Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बने मदारी शंकर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बने मदारी शंकर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बने मदारी शंकर.

Stories related to बने मदारी शंकर

    LatestPopularVideo

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

मदारी

read more
कुर्सी पे मदारी बैठ गये हैं...
बंदर बहुत अच्छा नाच रहॆ हैं..।



                     - ख़ब्तुल
                 संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 मदारी

Hilal Hathravi

क़ैद थे घर
में चैन से,
गोया बाहर
निकले भी नहीं,
मदारी जानता है
बंदर को नचाना कैसे है।

~Hilal #मदारी

Neeraj Pandit

मदारी #शायरी

read more

Ajeet Kumar

जो मेरे इश्क मे होगा दम,
किसी और की बाहों में तुम चली जाओ
ऐसा मुमकिन ही नहीं सनम
शक नहीं मुझे तेरी चाहत पर,
बस खोने से हूँ मैं डरता
तभी हो जाती है ये आँखें नम
अब क्या बताऊं, 
अप्सरा हो तुम, मेरी अप्सरा
दूजी तुम सी कोई मिलेगी नही
चाहे ले लूं मैं कितने भी जनम
हाँ, कुछ रिश्ते है
और उनकी अपनी जिम्मेदारियाँ भी, 
जिन्हें मिलकर निभाएंगे
इन जिम्मेदारियों की वजह से अपना प्यार न होगा कभी कम
वायदा है ये मेरा,
कल जो भी हो, एक-दूजे के ही रहेंगे हम

अरे ओ मदारी,
पकड़े मेरी डोर रहना, मैं वानर तुम्हारा।
जो मैं सागर,
तो तुम बन दरिया मुझमे मिलना, कुछ ऐसा हो प्रेम हमारा।। #मदारी

Ritesh Srivastava

ज़िन्दगी मदारी #jail

read more
कभी कभी लोग ज़िन्दगी में 
बस यूं ही
तारीफ कर देते है 
ताकि 
उनका मनोरंजन होता रहे

©Ritesh Srivastava ज़िन्दगी मदारी

#jail

प्रेम प्रकाश

#Flute कभी मदारी ..... #poem

read more

Azhar Ali

मदारी हू,,,।। poetry love #शायरी

read more
शीशा नही जो टूटकर बिखर जाऊंगा मैं
मदारी हूं भीड़ इकट्ठी हो जायेगी जिधर जाऊंगा मैं 
ऐसा भी नही की तू कुछ नहीं है मेरे लिए
अरे तेरे बिना तो मेरी जान मर जाऊंगा मैं,,,।।

©Azhar Ali मदारी हू,,,।।
#poetry #love

Anita Mishra

पैसा बना मदारी है।

read more
अब तलक नींद की खुमारी है।
याद में आपके गुजारी है।।

जिन्दगीं आज क्यों खफ़ा हमसे ,
हार में जीत भी तुम्हारी है।।

मौत भी लौट जायेगी आकर,
पास माँ की दुआ ये सारी है ।।

आज डरते नही  किसी से भी ,
मौत से हो गई "अब  यारी है।

प्यार  सस्ता हुआ जमाने में,
हाय कैसी यहां लाचारी है।।

खोखले हो गए सभी रिश्तें 
आदमी बन गया भिखारी है।
नाच देखो यहां नचाता है ,
आज पैसा बना मदारी है।।


अनीता सिद्धि। पैसा बना मदारी है।

payal kuwar

# समय‌ हीं मदारी है

read more
बोझ है  या कोई उलझन
क्या है ??

रंग है, बेरंग है, कुछ अजीब ढ़ंग है
ये जिंदगी हीं तो है साहब
पालने से कब्र तक

वफा है, फरेब है, दुख-दर्द, हसना है, रोना है
जिंदगी में अनेकों जंग है

जित गए तो कहलाए सिकंदर
और हारने वाला किस्मत के हाथों का कठपुतली बंदर

©payal kuwar # समय‌ हीं मदारी है

Sahitya Guru Ramesh Khudiyala

देखो एक मदारी आया #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile