Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कल्पना शक्ति meaning Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कल्पना शक्ति meaning from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कल्पना शक्ति meaning.

    LatestPopularVideo

Bachan Manikpuri

कल्पना शक्ति #मोटिवेशनल

read more

Sansriti Kapoor

तुम बनो 🙏

मैं जिस पथ पर चलु
उस पथ के रही तुम बानो 
मेरी मंज़िल के साथी तुम बानो 
मेरी कल्पनाओं में समाकर
मेरे मन मन्दिर की मूर्ति तुम बानो
मेरी हर श्वास श्वास का सिमरन तुम बानो
मेरे जीवन सार तुम बानो
मेरे कृपा सिंधु नाथ तुम बानो
मेरी शक्ति मेरी भक्ति तुम बानो
मैं मैं ना रहूं
मैं बस तुम में लीन हो जाओ
और मेरी आत्मा तुम बानो
मेरी लगन तुम बानो
मेरे जीवन के हर 
लम्हों का साथी तुम बानो
मेरे प्राणों के आधार भी तुम बानो।
🕉️🕉️🕉️
🙏🙏🙏🙏

©Sansriti Kapoor #महादेव 
#शक्ति 
#भक्ति 
#भावना 
#कल्पना 
#कविता 
#मेरे

mamta jaiswal

Prashant Mishra

"कल्पना"

read more
मेरे ख्वाबों में तुम मुझको बहुत रंगीन लगती हो
मेरी हर शायरी में तुम बहुत ही हसीन लगती हो
तुम मेरी 'कल्पना' हो,हर दफ़ा चेहरे बदलती हो
कभी शालीन लगती हो,कभी नमकीन लगती हो

--डॉ प्रशान्त मिश्रा
 "कल्पना"

Priyanka Turkar

R. eXis

कल्पना "Liberalism is an utopian competency, for hugging a tree won't let fruit fall in your lap, one needs to climb it".

"उदारतावाद एक काल्पनिक बल है। जैसे फल प्राप्ति को शाखाएं लांघनी आवश्यक है, ना के वृक्ष आलिंगन"।

©Naz Rat #कल्पना

Anokhi

# कल्पना #शायरी

read more
समंदर से भी गहरा अहसास
जाने कितने शब्द और भाव..!
रोज बनते बिगड़ते ख्वाब..
फिर भी कम ना हुई यादें..!
कभी फुरसत में बैठो मेरे पहलू में.
हो जाए इनकी भी मुलाकातें..!
माना कि मेरा ये हक नहीं..
पर इन्हे रोक ना पाएंगे हम..
इसमें कोई शक नहीं..!

©Abha Anokhi # कल्पना

Shree Shayar

कल्पना #शायरी

read more

Parasram Arora

हज़ारों  वर्षो से एक वृद्धा  
चाँद  पढ़  बैठी  चरखा  कात ती हुई   आज  भी  दिखती है 
पर  वो  उदास  नहीं  है   न उसके  चेहरे  पर 
थकान  का  चिन्ह है  
उस  वृद्धा   की  ये  कहानी   हर  मा ने  अपने   बच्चो  को 
सुलाते  समय     सुनाई  है  और  कल्पना भी  की है  है  क़ि  वो 
भी  उस  वृद्धा  की तरह   चॉंद  पर  बैठी  हुई  दिखेगी 
पर वो  चरखा  नहीं  कातेगी.  स्वेटर   बुनने  वाली सलाइयां  
और . ऊन  क़े  बड़े  गोले   साथ  ले  जायेगी 
इसी  कल्पना   की  गहराई मे  स्वेटर  बुनते बुनते. 
वह  नींद  क़े  आगोश  मे    समा  जाती है #कल्पना

HP

कल्पना

read more
प्रत्येक पदार्थ इन छोटे-छोटे परमाणुओं से मिलकर बना है। मिट्टी के छोटे-छोटे कणों का वृहत्स्वरूप यह पृथ्वी है, समुद्र पानी की एक छोटी-सी बूँद है। विशाल वट वृक्ष का निर्माण उसके बीज के एक बहुत छोटे अंश से होता है। परमाणु एक प्रकार से इस सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का नक्शा है, जो कुछ शक्तियाँ इस सृष्टि में दिखाई देती हैं वे सब बीज रूप में एक परमाणु में विद्यमान हैं। इस शक्ति की हम कल्पना भी नहीं कर सकते। कल्पना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile