Find the Latest Status about ehsaas e mohabbat shayari from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ehsaas e mohabbat shayari.
Sh@kila Niy@z
इक-दूसरे से सच्ची मोहब्बत करने वाले दो दिल इक-दूसरे से कभी जुदा नहीं होते । वो चाहे इक-दूसरे से कितने ही दूर क्यूॅं न हो फ़िर भी इक-दूसरे में हर वक़्त रहते हैं । तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे का एहसास करते हैं। तब-तक, जब-तक वो इक दूसरे पर यक़ीन करते हैं और इक-दूसरे के यक़ीन को बरक़रार रखते हैं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #Dil #ehsaas #yaqeen #nojotohindi #Quotes #30Dec
Sam
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला ©Sam #Dikhawa e mohabbat
#dikhawa e mohabbat
read moreSh@kila Niy@z
White यूॅं तो बहुत शिकवे, शिकायतें हैं उस से लेकिन फ़िर भी जब भी उस से मिलते हैं तो मुस्कुराकर ही मिलते हैं हम । बहुत उलझनें और सवाल होते हैं दिल में इक-दूसरे के लिए लेकिन सब कुछ भूल जाते हैं,जब इक-दूसरे से मिलते हैं हम । सिलसिला-ए-मोहब्बत कुछ इस तरह जारी है कि, कभी ग़ुस्सा,कभी नाराज़गी तो कभी बस ख़ामोश ही रहते हैं हम। एक ही बाग़ के हम दो फूल हैं जैसे, बस इक-दूसरे के एहसास से ही खिलते हैं हम । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ehsaas #mohabbat #flowers #nojotohindi #Quotes #17Dec
Sh@kila Niy@z
" दिल " दिन में इक बार देख लेने से क्या होता है दिन में कई बार जाती हूॅं मैं उसके पुराने पते पर, अपने दिल के इत्मीनान के लिए। बस ख़ामोशी से पता कर लेती हूॅं ख़ैरियत उसकी, दस्तक नहीं देती ये सोच कर कि भला क्यूँ किसी को परेशान किया जाए?? अपने इस नादान से दिल के लिए । कुछ देर के लिए भी वो नज़रों से ओझल हो जाए अगर, तो यूॅं महसूस होता है कि जैसे ... ये दिल ही रुक गया हो कुछ पल के लिए । दरमियाॅं हमारे नाराज़गी का आलम ही सही लेकिन फ़िर भी उसका मेरे आस-पास होना ज़रूरी है, मेरे दिल की तस्कीन के लिए । मैं कुछ ज़ाहिर ना करूॅं और चाहे तारीफ़ें भी न करूॅं उसकी फ़िर भी वो जानता है कि वो ख़ास है और बहुत ज़रूरी है मेरे इस दिल के लिए । बस उसकी ख़ैरियत मिलती रहे और उसकी मौजूदगी का एहसास महसूस होता रहे, ये ज़रूरी है मेरे इस मासूम दिल के लिए । #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #mohabbat #nojotohindi #Quotes #20nov
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #mohabbat #nojotohindi #Quotes #20nov
read morePainkiller_shayari
White ये ज़ो ज़लन महसूस कर रहे हो तुम सीने में..... ये बिछड़ी हुई मोहब्बत की आग है ज़ो इक दिन ज़लाकर....तुम्हें राख़ कर देगी ©शायरी नायक अनिल #Sad_shayri Dard e mohabbat
#Sad_shayri Dard e mohabbat
read moreSHIVA KANT(Shayar)
White कोई झाँक ही सका न दिल में मेरे साहब, ये मोहब्बत से भरा कुआँ लोगों को सूखा नज़र आता रहा..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Sad_Status #Izhaar–e–mohabbat
#Sad_Status Izhaar–e–mohabbat
read moreSyed Akmal
White phir se ek baar yaad ayi hai barson ki mohabbat, qata si ban gayi hai phir mohabbat, koi aisa na mila uske jane ke baad, bure waqt mai jab o hasati thi mohabbat. ©Syed Akmal yaad-e-mohabbat
yaad-e-mohabbat
read moreSHIVA KANT(Shayar)
White दिल में हाँ लबों पे ना इज़हार करूँ कैसे, बीच मझदार में नाव इश्क़ की पार करूँ कैसे..! वो छुपी है चाँद सी बादलों में इस कदर, इश्क़ में इज़हार यूँ आँखें चार करूँ कैसे..! एहसासों अल्फ़ाज़ों में बसी है वो पर, प्रफुल्लित मन से प्यार करूँ कैसे..! मिलेंगे कभी कहीं किसी मोड़ पे जब, ख़्वाबों में ही मिलने को तैयार करूँ कैसे..! क़लम ख़ामोशी ओढ़ लेती है देख उसे, काग़ज़ों को ख़ुश आख़िरकार करूँ कैसे..! वो रूठती है बातों से अक्सर बहुत यूँ, उसके दिल रुपी घर में ख़ुद को किरायेदार करूँ कैसे..! जीते हैं हमने भी चुनाव कई इश्क़ के पर, उसके योग्य ख़ुद को उम्मीदवार करूँ कैसे..! बस अब कुछ नहीं कहना और बाकी सनम, कब तक तन्हाई में उसका इंतज़ार करूँ कैसे..! ©SHIVA KANT(Shayar) #sad_dp #Izhaar–e–mohabbat
#sad_dp Izhaar–e–mohabbat
read more