Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुर्भावना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुर्भावना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुर्भावना.

Stories related to दुर्भावना

    LatestPopularVideo

HP

दुर्भावना

read more
मैं  नारी हूँ दुःखों के कारणों में दुर्भावनायें भी बहुत बड़े कारण हैं। दुर्भावनायें एक भयंकर रोग की तरह हैं। जिसको लग जाती हैं, जिसके हृदय में बस जाती हैं, उसे कहीं का नहीं रखती हैं। दुर्भावना वाले व्यक्ति का जीवन प्रतिक्षण दुःखी रहता है। दुर्भावना

वेदों की दिशा

।। ॐ ।।
वयं घ त्वा सुतावन्त आपो न वृक्तबर्हिषः ।
 पवित्रस्य प्रस्रवणेषु वृत्रहन्परि स्तोतार आसते ॥

पद पाठ
व꣣य꣢म् । घ꣣ । त्वा । सुता꣡व꣢न्तः । आ꣡पः꣢꣯ । न । वृ꣣क्त꣡ब꣢र्हिषः । वृ꣣क्त꣢ । ब꣣र्हिषः । पवि꣡त्र꣢स्य । प्र꣣स्र꣡व꣢णेषु । प्र꣣ । स्र꣡व꣢꣯णेषु । वृ꣣त्रहन् । वृत्र । हन् । प꣡रि꣢꣯ । स्तो꣣ता꣡रः꣢ । आ꣣सते ॥

जैसे मेघों के जल आकाश को छोड़कर भूमि पर आकर धान्य, वनस्पति आदि को उत्पन्न करते हैं, वैसे ही हम पुत्रैषणा, वित्तैषणा, लोकैषणा आदि का परित्याग करके परमात्मा को प्राप्त कर आनन्द-रस को उत्पन्न करें ॥

 Just as the waters of the clouds leave the sky and come to the land and produce grains, vegetation etc., in the same way, we renounce sonhood, financiation, folklore, etc. and attain joy and produce joy and happiness.

सामवेद मंत्र २६१ #सामवेद #वेद #क्लेश #वर्षा #दुर्भावना #सुख

Sachin Ratnaparkhe

तन की चेतनाओं को भी संभालता हूं में,
मन की वेदनाओं को भी संभालता हूं मै,
जैसे संभालने की कला का महारथी हूं में,
ऐसी दुर्भावनाओं को भी संभालता हूं में। #चेतना  #वेदना #संभालने_की_कला
#महारथी #दुर्भावना 
#शुद्ध_हिंदी

Motivational indar jeet group

#जीवन दर्शन 🌹 हमें द्वेषी नहीं , प्रेमी बनना चाहिए दूसरों के प्रति दुर्भावना या घृणा लेकर नहीं सद्भाव एवं स्नेह लेकर जीवन व्यतीत करना चाहिए #विचार

read more

i am Voiceofdehati

ऊंचे के बैठे, नीचे के खाये मिटयक न होय तौ मिट जाये। अर्थात बड़े लोगों या #धनी लोगों से मित्रता व बुरे या दुर्भावना से ग्रस्त लोगों से मि #yqdidi #myquote #मेरीक़लमसे #yqsnatni #देहाती_बाबा

read more
ऊंचे के बैठे, नीचे के खाये

मिटयक न होय तौ मिट जाये। ऊंचे के बैठे, नीचे के खाये

मिटयक न होय तौ मिट जाये।

अर्थात
बड़े लोगों या #धनी लोगों से मित्रता
व बुरे या दुर्भावना से ग्रस्त 
लोगों से #मि

Alok Vishwakarma "आर्ष"

कभी-कभी हमारे अपने हमसे दूर हो जाते हैं.. और उनकी नज़र में हमारे प्रति कोई दुर्भावना आ जाती है.. उस समय हमें अपना आपा खो कर, उनसे लड़ने के बजा #प्रेम #जीवन #yqdidi #परिवार #yqhindi #बहना #सद्भावना #नाराज़मतहो

read more
आस नहीं कुछ पाने की, न रही सोच खो जाने की
बस यही समस्या है मन की, कोई मेरी भी तो सुन ले
जो समय दिया मैंने सबको, वह था उतना ही मूल्यवान
क्या है निकृष्ट क्या नर महान, जीवन में मुझको भी बुन ले
अपनों से घिर घर में होगे, मैं याद आऊँ या नहीं आऊँ
मैं यदा कदा तुमको बुलाऊँ, प्रिय जन मेरी भी तो सुधि ले
मेरा सच तुमको झूठ लगे,
सच दुराचार मैंने न किया
कभी जान के तुमको दुःख न दिया,
प्रभु प्रिय को मेरे सद् बुधि दे कभी-कभी हमारे अपने हमसे दूर हो जाते हैं.. और उनकी नज़र में हमारे प्रति कोई दुर्भावना आ जाती है..
उस समय हमें अपना आपा खो कर, उनसे लड़ने के बजा

Vikrant Rajliwal Show

💥 मित्रों जीवन को जीना है तो अपनो के प्रति अपने सच्चे मित्रों के प्रति हर प्रकार कि दुर्भावनाओं को अपनी ठोकर से मार कर कुचल दीजिए। विक्रांत #Quote

read more
💥 मित्रों जीवन को जीना है तो अपनो के प्रति अपने सच्चे मित्रों के प्रति हर प्रकार कि दुर्भावनाओं को अपनी ठोकर से मार कर कुचल दीजिए।

विक्रांत राजलीवाल द्वारा लिखित।

मेरी ब्लॉग साइट vikrantrajliwal.com को फॉलो कीजिए।

Translated

 💥 Friends, if you want to live your life, then you can crush all kinds of maliciousness towards yourself and your true friends by crushing them with your feet.

  Written by Vikrant Rajliwal.

  Follow my blog site vikrantrajliwal.com. 💥 मित्रों जीवन को जीना है तो अपनो के प्रति अपने सच्चे मित्रों के प्रति हर प्रकार कि दुर्भावनाओं को अपनी ठोकर से मार कर कुचल दीजिए।

विक्रांत

Sunil itawadiya

#दोबातें *सब्र और सहनशीलता कोई कमज़ोरियाँ नहीं होती है, ये वो ताक़त है जो हर किसी में नहीं होती है !!* *माफ़ी मांग लेने से दूसरे के मन से न #YourQuoteAndMine #yqhindi #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts

read more
*सब्र और सहनशीलता कोई
 कमज़ोरियाँ नहीं होती है, ये वो
 ताक़त है जो हर किसी में नहीं होती है !!*

 *माफ़ी मांग लेने से दूसरे के मन से निंदा,
 नफरत, क्रोध व दुर्भावनायें खत्म हो जाती है 
और जो माफ़ करना जानता है
 वही सबसे महान कहलाता है !!*
~*🌞सुप्रभात🌞*~~ #दोबातें
*सब्र और सहनशीलता कोई कमज़ोरियाँ नहीं होती है, ये वो ताक़त है जो हर किसी में नहीं होती है !!*

 *माफ़ी मांग लेने से दूसरे के मन से न

Kulbhushan Arora

क्षमा वो साहस, वो क्षमता है जो किसी के कुकृत्यों से भी प्रभावित न हो प्रतिकार की भावना भी न उपजे। क्षमा संवेदना है #yqकुलभूषणदीप

read more
क्षमा 
वो साहस, वो क्षमता है
जो किसी के
कुकृत्यों से भी
प्रभावित न हो


 क्षमा 
वो साहस, वो क्षमता है
जो किसी के
कुकृत्यों से भी
प्रभावित न हो
प्रतिकार की
भावना भी न उपजे।
क्षमा संवेदना है

Poonam Suyal

#rztask407 #rzलेखकसमूह #restzone #lifequotes #yourquotehindi #yourquotewritersclub #lifepoetry तृष्णा ... मानव मन की अनन्त प्यास है...! अस #YourQuoteAndMine

read more
तृष्णा को कम करना 
मानव जीवन का,
उद्देश्य होना चाहिए 
अपने लिए तो,
जीते हैं सभी 
पर हित के लिए भी,
इंसान को जीना चाहिए 
तृष्णा का,
कोई अंत नहीं 
इसे पूरी करने के लिए,
मनुष्य क्या कुछ नहीं करता
इसके वशीभूत होकर,
किसी का बुरा भी कर गुज़रता 
इसे काबू में रखने का,
कुछ तो उपाय करना चाहिए 
एक बेहतर इंसान बनने का,
सदा प्रयत्न करना चाहिए  #rztask407 #rzलेखकसमूह #restzone #lifequotes #yourquotehindi #yourquotewritersclub #lifepoetry 

तृष्णा ...
मानव मन की अनन्त प्यास है...!
अस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile