Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दोने पत्तल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दोने पत्तल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दोने पत्तल.

    LatestPopularVideo

Abhi Abhi Abhishek

पत्तल का खाना

read more

Ravi Ranjan Kumar Kausik

जूठी पत्तल Ranjit Kumar Suhana parvin वंदना .... sonahhh Jonee Saini #शायरी

read more

राजू वर्मा

न जाने क्या जमाना है जो दिल में भेद करता है कि पीछे वार करता है और आगे खेद करता है जरूरत क्या है दुश्मन की कि ऐसे दोस्त के रहते- वो जिस पत्

read more
किसे अच्छा कहूँ और किसे कहूँ बुरा
यहाँ तो झूठ भी इमानदारी से बोलता है

सोचिये झूठ को झूठ तो साबित करते कैसे
यहाँ तो सच भी बेईमानी से बोलता है

बेनकाब करें कैसे मुखौटों मे छुपे चेहरों को
यहाँ तो मुखौटा भी चेहरा सा बोलता है

देख कर बेगुनाह नज़ारों को बस इतना खयाल आता है कि ...

किस नज़र को बेगुनाह काहू यहाँ तो गुनाह भी बेगुनाह नज़र आता है। न जाने क्या जमाना है  जो दिल में भेद करता है
कि पीछे वार करता है और आगे खेद करता है
जरूरत क्या है दुश्मन की कि ऐसे दोस्त के रहते-
वो जिस पत्

Aditya Meena

क्रोध के विषय मे है एक बार जरूर पढ़ें।।।। *😡क्रोध😡* एक राजा घने जंगल में भटक गया, राजा गर्मी और प्यास से व्याकुल हो गया। इधर उधर #YourQuoteAndMine

read more
क्रोध में हम कभी कभी 
हमसे सबसे प्यारा रिश्ता 
छूट जाता है।

फिर हमें खुद को अपने ही
क्रोध पर क्रोध आता है क्रोध के विषय मे है एक बार जरूर पढ़ें।।।।

*😡क्रोध😡* 
  एक राजा घने जंगल में भटक गया, राजा गर्मी और प्यास से व्याकुल हो गया।
         इधर उधर

Er.Shivampandit

#पंगत_का_भोजन 🍝 शादी विवाह के (buffet) खाने में वो आनंद नहीं...जो उनदिनों पंगत में आता था जैसे...... फटाफट पहले जगह लेना.. बिना फटे पत्तल #thought #प्रेम #poem #nojotohindi #गाँव #nojotoapp

read more
पंगत का भोजन #पंगत_का_भोजन 🍝

शादी विवाह के (buffet) खाने में वो आनंद नहीं...जो उनदिनों पंगत में आता था जैसे......

फटाफट पहले जगह लेना..
बिना फटे पत्तल

REETA LAKRA

जोहार 🙏 पाठको। झारखंड राज्य के 'राज्य पुष्प' अर्थात (स्टेट फ्लावर) पलाश पर मैंने कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है, उम्मीद है आपको पसंद आएंगी। पल #stateflower

read more
किंशुक  
दीपक के लौ की तरह वो टेसू, 
लाल घेरे नारंगी केंद्र वाला फूल छूल 
झारखंड का खास है राज्य पुष्प पलाश । 
दावानल की तरह दमकता, फैले अंगारे की नाईं लहकता 
पत्ते रहित पेड़ों पर देखो झकमक झकमक 
ऊपर से नीचे तक, छोर से तने तक - सजा पुष्पों से 
भूरे तने पर लाल नारंगी छापेवाली चद्दर ओढ़ी  
परसा के पत्तों से पत्तल बनाओ, खाओ भोजन हर बार नया बर्तन 
फूलों से रँग बना रंग लो चीर और बदन, 
जड़ और तने से बना लो बेहतरीन पेंटिंग ब्रश, चूना लगा लो रंगाई पुताई कर रंगीन बना लो सदन। 
ऐसा गुणी है पलाश झारखंड का राज्य सुमन। 
१५८/३६५@२०२१  जोहार 🙏 पाठको। झारखंड राज्य के 'राज्य पुष्प' अर्थात (स्टेट फ्लावर) पलाश पर मैंने कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है, उम्मीद है आपको पसंद आएंगी। पल

Rakesh frnds4ever

*भारत में #गाँव है, #गली है, चौबारा है.* #इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है. *भारत में घर है, #चबूतरा है, दालान है.* इंडिया में फ #India #गाय #समाज #पिज्जा #जामुन #फ्लैट #पोलिथीन

read more
*भारत में गाँव है, गली है, चौबारा है.* 
इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.

*भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.* 
इंडिया में फ्लैट और मकान है.

*भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.*
इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.

*भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.*
इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.

*भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.*
इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बॉटल है.

*भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.*
इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.

*भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.*
इंडिया में खतरनाक व्हिस्की, कोक, पेप्सी है.

*भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.*
इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.

*भारत में कथड़ी है, खटिया है, खर्राटे हैं.*
इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.

*भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.*
इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.

*भारत में गीत-संगीत व शास्त्रीय आलाप है.*
इंडिया में डान्स है, कानफाडू पॉप है.

*भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.*
इंडिया में सब के सब कजन है.

*भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.*
इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.

*भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.*
इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.

*भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.*
इंडिया में एक अंग्रेजी ही बड़बोली है.

*भारत सीधा है, सहज है, सरल है.*
इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.

*भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.*
इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.

क्योंकि … 
*भारत को देवों ने, वीरों ने रचाया है.*
इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है.
*इसलिए इंडिया नहीं भारत बोलो*
      जय   भारत

©Rakesh frnds4ever *भारत में #गाँव है, 
#गली है, चौबारा है.* 
#इंडिया में सिटी है, 
मॉल है, पंचतारा है.

*भारत में घर है, #चबूतरा है, दालान है.* 
इंडिया में #फ

Divyanshu Pathak

शबरी भक्त थी बहुत सरल सी, बारह बरस तक तकती थी, कि आज प्रभु तो आयेंगे। रोज़ आंगन को सुन्दर करती, हरी पत्तियों के दोने में, ताज़े फल सजाती थी, #YourQuoteAndMine #पंछी #पाठक #हरे

read more
भक्ति में शबरी हो जाना वात्सल्य में सूर
प्रेम बाबरी मीरा बनकर सबकुछ जाना भूल
राधा का अनुराग अनूठा विरह सहित अनुकूल
मन मंदिर तन तीर्थ बनाकर जाना ईश्वर मूल ! शबरी भक्त थी बहुत सरल सी,
बारह बरस तक तकती थी,
कि आज प्रभु तो आयेंगे।

रोज़ आंगन को सुन्दर करती,
हरी पत्तियों के दोने में,
ताज़े फल सजाती थी,

Nir@j

#yqdidi #yqbaba #yqlove #gaav #गाँव #गाँव_की_यादें #छूटता_हुआ_बचपन #nirajnandini गाँव की याद कुछ यूँ आ रही है। हर चीज़ ही अब दूर जा रही है।।

read more
गाँव की याद कुछ यूँ आ रही है।
हर चीज़ ही अब दूर जा रही है।।

दादा-दादी से कहानी सुनते रहना।
हमेशा ही उनकी देखभाल करना।।

खेतों में गेहूँ के फ़सल कट रहे होंगे।
कहीं पटवन हेतू रहट चल रहे होंगे।।

महुआ का वो पेड़, लटकते हुए आम।
सुबह में डाल-पात, गुलिडण्डा शाम।।

चरती हुईं गायें, वो विचरते हुए भैड़।
झड़ते हुए पत्ते, रंग बदलते हुए पेड़।।

दोस्तों के साथ खेलना, छत पर सोना।
आँधी आ जाने पर बिस्तर नीचे ढोना।।

चने के खेत से, जाकर चना उखाड़ना।
खेलने जाने के लिए दोस्त को पुकारना।।

कुल्फ़ी वाले का आना, बर्फ़ देकर जाना।
बर्फ़ ख़त्म हो जाने पर भी डंटी चबाना।।

गाँव घर की शादी, वो पत्तल पर खाना।
दोस्तों के साथ मिलकर मौज उड़ाना।।

गाँव घर में ढेर सारे, मेहमानों का आना
अजनबी रिस्तेदारो को परिचित कराना।। #yqdidi #yqbaba #yqlove #gaav #गाँव #गाँव_की_यादें
#छूटता_हुआ_बचपन #nirajnandini

गाँव की याद कुछ यूँ आ रही है।
हर चीज़ ही अब दूर जा रही है।।

shaimee oza lafz

rommentic sayari ए बाबु तुम आवो न मेरे करीब मुझे तुमे जी भरके देखना है..... बाबु तुम थोडा सा हँस भी दोना मुझे तुमारे साथ खेलना है मुझे तुम्

read more
ए बाबु तुम आवो न मेरे करीब मुझे तुमे जी भरके देखना है.....

बाबु तुम थोडा सा हँस भी दोना मुझे तुमारे साथ खेलना है मुझे तुम्हारे मैं मुझे छोडा बच्चा नजर आता है.....

तुम बोलो ना मुझे सिर्फ तुमको सुनना है, तुम बोलते हो तो उसमे मुझे बच्चें जेसी मासुमियत दिखाई पडती है .... 

ए बाबु तुम बेठो न मेरे पास मुझे सौना है तुम्हारी गोदी मैं क्योकि मुझे तुम्हारे हाथ जब सहलता है तो निंद फटाक से आ जाती है......

मुझे प्यार का जाम पिलाओ ने तुम्हारे ए होठ तरस रहे है,हमारी प्यार की प्यास बुझा दो न मुझे प्यार या जाम पीना है......

हम आए है तुम्हारी शरण मैं हमको निराश न करो न एसा तो भगवान भी नहीं तरसाता तुम छोड दो न ए बच्चों जैसी जीद हम कब से तुम्हारे लिए तरस रहे है.... ...

हम ने बाबु प्यार तो किया है, अभी तो ए पल जीले जरा बाद का हम दोने मिलकर निपटा लेगें 
बाबु हमको अपने जीवन का हिस्सा बनावो न ,हमको  अपने पीछे तुम्हारा नाम लगा ने दोन 
हमारे संग प्यार की गठ मजबूत बंधो न कोई छोड न दे,हम कबसे तुमसे इश्क लडाने के लिए उतावले हो रहे है........

हमको अपनी आगोस मैं समाओ न कब से ए दिल तुम्हारे करीब आना चाहता है,होठ भी तरस रहे है तुम्हारे होठ को मिलने के लिए थोडा करीब आओ न बाबु  तुमे जरा हम जी तो ले 
इस  पल .......... 

शैमी ओझा.....








 #NojotoQuote rommentic sayari
ए बाबु तुम आवो न मेरे करीब मुझे तुमे जी भरके देखना है.....

बाबु तुम थोडा सा हँस भी दोना मुझे तुमारे साथ खेलना है मुझे तुम्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile