Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हम भी पागल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हम भी पागल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हम भी पागल.

    LatestPopularVideo

abhisri095

#दिल की बातें #दिल ही जाने #हम भी पागल #तुम भी पागल

read more
मनहूसियत इस कदर  छायी
हम ख्वाबो में हकीकत ढूंढने लगे
उसका मुस्कुराना महज इत्तेफ़ाक़ था
जाने क्यों हम उसको मोहब्बत समझने लगे
कहने को तो हमने यु ही कह दिया
अब पढ़ने में दिल नही लगता
ये लोग कम्बख्त जाने क्या-से-क्या समझने लगे।। #दिल की बातें
#दिल ही जाने
#हम भी पागल 
#तुम भी पागल

SK Singhania

दो पागल पागालखाने में इस गाने पे डांस कर रहे थे, कसम से रो पड़ा मैं, दिल की हालत किसको बताए *हम भी पागल तुम भी पागल* #SKG #Loneliness #कॉमेडी

read more
दो पागल पागालखाने में इस
  गाने पे डांस कर रहे थे,

कसम से रो पड़ा मैं,

  दिल की हालत किसको बताए
*हम भी पागल तुम भी पागल*
#SKG

©SK  Singhania दो पागल पागालखाने में इस
  गाने पे डांस कर रहे थे,

कसम से रो पड़ा मैं,

  दिल की हालत किसको बताए
*हम भी पागल तुम भी पागल*
#SKG

अनिता कुमावत

Yq didi आप भी ख़ुद से बातें करती हैं क्या अगर हाँ तो तुम भी पागल...हम भी पागल 😃😃 #ख़ुदसेबातें #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine

read more
जो

वो अक्सर 
पागल 
कहलाते हैं...!!!  Yq didi आप भी ख़ुद से बातें करती हैं क्या 

अगर हाँ तो 

तुम भी पागल...हम भी पागल 😃😃


#ख़ुदसेबातें #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine

naru banna

#story दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है 😔😔😔😔 #कविता

read more

poornima prajapat

गलतफहमी वाले लम्हे थे वो और हम उन्हें इश्क समझ बैठे.. किसी और को लिखते रहे तुम, और हम भी पागल तेरी पंक्तियों को अपना समझ बैठे..!! #खता गल #firstquote

read more
एक आख़री खता ओर कर ले 
क्या..?
"उन्हें भी इश्क था हमसे" ये पुछ ले
क्या..? गलतफहमी वाले लम्हे थे वो
और हम उन्हें इश्क समझ बैठे..

किसी और को लिखते रहे तुम,
और हम भी पागल तेरी पंक्तियों को
अपना समझ बैठे..!!
#खता  #गल

Shivam Agrahari

तुम्हारे पीछे रहता था बच्चो सा मै, मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया। तुम्हे दुनिया की हर ख़ुशी देनी चाही, मेरे ताल्लुकात तुमन #Love #hindipoetry #hindishayari #urdupoetry #madness #शिवम् #lovebarfiladdu #shivamagrahari #writingoftales

read more
तुम्हारे  पीछे  रहता  था  बच्चो  सा  मै,
मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया।

तुम्हे  दुनिया  की  हर  ख़ुशी  देनी  चाही,
मेरे ताल्लुकात तुमने गमों से जोड़ दिया।

सड़क  पार  कराने  के  बाद भी  तुम्हारा  हाथ थामे रखा,
और तुमने हमें ज़िन्दगी गुजारने के लिए तन्हा छोड़ दिया।

मेरी  आवाज़  धीमा  होने  पर  परेशान  होने  वाले,
ये दिल था मेरा, तुमने शीशा समझ के तोड़ दिया।

प्यार  की  राहों  में  दोनों  साथ  चले  थे,
मंजिल के पास पहुँचकर तुमने रास्ता मोड़ लिया।

जिसे देखने को तुम्हारी आँखे तरसती थी कभी,
आज  उसे  देखकर  तुमने  पर्दा  ओढ़  लिया।

मोहब्बत में कभी हम भी पागल हुआ करते थे,
अब  तुमपे  हमने  मरना  छोड़  दिया।

बहोत  रातें  गयी,  बहोत  दिन  गुज़ारे,
अब तुम्हारे लिए खुदसे लड़ना छोड़ दिया।।

तुम्हारे  पीछे  रहता  था  बच्चो  सा  मै,
मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया।

-शिवम् अग्रहरि तुम्हारे  पीछे  रहता  था  बच्चो  सा  मै,
मुझे ही खिलौना समझकर तुमने तोड़ दिया।

तुम्हे  दुनिया  की  हर  ख़ुशी  देनी  चाही,
मेरे ताल्लुकात तुमन

Sachin Ratnaparkhe

तुझको देखा था वहां चिलमन से ज़रा हैरत में आ गये। इक़रार थोड़ा रुक कर करना था उजलत में आ गये। कह पा नही रह था कुछ भी मुकम्मल तुझसे ए जाना, बड़े ग #YourQuoteAndMine #mera_char_dini_ishaq_😢

read more
एक बेहतरीन गजलकार अमर्ष राज की शानदार ग़ज़ल 

यूं तो मेरी भी बदहाली-ए-किस्मत है कई अर्सों से अमर्ष राज,
जब दुबारा पढ़ा इसको तो हम भी शायद शुमारी-ए-खुशकिस्मत में आ गए।
 तुझको देखा था वहां चिलमन से ज़रा हैरत में आ गये।
इक़रार थोड़ा रुक कर करना था उजलत में आ गये।
कह पा नही रह था कुछ भी मुकम्मल तुझसे ए जाना,
बड़े ग

Rakshanda Kunghadkar

हम भी कितने पागल थे... #विचार

read more
हम भी कितने पागल थे जो किसी एक दोस्त को खास और अपना बना बैठे...|लेकीन वक्त आया और वो भी बदल गये ना कभी सोचा की हम बात किससे करेंगे या अपनी शिकायतें किससे करेंगे...| हाँ पता है हमें मुश्किले सबकी जिंदगी में आती है पर उसके लिए किसी अपने का साथ छोडा ही कैसे ये हम आजतक पता करनें मे लगे है...| बस एक ही गलती थी शायद हमारी वो कभी साथ नहीं छोडेंगे ऐसा भरोसा था हमारा लेकीन हम तो ये भूल गयें थे की भरोसा तोडके भाग जाने वालें सब हमें ही मिलते है...| शायद गलतफैमी थी हमारी की वो अपने है हमारे लेकीन हमनें कभी सोचा ही नहीं था की जब हम अकेले हो जाएँगे तब वो हमें मनाने के लिए नही आएँगे...| उनको आज भी लगता है शायद की हम उनसे बात ना करें पर किसी से बिना वजह बात बंद करना ये तो सही नहीं...|उनकी खुशियाँ आज भी हमारे लिए उतनी ही मायने रखती है लेकीन अफसोस इतना की कभी हमारी मुस्कुराहट की वजह बनने की कोशिश कभी वो करते हीं नही...|बस एक ही तमन्ना है इस दिल की किसी गैरों के लिए वो हमें भूल ना जाएँ ...|वैसे भी हमारी जिंदगी अकेले ही हम गुजारते है पर शायद किसी भरोसेमंद दोस्त का साथ मिलना हमारें नसीब में नहीं....
                                 - रक्षंदा कुनघाडकर हम भी कितने पागल थे...

Piyush Sharma Gore

पागल भी इतना पागल नही होगा, जितना पागल हम आपके लिए है!❣️🙂 #लव

read more

Ajeet Kumar

हम पागल

read more
मेंरे सीने में जो दर्द छुपा है, वो तो बस एक फूल के गुच्छे है!  
हाँ! हम पागल है, पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं !! हम पागल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile