Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निंदिया रानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निंदिया रानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निंदिया रानी.

Stories related to निंदिया रानी

    LatestPopularVideo

Poonam Mehta

निंदिया रानी #कविता

read more

Rayphile

#निंदिया रानी

read more
निंदिया रानी

नित नई सुबह से मिलवाती
प्रतिदिन निशा को प्रातः से जोड़ती
यात्रा थकावट से शुरू करती
फिर ताज़गी की तीर ठहरती
निंदिया रानी हमें सुलाती
कभी बीते कल से मिलाती
तो कभी आगामी पल से जोड़ती
भविष्य का संकेत है देती
कभी हैरानी का तोहफा है देती
निंदिया रानी हमें सुलाती
नित रात्रि ऊर्जा का संचयन है करती
आगामी दिन तरो ताज़गी से भरती
असम्भव को भी संभव कर दिखाती
तो कभी मनचाही डगर दिखाती
निंदिया रानी हमें सुलाती
विश्राम की परिधि से घिरी 
सच्चाई और कल्पना से घिरी
इसके आगे सब है शून्य 
शून्य में भी कभी पहुंचाती
निंदिया रानी हमें सुलाती
कहानी की डोर से 
विचारों के छोर से
गुजरती  हुई भोर से
सवेरे के  छोर पर
निद्रा रानी हमें  पहुंचाती
सांसों की रफ्तार को थामती
सपनो की सैर कराती
निद्रा रानी हमें सुलाती

लकी चंद्रा #निंदिया रानी

MAHENDRA KUMAR UJAGAR

Song- (निंदिया रानी) #शायरी

read more

MAHENDRA KUMAR UJAGAR

Song-(निंदिया रानी) #Flower #समाज

read more
(निंदिया रानी, निंदिया रानी)
Song written by-
(MAHENDRA KUMAR UJAGAR)

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है, भैया को सुलायेगी। -2

है चंदा मामा दूर फिर भी,
 भैया को प्यारा है।
घर में सबका यार ,
पर तू मैया का दुलारा है। -2

बनेगा तू एक दिन,
मैया का सहारा रे।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है, भैया को सुलायेगी। -2

है दादी दादा बूढ़े,
 पर तू दोनों का सहारा है।
 पापा से पहले ,
  तूने मम्मी को पुकारा है।-2

अरे मम्मी पापा दोनों का,
तू जीने का सहारा है।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है भैया को सुलायेगी। -2

है छोटे छोटे पांव,
तेरा छोटा है नजारा है।
तेरे बिना मैया को,
 होता ना गुजारा है। -2

घरवालों के चेहरे पे,
मुस्कान का फुहारा है।

निंदिया रानी, निंदिया रानी, निंदिया रानी आयेगी,
 रात इतनी बड़ी है भैया को सुलायेगी। -2

©MAHENDRA KUMAR UJAGAR Song-(निंदिया रानी)

#Flower

Ashok Topno

ashish gupta

#DREAMING_GIRL ख्वाब पूरे कहां हो जाते हैं बुरी नजर से ही नजर आते हैं वह ख्वाब में मात्र ही रह जाते हैं बस निंदिया रानी के संग में बस धीर #Poetry

read more

Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)

#MeriParchai #BadhaiHoChuttiKi दोस्तों, मेरी परछाईं मुझे सुबह निंदिया रानी से छुट्टी दिलाने के लिए मेरे कानों में जोर से घन्टा बजावत है,👂🔔🤛 #Music #poem #Comedy

read more
मेरी परछाई मुझे  दोस्तों,


सुबह निंदिया रानी से छुट्टी दिलाने के लिए
मेरे कानों में जोर से घन्टा बजावत है👂🔔🤛
और कहती है कि-
"उठ देख जरा रौशन दान से भी
सुबह का उजाला तुझको पुकारत है,
यदि तू जल्दी उठत नहीं तो मैं,
प्रकृति भी तरह-2 से रात की छुट्टी होने का
घण्टा बजावत है!
गर तू प्यार से ना उठत है,
तो मैं तुझको लठ से तुझको बजावत है!
लठ के डर मेरी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जावत है,
फिर मेरी निंदिया रानी छुट्टी पे चली जावत है!"
और इस तरह से
मेरी परछाईं मुझे रोज सुबह उठावत है!
बज गई घँटी, हो गई छुट्टी 👂🔔🤛😂😁
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की👊😇की🙏 #MeriParchai #BadhaiHoChuttiKi 
दोस्तों,
मेरी परछाईं मुझे
सुबह निंदिया रानी से छुट्टी दिलाने के लिए
मेरे कानों में जोर से घन्टा बजावत है,👂🔔🤛

Vikas Sony

उसके जाने के बाद सब छूट सा गया एक छोटा सा बच्चा शायद टूट सा गया खुशियां उसके कदमों को चूमने अब नहीं आती है हर घड़ी उसको अब परेशानियां सताती #कहानी

read more
उसके जाने के बाद सब छूट सा गया
एक छोटा सा बच्चा शायद टूट सा गया
खुशियां उसके कदमों को चूमने अब नहीं आती है 
हर घड़ी उसको अब परेशानियां सताती है
एक साथ था जो मंजिल से पहले ही छूट गया
वो छोटा सा बच्चा आज फिर से टूट गया
रोज सुबह प्यारी सी आवाज उसके कानों तक जाती थी
प्यार से निंदिया रानी उसको उसी स्वर मे जगाती थी
जिसका चेहरा देख वो दुनिया से भी लड जाती थी
वो मेरे हीरो है सबको उनसे मिलाती थी
जिसके होने से खुशियां भी कदमों मे राज्य कर जाती थी
उसकी मीठी रस जैसी बोली जब सुबह जगती थी
मुझे कोई कुछ बोले तो वो खुद रोने लग जाता था 
दिल में कितना प्यार है दुनिया को ना जताता था 
उसका हस्ता चेहरा देख दिन मेरा बन जाता था 
हाँ वो वही है जो मेरा पिता कहलाता था उसके जाने के बाद सब छूट सा गया
एक छोटा सा बच्चा शायद टूट सा गया
खुशियां उसके कदमों को चूमने अब नहीं आती है 
हर घड़ी उसको अब परेशानियां सताती

Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)

#BadhaiHoChuttiKi #लोरी #lori छुट्टी का बच्चा- "ओ री छुट्टी मैईया मोरी, जो प्यार की मुक्की👊😍 मारे तेरी लोरी, तो छुट्टी पे चली जाती थकान सारी #Music #कहानी #Comedy

read more
लोरी छुट्टी का बच्चा-
"ओ री छुट्टी मैईया मोरी,
जो प्यार की मुक्की👊😍 मारे तेरी लोरी,
तो छुट्टी पे चली जाती थकान सारी,
और फिर निंदिया आती मुझको घनघोरी...
पर
जब डाँट की मुक्की 👊😡मारे तेरी लोरी
तो निकल जाती सुसू मोरी
ओ मैया,
करूँ मैं कहाँ सुसू-सुसू?
आ गया तेज मुझे सुसू-सुसू
कहीं भीगो ना दे
तेरा आँचल मेरा सुसू रे!"
छुट्टी मैया-
"ओ रे नटखट शैतान छुट्टी लाल मोरे,
मोरे आँचल को तू बेफिक्री से भिगो ले,
चल अब तू अपनी चोंच बन्द कर ले,
और निंदिया रानी की गोद में अब तू सो ले!
और ड्यूटियों की छुट्टी करके आती हूँ फिर से धोरे तोरे..."
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की👊😇की🙏 #BadhaiHoChuttiKi #लोरी #lori
छुट्टी का बच्चा-
"ओ री छुट्टी मैईया मोरी,
जो प्यार की मुक्की👊😍 मारे तेरी लोरी,
तो छुट्टी पे चली जाती थकान सारी

Drg

चाँद से मेरा नाता कुछ अनोखा सा लगता है, शब्दों में ना हो बयाँ, ऐसा हमदर्द वो मेरा बनता है तारों से लड़कर वो जब मुझसे मिलने आता है #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #latenightquotes #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #drgchaand #ATचाँदसेमेरानाता

read more
चाँद से मेरा नाता कुछ 
अनोखा सा लगता है,
शब्दों में ना हो बयाँ, ऐसा 
हमदर्द वो मेरा बनता है 

तारों से लड़कर वो जब 
मुझसे मिलने आता है 
खबर मेरे महबूब की 
वो चुपके से सुनाता है 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) 
चाँद से मेरा नाता कुछ 
अनोखा सा लगता है,
शब्दों में ना हो बयाँ, ऐसा 
हमदर्द वो मेरा बनता है 

तारों से लड़कर वो जब 
मुझसे मिलने आता है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile