Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हलधर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हलधर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हलधर.

    LatestPopularVideo

chetan chaudhary

हलधर #कविता

read more
आज के हालात पर -छंद 
-----------------------------

घर बैठना ही काम ,युद्ध के समान भाई ,
काल की गति को आप ,ठीक ठीक जान लो ।

देव और दानवों में , जंग सी छिड़ी है आज ,
कोरोना को दानवों का, सेनापति मान लो ।।

जलती चितायें ये ,गवाही दे रही हैं रोज ,
फ्रांस ,रोम ,इटली की , हालत से ज्ञान लो ।

खुद की सुरक्षा को ही ,भारती की रक्षा मान ,
रोग की गंभीरता का , मूल पहचान लो ।।

हलधर -9897346173 हलधर

chetan chaudhary

हलधर #कविता

read more
Alone  ग़ज़ल (हिंदी)
---------------

दुश्मन विषाणु विश्व का मधुरस गटक रहा ।
रोटी  गयी  गरीब  की   बुड्ढ़े  सटक  रहा ।

क्या आप जानते नहीं बेशर्म मुल्क को ,
ये चीन के विज्ञान का शीशा चटक रहा ।

हमने कभी यकीन से जाना नहीं खुदा ,
पूरा जहान देख लो उल्टा लटक रहा ।

है मूक प्रार्थना अभी गायब अजान है ,
उन्माद मजहबी सभी अल्ला झटक रहा ।

जो आसमान नापता फिरता जरीब से ,
ऐसे अमीर मुल्क को धरती पटक रहा ।

ये छाज भाँति काम कोरोना किया बुरा  ,
साबुत अनाज से अलग थोथा फटक रहा ।

कालीन लाख के बिछे मंदिर दलान में ,
भूखा फ़क़ीर सामने मस्जिद भटक रहा ।

साहित्य चाप लूस चाटू कार हो गया ,
"हलधर" लिखा अदीब की आँखों खटक रहा ।

हलधर -9897346173 हलधर

Sneh Prem Chand

हलधर #farmersprotest

read more
हलधर को हिलना पड़ा अपने ठिकाने से,
हो बेहतर, शीघ्र ही निकले उसका हल।
हलधर उपजाता है अपनी मेहनत से जो अन्न,
है, उसी से हमारा आज और आने वाला कल।।
गण तंत्र दोनों की ही है ये ज़िम्मेदारी,
हो खुश,समृद्ध और सुकून भरा
 उसका आने वाला हर पल।।
स्नेह प्रेमचन्द

©Sneh Prem Chand हलधर

#farmersprotest

chetan chaudhary

जसवीर सिंह हलधर #कविता

read more
आज के हालात पर -छंद 
-----------------------------

घर बैठना ही काम ,युद्ध के समान भाई ,
काल की गति को आप ,ठीक ठीक जान लो ।

देव और दानवों में , जंग सी छिड़ी है आज ,
कोरोना को दानवों का, सेनापति मान लो ।।

जलती चितायें ये ,गवाही दे रही हैं रोज ,
फ्रांस ,रोम ,इटली की , हालत से ज्ञान लो ।

खुद की सुरक्षा को ही ,भारती की रक्षा मान ,
रोग की गंभीरता का , मूल पहचान लो ।।

हलधर -9897346173 जसवीर सिंह हलधर

Aditya Ans [Aditya Raj Chhatrapati]

कविता विशेष :- हलधर
***************
पड़ा पड़ा हल जंग खा गया हलधर का।
आए चुनाव ख़याल आ गया हलधर का।।

उसके हिस्से का पानी तो फैक्ट्रियों में पहुँचाया
पानी की किल्लत हैं, उसको बस ये बतलाया।
माँगता हैं वो हक अपना तुमसे कोई खैरात नहीं
पर ना जाने हक कौन खा गया हलधर का।।

ना मंडी में भाव पर्याप्त हैं ना ही लागत मिल पाती
चुक जाता कर्जा तो बगिया उसकी भी खिल पाती।
हर बार सियासी संग्रामों में याद उसकी आ जाती
हर दल को ही ये मुद्दा भा गया हलधर का।।

वो करता रहा गुहार सरकारों से कर्ज माफी की
जब सब बेकाबू लगा तो अपनाई राह फाँसी की।
वो लगाके बन्धन गर्दन पर तरुशाखा से झूल गया
फिर खबरों में हैं त्याग छा गया हलधर का।। हलधर
#Mypoetry149
#किसान
#farmer
#nojotohindi
#nojotoapp
#Nojoto

Sunil itawadiya

शेषावतार #भगवान श्री बलराम की पावन #जयंती पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं। हलधर प्रभु बलदाऊ की कृपा हम सभी पर बन #Motivation #Shakti #ShortStory #Bhagwan #Bhakti

read more



     शेषावतार #भगवान श्री बलराम की पावन #जयंती पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।

हलधर प्रभु बलदाऊ की कृपा हम सभी पर बन

Jaya Kishori Ji

भगवान श्री कृष्ण के बडे भाई शेषनाग के अवतार, हलधर श्री बलराम जी के आविर्भाव दिवस "भगवान बलराम जयंती" की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय बधाई। #बात

read more
Radhe Radhe भगवान श्री कृष्ण के बडे भाई शेषनाग के अवतार, हलधर श्री बलराम जी के आविर्भाव दिवस "भगवान बलराम जयंती" की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय बधाई।

Vikas Sharma Shivaaya'

शुक्र एकाक्षरी बीज मंत्र- 'ॐ शुं शुक्राय नम:।' माँ लक्ष्मी का महामंत्र- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे #समाज

read more
शुक्र एकाक्षरी बीज मंत्र- 'ॐ शुं शुक्राय नम:।' 

माँ लक्ष्मी का महामंत्र- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।। इसका जाप करने से स्थिर धन, दौलत और वैभव प्राप्त होता है।

“ अरु हलधर सों भैया कहन लागे मोहन मैया मैया-नंद महर सों बाबा अरु हलधर सों भैया।।

ऊंचा चढी चढी कहती जशोदा लै लै नाम कन्हैया-दुरी खेलन जनि जाहू लाला रे! मारैगी काहू की गैया।।

गोपी ग्वाल करत कौतुहल घर घर बजति बधैया-सूरदास प्रभु तुम्हरे दरस कों चरननि की बलि जैया।। ”

बाल कृष्ण ने यशोदा को मैया, बलराम को भैया और नंद को बाबा के नाम से पुकारना शुरू किया है। बाल कृष्ण अब बहुत शरारती हो गए हैं। वह तुरंत यशोदा की नज़रों से दूर हो जाते है। इसीलिए यशोदा को ऊंचाई पर जाकर कन्हैया कन्हैया पुकारना पड़ता है।

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' शुक्र एकाक्षरी बीज मंत्र- 'ॐ शुं शुक्राय नम:।' 

माँ लक्ष्मी का महामंत्र- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे

कवि राहुल पाल 🔵

#Kisandiwas शीत,ताप,बर्षा में जो सपने खुशी के उगाता है । आदर्श जीवट वरदान वह कृषक कहलाता है ।। इन उदास खेत की मेढ़ पर, बैठा आज किसान । #Hindi #कविता #nojotohindi #nojotonews

read more
#KisanDiwas  शीत,ताप,बर्षा में जो सपने खुशी के उगाता है ।
  आदर्श जीवट वरदान वह कृषक कहलाता है ।। 
  इन उदास खेत की मेढ़ पर, बैठा आज किसान ।
  कर्ज बोझ से दबा हुआ है ,रोता आज भगवान ।।
   राजनीति के चंगुल में फंसा,जवान और किसान । 
औने-पौने दाम में बिकती गेंहू ,धान और जान ।।
  सबकी भूख मिटाने वाला,खुद भूखा ही सोता है ।
   बसुधा के प्रेम में राहुल वह खून पसीना बोता है ।।
   कोटि-कोटि प्रणाम हे!भाग्यविधाता, हे! किसान । 
     कलम तुम्हे लिखती हे!हलधर तुम हो चिर महान ।। #Kisandiwas 
शीत,ताप,बर्षा में जो सपने खुशी के उगाता है ।
  आदर्श जीवट वरदान वह कृषक कहलाता है ।। 
  इन उदास खेत की मेढ़ पर, बैठा आज किसान ।

Pnkj Dixit

⛏️⚒️⛺ जात पात का भेद नहि, सबका करे सम्मान। कहलाया धरतीपुत्र , हलधर और किसान।। २३/१२/२०२२ 🌷👰💓💝 ...✍️ कमल शर्मा'बेधड़क' स्वतंत्र भारत के पह #सिंह #farmer #चरण #चौधरी #प्रेरक #kisandivas #राष्ट्रीय_किसान_दिवस

read more
⛏️⚒️⛺
जात पात का भेद नहि, सबका करे सम्मान।
कहलाया धरतीपुत्र , हलधर  और  किसान।।
२३/१२/२०२२
🌷👰💓💝
...✍️ कमल शर्मा'बेधड़क'

स्वतंत्र भारत के पहले किसान प्रधानमंत्री,
किसानों के सच्चे मसीहा चौधरी चरण सिंह जी 
की जयंती पर कोटि कोटि नमन श्रद्धा सुमन 💐🙏💐
 आपके जन्मदिवस को #राष्ट्रीय_किसान_दिवस  
के रूप में मनाया जाना हमारे लिए गर्व की बात है।
देश की समृद्धि का रास्ता गाँवों के 
खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है।
 ( चौधरी चरण सिंह)
जय जवान 🇮🇳 जय किसान 🇮🇳🚩

©Pnkj Dixit ⛏️⚒️⛺
जात पात का भेद नहि, सबका करे सम्मान।
कहलाया धरतीपुत्र , हलधर  और  किसान।।
२३/१२/२०२२
🌷👰💓💝
...✍️ कमल शर्मा'बेधड़क'

स्वतंत्र भारत के पह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile