Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हफ़्तों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हफ़्तों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हफ़्तों.

Stories related to हफ़्तों

    LatestPopularVideo

Abhishek upadhyay abhi

कड़ाके की सर्दी में इश्क की बरसात हुई है जो रूठे थे हमसे कयी हफ़्तों पहले उनसे भी आज बात हुई है #2021Wishes

read more
कड़ाके  की सर्दी में  इश्क  की  बरसात हुई है

जो रूठे थे हमसे कयी हफ़्तों पहले उनसे भी 
आज बात हुई है

©Abhishek upadhyay abhi कड़ाके  की सर्दी में  इश्क  की  बरसात हुई है
जो रूठे थे हमसे कयी हफ़्तों पहले उनसे भी 
आज बात हुई है 

#2021Wishes

RJ {arzoo0827}

#solace कह दूंगी अगर तो सजदा तुम कर ही लोगे खैर छोड़ो खामोशी आप समझोगे नही बोलना अब हम को रास नही आता, और अब क्या कहे

read more
कह दूंगी अगर 
तो सजदा तुम कर ही लोगे
खैर छोड़ो 
खामोशी आप समझोगे नही 
बोलना अब हम को रास नही आता, 
और
 अब क्या कहे 
 हफ़्तों से  तो तुझे याद भी नही आई
{leasson}
     
      insta|ek.arzoo0827 #solace कह दूंगी अगर 
तो सजदा तुम कर ही लोगे
खैर छोड़ो 

खामोशी आप समझोगे नही 
बोलना अब हम को रास नही आता, 
और
 अब क्या कहे

Anant Nag Chandan

पहले तो मुझको भी हफ़्तों तक तड़पाया जाता है तब जाकर के फिर मेरा ये फ़ोन उठाया जाता है ग़ज़लें लिखकर सबसे पहले उसको भेजा करता हूँ, जैसे खाना #Shayari #touch

read more
पहले तो मुझको भी हफ़्तों तक तड़पाया जाता है 
तब जाकर के फिर मेरा ये फ़ोन उठाया जाता है

ग़ज़लें लिखकर सबसे पहले उसको भेजा करता हूँ,
जैसे खाना बन जाने पर भोग लगाया जाता है।

Tanoj Dadhich

©Anant Nag Chandan पहले तो मुझको भी हफ़्तों तक तड़पाया जाता है 
तब जाकर के फिर मेरा ये फ़ोन उठाया जाता है

ग़ज़लें लिखकर सबसे पहले उसको भेजा करता हूँ,
जैसे खाना

Abhishek 'रैबारि' Gairola

लबालब फल के रस के ऊपरलपेट कर गत्ते की एक जिल्द चढ़ाई गई है जिसे कोने में दिनों, हफ़्तों, महीनों यूँ ही रखा रहता है। कभी कभी ये हमें सावधान

read more

JALAJ KUMAR RATHOUR

#Bhaidooj यार कॉमरेड, आजकल तुम्हारी याद बहुत आती है। मुझे नही पता तुम कहाँ हो लेकिन तुम सदैव तुम्हारी कही बातों के साथ, मेरे पास ही रहती हो #जलज

read more
यार कॉमरेड, 
आजकल तुम्हारी याद बहुत आती है। मुझे नही पता तुम कहाँ हो लेकिन तुम सदैव तुम्हारी कही बातों के साथ, मेरे पास ही रहती हो।हमेशा से यही ख्वाहिश थी कि तुम्हें देख लिया करूँ,दिनों हफ़्तों या महिनो के बाद। लेकिन ऐसा मुमकिन नही हो पा रहा है।
इन सर्द रातों में जब भी हवाएं मुझसे टकराती हुई गुजरती हैं तो याद आते हैं वो दिन जब हम छत की मुंडेर पर बैठ ताकते थे आसमां को।
टूटते तारों को टूटता देख तुम अक्सर पूछती थी। ये आसमां तारों को क्यूँ टूटने देता है।मैं तुम्हारी नरम हथेलियों को थाम अंदाजे से कहता था कि "शायद उस आसमां ने तारे से सच्ची मोहब्बत की होगी इसी लिए बांध कर नही रख पा रहा होगा,क्युकी प्रेम तो आजाद होता है न। " आज हम साथ नही है। क्युकी हमने वादा ही कहाँ किया था। एक दूजे को बांधने का। हमारा वादा था। अपने सपनो को पूरा करने का। आज जब खुद को अपने ही शहर मे अकेला पाता हूँ तो हमारा एक दूसरे से किया वो वादा याद आता है कि "हम मिलकर संवारेंगे अपने इस शहर को।
... #तुम्हारी प्रतीक्षा में, 
... #जलज कुमार #Bhaidooj यार कॉमरेड, 
आजकल तुम्हारी याद बहुत आती है। मुझे नही पता तुम कहाँ हो लेकिन तुम सदैव तुम्हारी कही बातों के साथ, मेरे पास ही रहती हो

एक अजनबी

#हमने_इश्क_किया #कृपया_पूरी_पढ़े 🙏🏻 बहुत_मेहनत_लगी_है। हमने इश्क़ किया,बंद कमरों में फ़िजिक्स पढ़ते हुए, ऊंची छतों पर बैठकर तारे देखते ह

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile