Nojoto: Largest Storytelling Platform

New paper books vs ebooks Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about paper books vs ebooks from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, paper books vs ebooks.

Stories related to paper books vs ebooks

    LatestPopularVideo

Ahel Choudhury

Dear books,

I tried my level best but couldn't replace the charm you possessed.

Yours truely,
E - Books.  #yqbaba #yqdidi #booklover #books #ebooks

Eenfnety Amazing Products By Sunny Kumar

Mani_Pal

जिंदगी तेरे से बेहतर तो स्कूल की किताबें थी,
देर से ही सही पर समझ मे तो 
आती थी। #Life #vs #Schoollife #Books 

#Books

duggu_durgesh

books VS mobiles #poem

read more
पुस्तक
बेशक़ ले ली है तुमने मेरी जगह
मगर कब तक टिक पाओगे
इस नासमझ मानुष को कब तक बहलाओगे
एक रोज वो जान ही जाएगा तेरा छल
आखिर तब तुम अपना पतन ही पाओगे!

अपनी लत में डुबोकर तुम उन्हें ही कमज़ोर बना रहे
हृदय रोग,अवसाद जैसी कई बीमारियों से जूझा रहे
एक दिन वो सब समझ जाएगा
फेक देगा तुम सबको औऱ फिर से नवयुग लाएगा
जीत होगी भव्य हमारी
फिर ये पुस्तक अपनी प्रतिष्ठा पाएगी
हा फिर से कलम हमारी ही जय बोली जाएगी!! books VS mobiles

Megha v ( potent thoughts)

When pen and paper talk,
Paper: Hi, friend what's new today?
Pen: Nothing ..
Paper: Why, what happened?
Pen: People don't use me anymore. I am sad.
Paper: Did people throw you?
Pen: They stopped using me.They are Tech savy, they use smartphones now.
Paper: I know. it's digital India. After all, padhega India toh badhega India.. #convo#pen#vs#paper

शिखा शर्मा

"ले बैठते हैं संग अपने,
"किताब" खाली पन्नों कि।
करते है कोशिश "जज़्बातों" को,
 शब्दों में पिरोने की।"

©शिखा शर्मा #किताब #जज़्बात #Books #Emotions #paper

Sushil Kumar Gochhayat

#Books, #rough paper, #answer sheet

read more
Books are those which have helped me to fill the rough paper of my answer sheet. #books, #rough paper, #answer sheet

Madhyamika

किताबें मुझसे बातें करती है" 

किताबें मेरी सबसे अच्छी मित्र है, क्योंकि ये मुझे मेरे अकेलेपन मे एक अच्छे मित्र की तरह ज्ञान देकर मुझे अच्छा और सही कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। मेरी किताब मुझे 100 मित्रो के बराबर लगती है। मेरे लिए किताबें एक टॉनिक के समान है। 

किताबें मुझसे बातें करती हैं,
मेरे भूतकाल की, मेरे वर्तमान की और भविष्य की। 

दुनिया की, इंसानों की,और करती है बातें मेरे दिल की, 
आज की, कल की, मेरे हर एक-एक पल की। 

जैसे कि शरीर को बलिष्ठ बनाने के लिए मैं शारिरिक व्यायाम करती हूँ, ऐसे ही मस्तिष्क को बलिष्ट बनाने के लिए मैं किताबें पढ़ती हूँ । इस धरती पर किताब के समान सबसे अच्छा और सच्चा कोई मेरा कोई मित्र नहीं है। 

अगर मुझे  व्यक्ति विशेष, देश, संस्कृति, पर्यटन आदि के बारे में कुछ ज्ञान प्राप्त करना होता है, या लम्बी दूरी तय करके कहीं जाना होता है। तो मैं किताब पढ़ कर विश्व मे किसी भी जगह का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लेती हूँ। 

पुस्तक मेरे लिए  उस ज्ञान के भंडार के समान है, जिसके आगे विश्व के समस्त खजानो के भंडार छोटे है। क्योंकि संचित किये हुए खजाने जैसे कि स्वर्ण भंडार, पैसों का भंडार आदि चले जाने के बाद मिलना बहुत ही मुश्किल होते है। 

परंतु किताबों से प्राप्त किये हुए ज्ञान को ना कोई चुरा सकता है, ना ये ज्ञान कही जा सकता है। जितना मैं किताबों का अध्य्यन करती हूँ उतना ही मेरा ज्ञान का कोष बढ़ता जाता है। किताबें इस धरती पर मेरे  लिए सबसे बड़ा वरदान है। 

किताबों का बहुत बड़ा संसार है,
किताबों में ज्ञान का भंडार है। 

मैं इस संसार में हमेशा जीना चाहूँगी,
क्योंकि किताबें मुझसे कुछ कहना चाहती हैं,
मैं उनके पास वो मेरे साथ रहना चाहती हैं।

©Madhyamika #किताबें #Nojoto #love #life #books 

#paper

Harshita Gupta

मैंने कहा वो अजनबी है ।
दिल ने कहा ये दिल की लगी है ।।
मैंने कहा वो सपना है ।
दिल ने कहा फिर भी अपना है ।।
मैंने कहा वो दो पल की मुलाकात है ।
दिल ने कहा ये सदियों का साथ है ।।
मैंने कहा वो मेरी भूल है ।
दिल ने कहा फिर भी कबूल है ।।
मैंने कहा वो मेरी हार है ।
दिल ने कहा यही तो प्यार है ।। #books #book #read #socialsteeze #reading #reader #page #pages #paper

Quotes of Adi

इस दुनिया से बेरुख हो चुके है हम,
बस किताबों के पन्नो में मिलेंगे हम।

©Quotes of Adi #i #Life #pen #paper #Happiness #experience #Thoughts #Reality 

#Books
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile