Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तवाफ़ ए आरज़ू का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तवाफ़ ए आरज़ू का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तवाफ़ ए आरज़ू का अर्थ.

    LatestPopularVideo

ANIL KUMAR

फेहरिस्त-ए-आरज़ू #Shayari

read more

SAHIL KUMAR

दिल -ए- आरज़ू #शायरी

read more

Hema Choudhary

आरज़ू ए दिल #कविता

read more
वक़्त गुजरता गया,।        लम्हा बीतता गया,    याद आती रहीं और जाती रही , सासे रुकती भी थी, सासे चलती भी थीं। एक उम्मीद थी । के शायद तू कभी लौट आए इस दिल  में , और गुलशन ए बहार   आ जाए मेरे वीराने में आरज़ू ए दिल

Raone

आरज़ू-ए-इश्क़ की #कविता

read more
ना दबी रह गयीं कोई
आरज़ू-ए-इश्क़ की

मिल गयीं हैं सब हमें
तेरे शोहरतें प्यार की

जिस्म ना छूऊं तेरा
पर छू लिया हूँ मन तेरा

रूह तक थीं जो हसरतें
रूह की मोहब्बतें बन गयीं

रूह को चाहिए और क्या
रूह से रूह जो मिल गयी

बदल सकी ना जो कभी
वो आशिकी हमें है मिल गयी

ना जी सका है उम्रभर कोई
हसरतों को पाल कर

ज़रूरतें ख़तम ना हो सकीं
पर ख़तम ज़िन्दग़ी हो गयी

खो दिये हम वक़्त सभी
एक बेहतरीन वक़्त की तलाश में

ओर वक़्त मिला भी तो, लो
ज़िन्दग़ी सिमट गयी.....

राone@ज़िन्दग़ी

©Raone आरज़ू-ए-इश्क़ की

Manjeet Sharma 'Meera'

#आरज़ू-ए-इश्क़ उसके लिए क़रीब है मंज़िल वफ़ाओं की जो आरज़ू-ए-इश्क़ में लुत्फ़-ए-विसाल ले।

read more
उसके लिए क़रीब है मंज़िल वफ़ाओं की
जो आरज़ू-ए-इश्क़ में लुत्फ़-ए-विसाल ले। #आरज़ू-ए-इश्क़
उसके लिए क़रीब है मंज़िल वफ़ाओं की
जो आरज़ू-ए-इश्क़ में लुत्फ़-ए-विसाल ले।

Subh ‘शुभम्’

#BeatMusic तूफ़ान कर रहा था मेरे अज्म का तवाफ़।

read more

Rishi Dwivedi

#yqdidi #yqbaba #yqdada #yqhindi #yqrishi *जलाल - प्रकाश, तेज *चराग़-ए-आरज़ू - इच्छा का दीपक

read more
अपने जलाल को ऐसे ही सजाए रखना,
चराग़-ए-आरज़ू  ऐसे ही जलाए रखना।
अभी बाकी हैं काली रातों के कई जत्थे,
उनसे लड़ना और खुद को बचाए रखना। #yqdidi #yqbaba #yqdada #yqhindi #yqrishi 

*जलाल - प्रकाश, तेज
*चराग़-ए-आरज़ू - इच्छा का दीपक

writer abhay

अर्थ :- ख़ुलूस-ए-राह - सच्चाई का रास्ता कासा - भीख मांगने वाला कटोरा #शायरी

read more
मुफ़ाइलुन   मुफ़ाइलुन   फ़ऊलुन   फ़ऊलुन

ख़ुलूस-ए-राह पे चल कर भला क्या मिलेगा.
हमें   इस  दौर  में  हाथों   मे  कासा मिलेगा.

पता  है  मूर्ख  है  सब  ही  यकीं  हो गया था.
तुम्हारे  लब  से  बस  हर साल वादा मिलेगा.

मुझे  वो  बात  जो  तुम  ने किये थे गज़ब थे.
कि  बस  इतने  महीने  में  हि इतना मिलेगा.

बुरा लगता  जिन्हें वो भक्त अब क्या करे की.
उन्हे   भी  तो  पता  है  आगे  धोखा  मिलेगा. अर्थ :-

ख़ुलूस-ए-राह - सच्चाई का रास्ता
कासा - भीख मांगने वाला कटोरा

Sangeeta Patidar

Rest Zone आज का शब्द- 'आरज़ू' #rzmph #rzmph76 #आरज़ू #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #feelings #rzhindi

read more
एक तुम्हारी आरज़ू में, हमें सारा जहाँ बेगाना लगता है,
हाँ! भीड़ कम तो नहीं, फिर भी तन्हा ज़माना लगता है।

दूर-दराज़ से भी देते हो सबसे क़रीब होने का एहसास, 
हाँ! तुम्हारे बिना यहाँ का हर लम्हा अनजाना लगता है। 

हैं जितने भी गिले-शिकवे, तुम्हारी याद का ही असर है, 
हाँ! इन शिकायतों से ही प्यार मेरा अफ़साना लगता है। 

अब ज़रूरी तो नहीं कि पूरी हो दिल की सारी ख़्वाहिशें, 
हाँ! मगर एक तेरे होने से वजूद मेरा पहचाना लगता है।

कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं, बात उसके दिल की है 'धुन',
हाँ! रूठने से, ख़ुशियों में भी ग़म का ठिकाना लगता है।  Rest Zone आज का शब्द- 'आरज़ू'

#rzmph #rzmph76 #आरज़ू #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #feelings #rzhindi

RAVI KUMAR

#झुकने का अर्थ# #Motivational

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile