Nojoto: Largest Storytelling Platform

New काला बाजार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about काला बाजार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, काला बाजार.

    LatestPopularVideo

As Rja

काला बाजार #CannotTolerate #Knowledge

read more
हम अपने देश में काला बाजार का धंधा नही होने देंगे

©As Rja काला बाजार 

#CannotTolerate

suri jodhpuri

दुनिया काला बाजार हैं!🤒 सूरी✍️ #विचार

read more
अब तो काला बाजारी में बेरोजगार भी फंसाये जा रहें हैं,
और गरीबों को मिलने वाले पैसों से अपने ही खाते भराये जा रहें हैं!

किसे दोष दें, ईमानदार लोग ही भ्रष्टाचार के बीज बोये जा रहें हैं,
अब तो इस संसार में अहंकारी ही शिष्टाचार के पाठ पढ़ाये जा रहे हैं!

कौन इन्हें ललकार के दुश्मनी मोल लेने जा रहें हैं,
अब तो आदमी ही आदमी को ख़त्म किए जा रहे हैं!

अब व्यवहार की बात ना ही करो, इंसान ही इसे बेचे जा रहे हैं!
और कैसा वक्त आ गया हैं, अपने ही अपनो से लड़ के जिये जा रहें हैं!

सूरी✍️ दुनिया काला बाजार हैं!🤒
सूरी✍️

Vrishali G

रिमझिम के तराने लेके.. फिल्म काला बाजार लता रफी जी #शायरी

read more

Vrishali G

अपनी तो हर आह इक तुफान है.. फिल्म काला बाजार गीत शैलेंद्र संगीत सचिन देव बर्मन रफिजी #शायरी

read more

LOL

Song of the Night: खोया खोया चाँद खुला आसमां ( मो.रफी/ काला बाजार) #खटमल #kaushalalmora life #रोजकाडोजwithkaushalalmora #ज़िन्दगी yqd #yqdidi #विहग #365days365quotes

read more
कभी दूधिया कभी श्यामल सी
कभी काँटों भरी कभी मलमल सी
ज़िन्दगी सदा ही है हसीं
फिर नभ चूमे चाहे विहग सी
या काट ले चाहे खटमल सी..
©KaushalAlmora Song of the Night: खोया खोया चाँद खुला आसमां ( मो.रफी/ काला बाजार)

#खटमल 
#kaushalalmora 
#life 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#ज़िन्दगी 
#yqd

Maneesh Ji

Read In Caption ......................................................................... ................................................. #poem

read more
Read in Caption

©Mr. MANEESH Read In Caption
.........................................................................

.................................................

Alok kushwaha (the_lost_poet)

"कोराना : एक महामारी "(part 2) . मेरा देश किस कदर बदलता जा रहा है यूं जंग तो छिड़ी कोराना से है, पर शायद भुखमरी से जलता जा रहा है। पलायन कर #Life_experience #coronavirus

read more
कस्बों शहरों में छाई काला बाजारी है,
हर तरफ बस महंगाई की मारामारी है।
सड़कों पर हर तरफ सिर्फ सैन्य अधिकारी है।
हाय! कोराना ये कैसी महामारी है।
कितने बुरे दौर से मेरा देश गुजरता जा रहा है।
हाय! मेरा देश किस कदर बदलता जा रहा है।।

- आलोक कुशवाहा


** FULL PIECE IN THE CAPTION ** "कोराना : एक महामारी "(part 2)
.
मेरा देश किस कदर बदलता जा रहा है
यूं जंग तो छिड़ी कोराना से है,
पर शायद भुखमरी से जलता जा रहा है।
पलायन कर

KHINYA RAM GORA

अंदाज कुछ अलग ही हैं मेरे # सोचने 🤔 का, सब को # मंजिल का शौक है और मुझे रास्ते का....😎 खींयाराम गोरा!!

read more
#अंदाज कुछ अलग ही हैं
मेरे # सोचने 🤔 का,
सब को # मंजिल का शौक है
और मुझे #रास्ते का....😎


 खींयाराम गोरा!!
    
ये राजस्थान के ग्राम थावरिया जिला बीकानेर का निवासी हैं। पिता धन्नाराम जी गोरा,माता मघी देवी।।
इन्होंने 12 पास 2019 में को 
ये अभी AGRI. SUPERVISOR की तैयारी कर रहे है।

कन्या भ्रूण हत्या

भूमिका 
          विवाह के अवसर पर कन्या पक्ष वर पक्ष को उपहार के रूप में जो भेंट दी जाती है। उसे " दहेज " कहते है। यह प्रथा अत्यंत प्राचीनकाल से चली आ रही है। आज यह बुराई का रूप धारण कर चुकी है। परंतु मूल रूप से यह बुराई नही है।

बुराई
       आखिर दहेज को हम बुरा कैसे कह सकते है
विवाह के समय प्रेम का उपहार देना बुरा कैसे हैं क्या एक पिता अपनी कन्या की खाली हाथ विदा कर दे ? 
अपनी प्यारी बिटिया के लिए धन,सामान, वस्त्र आदि देना प्रेम का प्रतीक है। परंतु यह भेंट प्रेमवंश दी जानी चाहिए, धाक जमाने के लिय नहीं। दुसरी बात दहेज अपनी सक्ति के अनुसार दी जानी चाहिए, मजबूरी से नहीं। तीसरी बात दहेज दिया जाना ठीक हैं मांगा जाना ठीक नही ।
दहेज को बुराई वहा कहा जाता है जहां मांग होती है दहेज प्रेम का उपहार है। जबरदस्ती खींच ली जाने वाली संपति नही। दुर्भाग्य से आजकल दहेज की जबरदस्ती मांग की जाती है। दुल्हो के भाव लगते है    बुराई की हद यहां तक बढ़ गई है। की जितना शिक्षित दुल्हा हो, समझदार हो उसका भाव उतना ही अधिक है।
आज डॉक्टर, इंजिनियर, आई. ए. एस, आई. पी. एस इन सभी का भाव सिर चढकर बोलता है

ऐसे में  कन्या के पिता क्या करें वह दहेज की मंडी में से योग्यतम वर खरीदने के लिए इतना सारा धन कहां से आए वैसे यहीं से शुरू होती है।

दुष्परिणाम
              दहेज प्रथा के दुष्परिणाम अनेक है या तो कन्या को लाखो का दहेज देने के लिए घुस, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, काला–बाजारी आदि का सहारा लेना पड़ता है नहीं तो खुद की बेटियां है अयोग्य वरो के मत्थे मढ दी जाती है।
आज हम हर रोज समाचार पत्रों में पढ़ते हैं की दहेज के लिए युवती के रेल के नीचे कट कर मरी, किसी बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जला कर मार डाला, किसी बहन बेटी ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली । ये सभी घिनौने परिणाम दहेज रूपी दैत्य के ही  है।


रोकने के उपाय
                     हालांकि देश की बुराई को रोकने के लिए समाज के अनेक संस्था बनी है युवकों का प्रतिज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाए गए है।
 परंतु समस्या ज्यों का त्यों है, इसके कोई सुधार नहीं हुआ है, सरकार के दहेज के दोषी को कड़ा दंड देने का विधान रखा है। परंतु आवश्यकता है जन– जागृतिकी 
जब तक युवा देश का बहिष्कार नहीं करेंगे, और युवतियां दहेज–लोभी युवकों का तिरस्कार नहीं करेगी तब तक यह कोढ चलता रहेगा। हमारे साहित्यकारों और कलाकारों को चाहिए कि वे युवकों को हदय मे दहेज के प्रति तिरस्कार जगाए। प्रेम विवाह को प्रोत्साहन देने से भी यह समस्या दूर हो सकती है सरकार को चाहिए कि दूसरे जातियों में शादी संबंधी बने। ताकि दहेज प्रथा को जड़ से उखाड़ फेंक सके

©KHINYARAM ( LADLA) GORA #अंदाज कुछ अलग ही हैं
मेरे # सोचने 🤔 का,
सब को # मंजिल का शौक है
और मुझे #रास्ते का....😎


 खींयाराम गोरा!!

Rajesh Khanna

काला काला #Ray

read more
रात को सोते समय चांद को देखो
उसमें भी कुछ काला काला नज़र आयेगा

©Rajesh Khanna काला काला
#Ray

VIKAS" VKB #DEARJINDAGI

#@काला

read more
hello
hello
hello
hello #@काला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile