर तन साजित। चरण पादुका मुनि मन राजित॥
अर्थ: पीले रंग के सुंदर वस्त्र आपके तन पर सज्जित हैं। आपकी चरण पादुकाएं भी इतनी आकर्षक हैं कि ऋषि मुनियों का मन भी उन्हें देखकर खुश हो जाता है।

 
धनि शिव सुवन षडानन भ्राता। गौरी लालन विश्व-विख्याता॥
अर्थ: हे भगवान शिव के पुत्र व षडानन अर्थात कार्तिकेय के भ्राता आप धन्य हैं। माता पार्वती के पुत्र आपकी ख्याति समस्त जगत में फैली है।

 
ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे। मुषक वाहन सोहत द्वारे॥
अर्थ: ऋद्धि-सिद्धि आपकी सेवा में रहती हैं व आपके द्वार पर आपका वाहन मूषक खड़ा रहता है।

 
कहौ जन्म शुभ कथा तुम्हारी। अति शुची पावन मंगलकारी॥
अर्थ: हे प्रभु आपकी जन्मकथा को कहना व सुनना बहुत ही शुभ व मंगलकारी है।

 
एक समय गिरिराज कुमारी। पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी॥
अर्थ: एक समय गिरिराज कुमारी यानि   माता पार्वती ने पुत्र प्राप्ति के लिए भारी तप किया।

 
भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा। तब पहुंच्यो तुम धरी द्विज रूपा॥
अर्थ: जब उनका तप व यज्ञ अच्छे से संपूर्ण हो गया तो ब्राह्मण के रुप में आप वहां उपस्थित हुए।

 
अतिथि जानी के गौरी सुखारी। बहुविधि सेवा करी तुम्हारी॥
अर्थ: आपको अतिथि मानकार माता पार्वती ने आपकी अनेक प्रकार से सेवा की।

 
अति प्रसन्न हवै तुम वर दीन्हा। मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा॥
अर्थ: जिससे प्रसन्न होकर आपने माता पार्वती को वर दिया।

 
मिलहि पुत्र तुहि, बुद्धि विशाला। बिना गर्भ धारण यहि काला॥
अर्थ: आपने कहा कि हे माता आपने पुत्र प्राप्ति के लिए जो तप किया है, उसके फलस्वरूप आपको बहुत ही बुद्धिमान बालक की प्राप्ति होगी और बिना गर्भ धारण किए इसी समय आपको पुत्र मिलेगा।

 
गणनायक गुण ज्ञान निधाना। पूजित प्रथम रूप भगवाना॥
अर्थ: जो सभी देवताओं का नायक कहलाएगा, जो गुणों व ज्ञान का निर्धारण करने वाला होगा और समस्त जगत भगवान के प्रथम रुप में जिसकी पूजा करेगा।

अस कही अन्तर्धान रूप हवै। पालना पर बालक स्वरूप हवै॥
अर्थ: इतना कहकर आप अंतर्धान हो गए व पालने में बालक के स्वरुप में प्रकट हो गए।

 
बनि शिशु रुदन जबहिं तुम ठाना। लखि मुख सुख नहिं गौरी समाना॥
अर्थ: माता पार्वती के उठाते ही आपने रोना शुरु किया, माता पार्वती आपको गौर से देखती रही आपका मुख बहुत ही सुंदर था माता पार्वती में आपकी सूरत नहीं मिल रही थी।

 
सकल मगन, सुखमंगल गावहिं। नाभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं॥
अर्थ: सभी मगन होकर खुशियां मनाने लगे नाचने गाने लगे। देवता भी आकाश से फूलों की वर्षा करने लगे।

 
शम्भु, उमा, बहुदान लुटावहिं। सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं॥
अर्थ: भगवान शंकर माता उमा दान करने लगी। देवता, ऋषि, मुनि सब आपके दर्शन करने के लिए आने लगे।

 
लखि अति आनन्द मंगल साजा। देखन भी आये शनि राजा॥
अर्थ: आपको देखकर हर कोई बहुत आनंदित होता। आपको देखने के लिए भगवान शनिदेव भी आये।

 
निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं। बालक, देखन चाहत नाहीं॥
अर्थ: लेकिन वह मन ही मन घबरा रहे थे ( दरअसल शनि को अपनी पत्नी से श्राप मिला हुआ था कि वे जिस भी बालक पर मोह से अपनी दृष्टि डालेंगें उसका शीष धड़ से अलग होकर आसमान में उड़ जाएगा) और बालक को देखना नहीं चाह रहे थे।

 
गिरिजा कछु मन भेद बढायो। उत्सव मोर, न शनि तुही भायो॥
अर्थ: शनिदेव को इस तरह बचते हुए देखकर माता पार्वती नाराज हो गई व शनि को कहा कि आप हमारे यहां बच्चे के आने से व इस उत्सव को मनता हुआ देखकर खुश नहीं हैं।

 
कहत लगे शनि, मन सकुचाई। का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई॥
अर्थ: इस पर शनि भगवान ने कहा कि मेरा मन सकुचा रहा है, मुझे बालक को दिखाकर क्या करोगी? कुछ अनिष्ट  हो जाएगा।

 
नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ। शनि सों बालक देखन कहयऊ॥
अर्थ: लेकिन इतने पर माता पार्वती को विश्वास नहीं हुआ व उन्होंनें शनि को बालक देखने के लिए कहा।

 
पदतहिं शनि दृग कोण प्रकाशा। बालक सिर उड़ि गयो अकाशा॥
अर्थ: जैसे ही शनि की नजर बालक पर पड़ी तो बालक का सिर आकाश में उड़ गया।

 
गिरिजा गिरी विकल हवै धरणी। सो दुःख दशा गयो नहीं वरणी॥
अर्थ: अपने शिशु को सिर विहिन देखकर माता पार्वती बहुत दुखी हुई व बेहोश होकर गिर गई। उस समय दुख के मारे माता पार्वती की जो हालत हुई उसका वर्णन भी नहीं किया जा सकता।

 
हाहाकार मच्यौ कैलाशा। शनि कीन्हों लखि सुत को नाशा॥
अर्थ: इसके बाद पूरे कैलाश पर्वत पर हाहाकार मच गया कि शनि ने शिव-पार्वती के पुत्र को देखकर उसे नष्ट कर दिया।

तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो। काटी चक्र सो गज सिर लाये॥
अर्थ: उसी समय भगवान विष्णु गरुड़ पर सवार होकर वहां पंहुचे व अपने सुदर्शन चक्कर से हाथी का शीश काटकर ले आये।

बालक के धड़ ऊपर धारयो। प्राण मन्त्र पढ़ि शंकर डारयो॥
अर्थ: इस शीष को उन्होंनें बालक के धड़ के ऊपर धर दिया। उसके बाद भगवान शंकर ने मंत्रों को पढ़कर उसमें प्राण डाले।

नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे। प्रथम पूज्य बुद्धि निधि, वर दीन्हे॥
अर्थ: उसी समय भगवान शंकर ने आपका नाम गणेश रखा व वरदान दिया कि संसार में सबसे पहले आपकी पूजा की जाएगी। बाकि देवताओं ने भी आपको बुद्धि निधि सहित अनेक वरदान दिये।

बुद्धि परीक्षा जब शिव कीन्हा। पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा॥
अर्थ: जब भगवान शंकर ने कार्तिकेय व आपकी बुद्धि परीक्षा ली तो पूरी पृथ्वी का चक्कर लगा आने की कही।

चले षडानन, भरमि भुलाई। रचे बैठ तुम बुद्धि उपाई॥
अर्थ: आदेश होते ही कार्तिकेय तो बिना सोचे विचारे भ्रम में पड़कर पूरी पृथ्वी का ही चक्कर लगाने के लिए निकल पड़े, लेकिन आपने अपनी बुद्धि लड़ाते हुए उसका उपाय खोजा।

चरण मातु-पितु के धर लीन्हें। तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें॥
अर्थ: आपने अपने माता पिता के पैर छूकर उनके ही सात चक्कर लगाये।

धनि गणेश कही शिव हिये हरषे। नभ ते सुरन सुमन बहु बरसे॥
अर्थ: इस तरह आपकी बुद्धि व श्रद्धा को देखकर भगवान शिव बहुत खुश हुए व देवताओं ने आसमान से फूलों की वर्षा की।

तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई। शेष सहसमुख सके न गाई॥
अर्थ: हे भगवान श्री गणेश आपकी बुद्धि व महिमा का गुणगान तो हजारों मुखों से भी नहीं किया जा सकता।

मैं मतिहीन मलीन दुखारी। करहूं कौन विधि विनय तुम्हारी॥
अर्थ: हे प्रभु मैं तो मूर्ख हूं, पापी हूं, दुखिया हूं मैं किस विधि से आपकी विनय आपकी प्रार्थना करुं।

भजत रामसुन्दर प्रभुदासा। जग प्रयाग, ककरा, दुर्वासा॥
अर्थ: हे प्रभु आपका दास रामसुंदर आपका ही स्मरण करता है। इसकी दुनिया तो प्रयाग का ककरा गांव हैं जहां पर दुर्वासा जैसे ऋषि हुए हैं।

अब प्रभु दया दीना पर कीजै। अपनी शक्ति भक्ति कुछ दीजै॥
अर्थ: हे प्रभु दीन दुखियों पर अब दया करो और अपनी शक्ति व अपनी भक्ति देनें की कृपा करें।

                    ॥दोहा॥

श्री गणेश यह चालीसा, पाठ करै कर ध्यान।
नित नव मंगल गृह बसै, लहे जगत सन्मान॥
अर्थ: श्री गणेश की इस चालीसा का जो ध्यान से पाठ करते हैं। उनके घर में हर रोज सुख शांति आती रहती है उसे जगत में अर्थात अपने समाज में प्रतिष्ठा भी प्राप्त होती है।

सम्बन्ध अपने सहस्त्र दश, ऋषि पंचमी दिनेश।
पूरण चालीसा भयो, मंगल मूर्ती गणेश॥
अर्थ: सहस्त्र यानि हजारों संबंधों का निर्वाह करते हुए भी ऋषि पंचमी (गणेश चतुर्थी से अगले दिन यानि भाद्रप्रद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी) के दिन भगवान श्री गणेश की यह चालीसा पूरी हुई।

         ॥इति श्री गणेश चालीसा ॥ 

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' श्री गणेश चालीसा

जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल॥
अर्थ: हे सद्गुणों के सदन भगवान श्री गणेश आपकी जय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile