Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लक्षणा शब्द शक्ति पर टिप्पणी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लक्षणा शब्द शक्ति पर टिप्पणी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लक्षणा शब्द शक्ति पर टिप्पणी.

    PopularLatestVideo

Tara Chandra

रात की तन्हाई  रात काली ही ठीक है
.
.
वरना लोग बहुत
दूर-2 तक की सोचते हैं।


.

©Tara Chandra Kandpal #लक्षणा

अविरल अनुभूति

शब्द शक्ति #कविता

read more
पहचान विकारों को अपने, नित सहज मै खुद को करता हूं।
क्रोध लोभ अहम ना आए ईश्वर से विनती करता हूं।।
शब्द ही धन शब्द ही वैभव शब्दों का सम्मान है ये।
ये शब्द ही मेरी पूंजी है, इनकी ही नुमाइश करता हूं।।

अविरल विपिन शब्द शक्ति

Aditya Kumar Bharti

#power_of_words #शब्द शक्ति

read more
शब्दों से घाव है शब्दों से ही है मरहम।
शब्द से तुम और मैं बनें और शब्द बनाये तुम और मैं को हम।।

आदित्य कुमार भारती #power_of_words #शब्द शक्ति

Ek villain

#शब्द की शक्ति #ditch

read more
शब्द में आमोद शक्ति छिपी होती है ऐसी शक्ति जो वर्ष तक हृदय पटल पर प्रभाव छोड़ सकती है शब्द शास्त्र भी है और शादी भी इसके गुण दोष प्रयोग करने वाले पर निर्भर करते हैं शब्द उत्सव और आलस्य का परिवेश बन सकता है वही शब्दों द्वारा परिस्थितियों को बिगाड़ना भी जा सकता है शब्दों का विवेकपूर्ण प्रयोग व्यक्ति को लोकप्रिय बनाता है साथ ही शब्दों पर नियंत्रित और लोकप्रियता का आधार बनता है वास्तव में किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके शब्द से ही निर्मित होता है शब्द की सत्ता अनोखी है यदि शब्द महल जाए तो लगाओ पैदा करते हैं वहीं अगर यह फेक जाए तो गहरे घाव दे जाते हैं इसलिए विवेकपूर्ण संवाद हर स्थिति को सुखद बनाते हैं शब्द की अपनी महिमा है इसकी महिमा बनी रहे इसके लिए हमें सदैव प्रयास करना चाहिए शब्द ही विवाद की जड़ कर सकता है उसे समाप्त करने की सामर्थ्य रखते हैं वही कटु शब्द विवाद को बढ़ाते हैं उसी विकराल रूप प्रदान करते हैं जो शब्द हृदय से प्रोफिट होते हैं वह आनंद प्रदान करते हैं लोग कल्याणकारी होते हैं यह शब्द ऐसे होते हैं जिसकी अपेक्षा हम सामने वाले से भी करते हैं हम भी वही शब्द प्रयोग करें शब्द ब्रम्ह है दिसावर है अनंत काल तक ब्राह्मण में घूमते रहते हैं उनका प्रभाव गहरा हो सकता है शब्द शक्ति के जीवन के साथ भी है जीवन यात्रा पूर्ण होने के बाद शब्द ही हमारी वाणी को मीठा अथवा कैसे ला बनाता है वाणी मीटिंग होने पर हम समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं कि शिवानी वाले व्यक्ति से सभी दूर बना कर चलते हैं अच्छे शब्द का समुच्चय आपकी वाणी को दिव्य स्वरूप देता है आपके भीतर वर्क सिद्धि का गुण उत्पन्न होने लगता है कभी-कभी शब्द ही शराब बन जाते हैं और कभी-कभी यह शब्द वरदान बनकर सामने वाले को आह्लादित करते हैं ऐसे में सदैव अपने संवाद में सिर्फ शब्द का चयन करना चाहिए जिससे हमारा व्यक्तित्व एवं चरित्र महक उठे

©Ek villain #शब्द की शक्ति

#ditch

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

कागज तो होता बस बेजान सा ,
जान तो उसमें शब्द डालते हैं ,

शब्दों के लिखते ही , बिखर जाती हैं एक खुशबू ,
यादों की , वादों की , अहसासों की ,

पढते ही शब्द सब कुछ चलचित्र सा चलने लगता हैं ,
आँखों के सामने एक अहसास सा ,

शब्दों से बनती जाती रचनाएं ,
हर एक के मन की उथल - पुथल की ,

वो बातें जो हम कहने मे होते हैं असर्मथ ,
पुर जाती हैं माला सी वो शब्दों के जरिए ,

भावों को वय्क्त करते शब्द ,
कोरे कागज पर रंग बिखरते शब्द ।

©Ankur Raaz #शब्दो #की #शक्ति

#शब्द

राहुल राज मौर्या

एक टिप्पणी #Nojoto पर भी

read more
No = नहीं
Joto = जोतो (खेतों के प्रयुक्त शब्द)

इसलिये बंधुओं खेत ना जोतो।
😄😄 एक टिप्पणी #nojoto पर भी

Durga Bangari

#टिप्पणी #टिका टिप्पणी

read more
"संस्कृति और आधुनिक भारत की असल तस्वीर"
एक बारी को भगवान के मुँह से अश्लील शब्दों का प्रयोग कदाचित गुस्सा दिलाता है।
किन्तु प्रगतिशील समाज में जब सब मान-सम्मान,मर्यादा,धर्मों के महत्व बदल सकते है/मॉडर्न हो सकते है,तो भगवान के शब्दों में बदलाव क्यों नहीं!
 ऐसा पटकथा लेखन और उसका चित्रण होना चाहिए
जो असल समाज को और राजनीति को आईना दिखा सके। #टिप्पणी 
#टिका टिप्पणी

Umajimotivationalofficialteam

जिनके पास मक़सद होता हैं।
वो जीवन को जीते हैं।।जीवन को मूल्यवान बनाते हैं।
उमा की सोच का पन्ना

©VictoryUma #सोच #creativewriting #FamousQuotesHindi #नोजोटो #शब्द #शक्ति

Aditya Kumar Bharti

#importance of wordशब्द की शक्ति

read more
शब्द से भावना उपजे,शब्द करे है वार,शब्द से घाव भरे,शब्द है तलवार
आदित्य कुमार भारती #Importance of word#शब्द की शक्ति

Yadav Rajveer

कहते हैं कि बेटे को पढ़ाओ तो सिर्फ बेटे शिक्षित होते हैं। मगर एक बेटी पढ़ाने से परिवार का एक जनरेशन शिक्षित हो जाता है।
अब इसी फॉर्मूला को आज की नंगी पुंगी, दारूबाज और सुट्टेबाज लड़कियों पे अप्लाई कर के सोचो, उस आने वाली पीढ़ी का नतीजा जो ये लेकर आएंगी।

©Yadav Rajveer #टिप्पणी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile