Nojoto: Largest Storytelling Platform

New dear teacher poem Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about dear teacher poem from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    LatestPopularVideo

Rîshåbh Maurya

Dear Teacher नमन हमारा स्वीकार करो, हम पर ये उपकार करो।
कुछ शब्द लिखे हैं मैंने, उन शब्दों को स्वीकार करो

१.इतिहास भी साथ है, यह सत्यता की बात है।
गुरु हमारा सखा, वही हमारा भाग्य है।
हे बंदनी हवाएं सुन, आज तो यह बात है।
गुरु ही मेरा रास्ता, गुरु ही मेरा पात्र है।

२. सतगुरु की प्राप्ति, यह हमारा सौभाग्य है।
चारों वेद साथ है, यह आज की ही बातें।
हम शिष्य आपके, आप हमारे साथ हैं। ब्रह
ब्रह्म ज्ञान के देव, आपको भी प्रणाम है।

३. ज्ञान का अभाव है, गुरु हमारा शाखा बंधु मित्र के समान है।
अपने आप की पहचान कराना, एक सच्चे गुरु का काम है।
आदर्शवाद राम बन्ना, यह हमारा काम है।
हमें इन जैसे गुरुओं को, कोटि कोटि प्रणाम है

1 page 
please see second page
thanks 😇
_Rishabh maurya #dear #teacher #motivation #respect #poem

writer##Zeba Noor

dear teacher

read more
डिअर टीचर, रखती हूं मैं सदा आपका अभिमान 
नहीं छुकने दूंगी आपका कभी सर।।
सागर से भी आगे निकल जाऊंगी 
मगर अपने आप से हार जाऊंगी 
एक सपना सच कर दिखाना हैं 
अपने आपको दूसरों से अलग बनाना हैं dear teacher

PUSHKAR PRAJAPATI

MY DEAR TEACHER KHAN SIR #जानकारी

read more

Navinya Chimurkar

Teacher #poem #navinya

read more
शुण्य से उठाकर मुझको रख दिया कैलाश पे ।
ग्यान बनके बह रहा तू, रक्त के प्रवाह मे ।
ब्रम्ह सा तू ग्यानी और द्रोण सा महान है, 
अज्ञान के विकार का बस तू ही एक उपाय है ।।

है आवाज तू अजान का, तू काफिरो का यार है ।
मै रात से भी लड पडू अगर तू मेरी मशाल है ।
ये लफ्ज तेरे यू नही,  ये तशरीह-ए-इन्सान है ।
जीने का मर्म हो लिखा, तू वो आतिशी किताब है ।।

है इल्म तेरा अफाक सा, फिर भी तू तलबगार है ।
है व्योम सा विशाल फिर भी तू मुख्तसार है
देखे है मैने लाखो लोग पर, एक तू ही मेरी सच्चाई
 और बाकि दुनिया इत्तफाक है  ।।

-Navinya  #Teacher #Poem #Navinya

The Classic Cafee

dear 2020....you are teacher. #bye2020 #अनुभव #Dear2020

read more
तुमने बहुत कुछ सिखाया 
आंखों पर बंधी पट्टी हटाए हो तुम 2020.
एक अच्छे शिक्षक बने तुम मेरे ।
आईना दिखाया तुमने 
लोग भले तुम्हे कोसे ,लेकिन मुझे मेरे जीवन के सबसे बड़े शिक्षक के रुप में मिले
अनजान था लोगो से , जो आस पास थे मेरे ,लगता था मेरे अपने हैं लेकिन फिर तुम आये,उनके हाथों में ख़ंजर था वो दिखाया ।
वो मोहब्बत जिसे दिलो जान से प्यार करता था , तुमने बताया कि जिसे आफ़ताब कह रहे हो अपनी किताबों में वो वो तपती धूप है तुम्हारे जीवन मे ।
हाँ एक रास्ता बताया
मेरे मंजिल का
अच्छे लोगो का साथ दिया 
बुरा वक्त दिया तुमने तो उनसे निपटने का उपाय भी,जीवन के हर परिस्थितियों में खुद का नियंत्रण न खोने का गुण सिखाया तुमने 
dear 2020.
लोगो को उनसे परिवार के बीच रहने का मौका दिया 
एक बेटे को अपनी माँ की गोद मे सोने का मौका दिया
एक बाप को अपने बेटे को गोद लेने का मौका दिया 
मौका दिया उन सभी को खेत खलिहान देखने का जो दो जून की रोटी के लिए शहर नगर मारे फिर रहे थे ।
एक अवसर थे तुम,मनहूसियत नही #dear2020

©The Classic Cafee dear 2020....you are teacher.

#bye2020

Bobby Kumar

My dear teacher,, Happy Teacher's Day.

read more
Arise!Awake! and stop not until the goal is reached.
I have learnt by your help. My dear teacher,, Happy Teacher's Day.

Rîshåbh Maurya

मुझे अपने टीचर से कहना है कि  page२


४. ब्रह्म का स्वरूप हो, इतिहास के आप मान हो।
राम के विश्वामित्र, एकलव्य के द्रोणाचार्य हो।
इतिहास ब्यास साथ है, ऋषभ का आपको प्रणाम है।

५. अब घड़ी वो आई है, गुरु से जो सीख पाई है।
लिखे हुए कुछ शब्द से, एक कविता बनाई है।
मुझे माफ करिएगा, जो गलतियां यहां दोहराई है।

thanks
see my 1page
follow me for more pomes
_Rishabh Maurya #dear #teacher #motivation #part 2 #inspiration #रिस्पेक्ट

Anjali Sharma

my dear teacher, miss u sir #inspirational #कविता

read more

simran Swarna

Teacher #poem #Teachersday

read more
घर की दहलीज लांघ कर आते हैं जब बाहर हम
एक राह नई सी होती है
होती है कुछ उम्मीदें भी
मिलता है जब एक शिक्षक
मुश्किल होती है पार सभी
है धन्यवाद उन आदर्शों को
जो प्रतिपल रहते साथ है
घड़ियां हो चाहे खुशियों की
लगती हो मंज़िल असंभव जब भी
बस देखती हूं आप सब को
मिलती है प्रेरणा रोज़ नई
खिड़की से दिखता था जो जहां
पहचान कराई आपने ही
ना होते जो आप सब साथ
मंज़िल रहती दूर कहीं

इक ही है मेरी चाह यही अभिलाषा है
उस राह चलूं
विद्यार्थी की जो परिभाषा है..

©simran Swarna #Teacher  #poem #Nojoto 

#Teachersday

KUNAL GIR

एक कठोर सा पत्थर था मै, 
सूखी झील से बदतर था मै।
गुरु ने शील से मूरत बना दिया,
काली परछाई से सूरत बना दिया।

©KUNAL GIR Poetry on Teacher
#teacher #गुरु #Poetry #Poem 

#Worldteachersday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile