Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यातायात के नियम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यातायात के नियम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यातायात के नियम.

    PopularLatestVideo

Gurudeen Verma

#यातायात के नियमों का पालन #शायरी

read more
शीर्षक - यातायात के नियमों का, पालन हम करें
--------------------------------------------------------------
(शेर)- बहुत अनमोल है जिंदगी, यह मत भूलो तुम।
     किसी वाहन दुर्घटना में, नहीं जान गंवाओ तुम।।
   रखो सारे दस्तावेज वाहन के,वाहन चलाते समय।
   और यातायात नियमों का पालन ,करो हमेशा तुम।।
-----------------------------------------------------------------
यातायात के नियमों का, पालन हम करें।
वाहन चलाते समय, यह ख्याल हम करें।।
यातायात के नियमों का------------------।।

बिना हेलमेट बाइक, नहीं हम चलाये।
बिना सीटबेल्ट गाड़ी, नहीं हम चलाये।।
सीटबेल्ट, हेलमेट से, बचती है जिंदगी।
ऐसी बातों का प्रचार, जनता में हम करें।।
यातायात के नियमों का----------------।।

मार्ग हो कैसा भी, नहीं हो ऐसी गति।
वाहन, लोगों और खुद को, पहुंचे क्षति।।
तेज गति से भी होते हैं, बहुत एक्सीडेंट।
वाहन गति का ख्याल भी, जरूर हम करें।।
यातायात के नियमों का------------------।।

नशे में नहीं हो, वाहन चलाते समय हम।
नहीं फोन में व्यस्त हो, वाहन चलाते हुए हम।।
कागज भी वाहन के, पास में हम रखें।
हरी, लाल, नीली बत्ती का,ख्याल हम करें।।
यातायात के नियमों का--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार- 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #यातायात के नियमों का पालन

K R SHAYER

#trafficcongestion यातायात के नियमो कका पालन करें Mukesh Poonia Suman Zaniyan ROSHAN jitendra sharma Faraz Khan #मोटिवेशनल

read more

Ravindra Singh

अरे थोड़ा देरी से ही तो पहुंचेंगे... पता नहीं किस बात की जल्दी थी उसे, कि चलते हुए अपनी साइड भी भूल गया। या रहा था यूज कर मोबाइल फोन, या र #Quotes

read more
अरे थोड़ा देरी से ही तो पहुंचेंगे...

पता नहीं किस बात की जल्दी थी उसे,
कि चलते हुए अपनी साइड भी भूल गया।

या रहा था यूज कर मोबाइल फोन,
या रोड के नियम था वो भूल गया।

मुझे समझ नहीं आता, 
क्यूं ख्याल हमें अपनों का नहीं आता।

क्यूं जल्दी होती है कहीं जाने की हमें,
क्यूं सुनते हैं उसकी जो हमें जल्दी है बुलाता।

अगर हम नौकरी करते हैं तो वो किस लिए,
जब हमें अपनों का ही ख्याल नहीं।

अरे थोड़ा देरी से ही तो पहुंचेंगे,
जिंदगी खोने का तो सवाल नहीं।

करते है वादा खुदसे, 
रखेंगे ख्याल अपना और अपनों का।

कराएंगे लाइफ इंश्योरेंस भी,
सुरक्षित करने अपनों के सपनों का।

न करेंगे यूज फोन रोड पर वाहन चलाते हुए,
न पीकर दारू चलेंगे रोड पर वाहन उड़ाते हुए।

हो सकती है दुर्घना उसके साथ,
जो यातायात के नियमों के भूल असूल गया।

पता नहीं किस बात की जल्दी थी उसे,
कि चलते हुए अपनी साइड भी भूल गया।

©Ravindra Singh अरे थोड़ा देरी से ही तो पहुंचेंगे...

पता नहीं किस बात की जल्दी थी उसे,
कि चलते हुए अपनी साइड भी भूल गया।

या रहा था यूज कर मोबाइल फोन,
या र

ashutosh anjan

नियमों का उल्लंघन एक हिंदी मूवी आयी थी ख़ूबसूरत जिसमें एक गाना था कि- "सारे नियम तोड़ तो,नियम पर चलना छोड़ दो" लगता है वो लोगों ने अधिक गंभीरत #yqbaba #लेख #yourquotedidi #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #नियमोंकाउल्लंघन #आशुतोष_अंजान

read more
नियमों का उल्लंघन
   (लेख)
कैप्शन मे पढ़ें👇 नियमों का उल्लंघन 
एक हिंदी मूवी आयी थी ख़ूबसूरत जिसमें एक गाना था कि-
"सारे नियम तोड़ तो,नियम पर चलना छोड़ दो"
लगता है वो लोगों ने अधिक गंभीरत

RAKESH KUMAR. SINGH

👉 हेलमेट न होने पर चालक दंडित नहीं, नये यातायात कानून के द्वारा उसे ..... #यातायात #

read more

Sunil Kumar Sharma

Brajesh Kumar Bebak

यातायात व्यवस्था और हम #विचार

read more

Dinesh Sharma Jind Haryana

#सफलता के नियम #शायरी

read more

Kumar Manoj Naveen

प्रकृति के नियम#

read more
अजीब दास्तां है सुनाए न बने,
पर बिन कहे भी दिल कैसे रहें।
बच्चे थे तब सोचते थे कब होंगे हम बड़े,
अब सोचते है क्यों हुए हम बड़े?
न होते बड़े,न होती जिम्मेदारी,
रोजी-रोटी के संघर्षों से सदा होती दूरी।
ना आफिस की होती चिंता,
न बास शब्द कोई जानता?
होती नही हमारी शादी,
न होते बीबी- बच्चे,
नहीं होती रोज किच-किच।
घर में शांति होती।
क्या नजारा होता?
बस अपना ही राज होता।
घर तब हमारा होता।
मां-पापा, भाई-बहन सब साथ होते,
एक-दूसरे संग हिल-मिल दिन बिताते।
मां के हाथ की रोटी का स्वाद होता,
पापा के डांट का बस अख्तियार होता।
पर प्रकृति के नियमों पर जोर चलता कहां है?
होता वही है जो विधना ने लिख दिया है।

***नवीन कुमार पाठक (मनोज)*****

©Kumar Manoj प्रकृति के नियम#

gio creation

इश्क के नियम #nojotophoto

read more
 इश्क के नियम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile